Breaking News

मोहनलालगंज: मैनेजर पकंज के साथ हुयी लूट का खुलासा,चार बदमाश गिरफ्तार

-घटना में प्रयुक्त सफारी कार समेत चार बदमाश गिरफ्तार

लखनऊ।राजधानी की मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में पांच दिन पहले हाइवे पर शराब कारोबारी के मैनेजर के साथ हुयी लूट की घटना का सोमवार को पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीमो ने खुलासा करते हुये चार शातिर बदमाशो को घटना में प्रयुक्त सफारी कार समेत गिरफ्तार किया।पुलिस ने बदमाशो के 167940रूपये व एक मारूति वैन,एक बाइक व चार मोबाइल फोन बरामद किये।पुलिस चारो बदमाशो को न्यायालय में पेश किया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।
डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह ने एसीपी रजनीश शर्मा की मौजूदगी में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया लखनऊ के भिठौली निवासी शराब कारोबारी गौरव जायसवाल का मैनेजर पकंज कुमार जायसवाल 30जुलाई की रात सात बजे के करीब सिसेंडी व भागूखेड़ा में स्थित अग्रेंजी शराब व बियर की दुकानो से कलेक्शन का ढाई लाख रूपये बैग में लेकर बाइक से वापस लखनऊ जा रहे थे,जैसे ही वो मोहनलालगंज के गोपालखेड़ा पुल के पास हाइवे पर सुनसान स्थान पर पहुंचे ही थे कि सफारी कार से पीछे से आये बदमाश बाइक में टक्कर मारने के बाद ढाई लाख रूपयो से भरा बैंग व मोबाइल छीनकर भाग निकले थे।पीड़ित मैनेजर की सूचना पर अज्ञात बदमाशो पर लूट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश के लिये इंस्पेक्टर आलोक राव के नेतृत्व मे सर्विलांस व पुलिस की कई टीमो को घटना के खुलासे के लिये लगाया गया था। टीमो ने सीसीटीवी कैमरो,मैनुअल व टेक्निकल साक्ष्यो के जरिये बदमाशो की पहचान कर घेराबंदी कर किसानपथ अंडर पास के पास से मारूति वैन से घूम रहे चारो बदमाशो को धरदबोचा।पुछताछ में बदमाशो ने अपने नाम विमल,मोनू,विशाल उर्फ रौनी,सुदेश निवासीगण कुरौली थाना बंथरा बताय।कड़ाई से पुछताछ करने पर गैंग के सरगना विमल ने बताया करीब बीस दिन तक भागूखेड़ा में स्थित बियर की दुका‌न पर रैकी के बाद गांव के ही रहने वाले तीनो साथियो संग लूट की घटना को अजांम दिया था।पुलिस ने बदमाशो की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सफारी कार,एक मारूति वैन व बाइक समेत 167940रूपये व चार मोबाइल फोन बरामद किये।डीसीपी तेज स्वरूप सिंह ने लूट की घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस व सर्विलांस टीम को 25हजार रूपये का नगद ईनाम व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की।डीसीपी ने पुलिस को चारो बदमाशो के विरूद्व गैगेस्टर की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये।

बिना नम्बर प्लेट की सफारी कार का घटना में किया इस्तेमाल…

शातिर दिमाग विमल ने रैकी के बाद मैनेजर से लूट का फुल प्रूफ प्लान बनाया था,उसने घटना में अपने दोस्त मोनू की सफारी कार का इस्तेमाल किया था,घटना से पहले ही सफारी कार से आगे व पीछे की नम्बर प्लेट हटा दी थी,जिससे सीसीटीवी में भी गाड़ी दिखने के बाद पहचान ना हो सके।पुलिस की माने तो भागूखेड़ा बियर ठेके से पैसा लेकर निकले मैनेजर पकंज कुमार का सफारी से विमल अपने साथियो संग पीछा करने लगा था,इस दौरान सफारी मोनू चला रहा था,सिसेंडी में अग्रेंजी शराब की दुकान से भी बिक्री का पैसा लेकर मोहनलालगंज कस्बा होते हुये बाइक से हाइवे पर आकर लखनऊ जाने के दौरान सफारी सवार चारो बदमाशो ने बीसीसी हाइट्स के पास सुनसान स्थान पर मैनेजर की बाइक में टक्कर मार कर पैसे व मोबाइल रखा बैग लूट लिया था।

दो साथियो को मौके पर छोड़कर सफारी से भागा था मोनू…

सूत्रो की माने तो मैनेजर की बाइक में जैसे ही सफारी चला रहे मोनू ने टक्कर मारी वैसे ही दो बदमाश विमल व सुदेश नीचे उतरकर घायल मैनेजर को बाइक समेत उठाकर किनारे करने लगे तभी डरे मोनू व विशाल सफारी समेत मौके से भाग निकले थे,जिसके बाद मैनेजर का रूपयो व मोबाइल रखा बैग उठाकर विमल व सुदेश पैदल ही जगंल के रास्ते भाग निकलें थे ओर किसान पथ पर पहुंचकर मोबाइल फोन से मोनू को फोन कर बुलाकर सफारी में बैठकर भाग निकले थे,पकड़े जाने के डर से पीड़ित मैनेजर का मोबाइल भी रास्ते में फेक दिया था।

लूट की घटना को अजांम देने के बाद उत्तराखंड घूमने गये….

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया मैनेजर के साथ लूट की घटना को अजांम देने के तीसरे दिन चारो बदमाश मारूति वैन कार से उत्तराखंड घूमने चले गये,वहा से लखनऊ वापसी के दौरान पुलिस टीमो ने किसान पथ के पास से वैन सहित चारो बदमाशो को धर दबोचा। गैंग के सरगना विमल के विरूद्व बंथरा थाने में लूट व उसके साथी विशाल के विरूद्व मारपीट व रेप का बंथरा थाने व चोरी का मुकदमा माल थाने व मोनू के विरूद्व मारपीट समेत अन्य धाराओ में बंथरा थाने में मुकदमा दर्ज है

150 सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खगांली….

इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया मैनेजर के साथ हुयी लूट की घटना के खुलासे के लिये दोनो शराब दुकानो समेत घटना वाले रूट व बदमाशो के भगाने वाले रूट पर लगे 150सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चौकी इंचार्ज संजय वर्मा,अनूप कुमार सिंह, अर्जुन सिंह,दारोगा यशवन्त सिंह व साजिद अली,पंकज जायसवाल व सिपाही गीतम सिंह ने पुलिस की अलग अलग टीमो के साथ खगांली जिसके बाद बदमाशो की पहचान कर उत्तराखण्ड से वापस लौटते समय सर्विलांस टीम के प्रभारी अजीत कुमार पांडे व उनकी टीम की मदद से चारो बदमाशो को धर दबोचा गया।

https://aajnational.com

REPORT BY:ANUPAM MISHRA

EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *