Breaking News

मोहनलालगंज:आगंनबाड़ी केन्द्र के नवनिर्मित भवन का BDO ने बच्ची से कराया उद्घाटन,क्लिक करें और भी खबरें

लखनऊ।निगोहां के उदयपुर गांव में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का उद्घाटन शनिवार को बीडीओ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने बीईओ सुशील कुमार की मौजूदगी में केन्द्र में पढने वाली एक बच्ची से फीता काटकर कराया।जिसके‌ बाद बीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया जहां बच्चों की पढ़ाई संबंधित मिली खामियों को लेकर पढाई दुरुस्त करने का दिशा निर्देश दिया साथ ही बच्चों से सवाल जवाब भी किये जहां बच्चों द्वारा सही सही उत्तर देने पर संतुष्ट दिखे और बच्चों के लिए तालियां भी बजवाई।इसके साथ ही शौचालय दुरुस्त कराने के साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान देंने के लिए निर्देश दिए, साथ ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर उसकी समस्याएं सुनी जिसमे शौचालय, राशन कार्ड, मनरेगा, व आवास और कालोनी समेत अन्य समस्याओं को लेकर ग्रामीणो से बात कर उनकी सअमस्यओं का जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।इसके अलावां केंद्र के पास स्तिथ पोषण वाटिका को तैयार करने के लिए दिशा निर्देश दिए उदयपुर गांव के इस आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकत्री रेखा वर्मा ने बातया की उनके केंद्र में गर्ववती 11, धात्री 8 व 7 माह से 3 वर्ष के बच्चे 50 है।

शातिर चोर माल समेत गिरफ्तार,भेजा जेल

निगोहां थाना क्षेत्र के शेरपुर लवल गांव में स्थित एक निजी इंटर कालेज में हुई चोरी का खुलासा करते हुए निगोहां पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए चोर के पास से चोरी का विधुत तार बरामद कर उसे जेल भेज दिया। निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि निगोहां के शेरपुर लवल गांव में स्थित जगन्नाथ राम उदित गर्ल्स इण्टर कालेज के संस्थापक राम उदित शुक्ला ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया की 21जुलाई को बैखोफ चोरो ने कालेज के बरामदे व कमरो में हुयी इलेक्ट्रिक वायरिंग तोड़कर उसमें लगे तार व एलईडी बल्ब व होल्डर चुराकर भाग निकले थे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी कि शनिवार को एक मुखबिर की सूचना पर निगोहां पुलिस ने एक युवक को निगोहां महुआ के बाग के पास से बोरी में भरे चोरी के वायर व केबिल के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम सुरेंद्र रावत व पता निगोहां गांव बताया। जिसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *