Breaking News

सरोजनीनगर:खसरवारा के उपभोक्ताओं ने किया बिजली उपकेंद्र बनी का घेराव,क्लिक करें और भी खबरें

-तीन दिनों से गांव में नहीं आ रही थी बिजली, खराब बिजली व्यवस्था में सुधार न किए जाने से नाराज थे उपभोक्ता, स्थिति को संभालने के लिए मौके पर बुलानी पड़ी पुलिस

लखनऊ। खराब विद्युत व्यवस्था को लेकर नाराज सैकड़ो उपभोक्ताओं ने बनी विद्युत उपकेंद्र का घराव किया। उपभोक्ताओं का आक्रोश बढ़ता देख बिजली कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।पावर हाउस पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही विधुत उपकेंद्र का घेराव करने आए लोग वहां से निकल गए। सोमवार को बंथरा क्षेत्र की ग्राम सभा खसरवारा के तमाम लोग लगभग चार दर्जन मोटर साइकिलों से सवार होकर सुबह लगभग 11 बजे विद्युत उपकेंद्र बनी पर पहुंचे और कर्मचारी अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। उपभोक्ताओं का आरोप था कि पिछले लगभग तीन दिनों से बिजली सप्लाई सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही है जिसकी वजह से इस भीषण गर्मी में काफी परेशानी होती है। लोगों का कहना था कि इस संबंध में अधिकारीयों कर्मचारीयों से संपर्क करने का प्रयास किया जाता है परन्तु कोई मोबाइल फोन नहीं उठाता, यहां तक पावर हाउस का सीयूजी नंबर एक तो जल्दी मिलता ही नहीं है अगर कहीं मिल भी गया तो कोई उठाता नहीं। इन लोगों ने बताया कि बिजली व्यवस्था के हालात बहुत खराब है इससे पूर्व बिजली लगातार आवाजाही और आंख मिचौली का खेल होता रहा है, लेकिन शिकायत आखिर करें तो भी किस करें कोई मोबाइल फोन उठाता नहीं है। उपभोक्ता बताते हैं कि विद्युत उपकेंद्र पर आकर कई बार बिजली समस्या को लेकर अवगत कराया गया फिर भी खराब बिजली के हालातो को सही करने पर ना तो अधिकारियों ने कोई गौर किया गया और नाही क्षेत्रीय कर्मचारीयों द्वारा खराब बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रयास किए गए, जिसकी वजह से बिजली की समस्या आए दिन लोगों के लिए परेशानी बन चुकी है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि महीना पूरा होते हैं बिना बिजली का समुचित उपयोग के ही भारी भरकम बिल विभाग द्वारा थमा दिया जाता है,अगर कहीं बिल जमा करने में देरी हो गई तो उस पर ब्याज लगा दिया जाता है,लेकिन जब हम लोगों को बिजली नहीं मिलती और अधिकारियों से मिलकर भी अपनी परेशानी बयां करते हैं उसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं होती इसके लिए भी शासन को दोषी अधिकारियों और कर्मचारीयों के खिलाफ भी कार्यवाही का प्राविधान तय किया जाना चाहिए।

बंथरा के जुनाबगंज चौराहे पर सड़क में गड्ढे ही गड्ढे, दावों की पोल खोलती छलनी सड़क

राजधानी से सटे हुए बंथरा के जुनाबगंज चौराहे पर लखनऊ कानपुर हाईवे और बनी मोहनलालगंज की सड़क, गड्ढा मुक्त करने के दावों की काफी अरसे से पोल खोल रही है  वैसे तो हाईवे सड़क के हालात बद से बद्तर है, लेकिन इस चौराहे पर इन गड्ढों को देखकर यही लग रहा है कि यह सड़क नहीं छोटे तालाब है। जिन पानी भरा हुआ है इन गड्ढों से कैसे बड़े-बड़े वाहन सामान भरकर निकलते होंगे,इसकी कल्पना की जा सकती है।गड्ढों से छलनी सड़कों से लोगों का पैदल निकालना नामुमकिन लग रहा है।इसके हालत गांव के कच्चे रास्तों से भी खराब है फिर भी शासन प्रशासन के किसी जिम्मेदार को यह सब दिखाई नहीं दे रहा है क्षेत्र के लोग हैरान है।यहां पर हर वक्त ट्रैफिक पुलिस लगी रहती हैं, क्योंकि बड़े वाहनों का डायवर्जन बनी मोहनलालगंज सड़क की तरफ किया जाता है और नो एंट्री में वाहन एंट्री ना कर सके।सड़क कितनी जर्जर हालात में हैं । परंतु सोचने वाली बात यह है कि राजधानी के हाईवे सड़क की इतनी खराब दुर्दशा है अन्य जनपदों में सड़कों के हालात कितने और खराब होंगे अंदाज़ लगाया जा सकता है। बताया जाता है कि चौराहे पर सड़क में उत्पन्न बड़े-बड़े बने गड्ढों में बारिश का पानी भरा हुआ है वाहन चालकों को ईन गड्ढों की गहराई का पता ना चल पाने के कारण माल भरे वाहन इसी में अचानक कूद जाने की वजह से क्षतिग्रस्त हो जाते हैं जिसके चलते मालिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

राष्ट्रीय पंछी मोर को कुत्तों ने हमला कर किया लहूलुहान

राष्ट्रीय पंछी मोर मैदान में नाच रहा था, उसी समय कुछ आवारा कुत्ते वहां पहुंच गए और मोर को बुरी तरीके से अपने हमले से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 नंबर पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग की टीम को बुलाया गया।बंथरा थाना क्षेत्र की ग्राम सभा बनी में सोमवार की शाम लगभग 6:15 बजे गांव के बाहर रेउवा हार के उसर में मोर पूरी तरीके से मोर पंख फैला कर नाच रहा था। इस वक्त वहां पर कुछ आवारा कुत्ते पहुंच गए उस पर हमला कर दिया और मोर चिल्लाने लगा।पास के खतों में काम कर रहे लोग जब तक मोर के पास पहुंचते तब तक वो बुरी तरीके से लहूलुहान हो गया था। पुलिस की सूचना देने के मौके पर वन विभाग का कर्मचारी सुरेश अकेले मोटरसाइकिल से पहुंचे लेकिन वो कोई डॉक्टर या कंपाउंड नहीं था। बनी गांव के नंदू रावत को साथ लेकर घायल मोर को अपने साथ ले गया। बनी गांव के रहने वाले अर्जुन रावत ने बताया कि कई कुत्तों ने बुरी तरीके से मोर को नोच डाला है जिसकी वजह से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसका एक पैर और पंख टूट गये है।

सरोजनीनगर में बुजुर्ग महिला की हत्या,पुलिस को लूटपाट की आशंका

सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने घर के अंदर घुसकर एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई आनन-फानन में मौके पर पुलिस उपायुक्त तेज स्वरूप सिंह पुलिस फोर्स और डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक और क्राइम ब्रांच की टीम के साथ पहुंचे। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र की एलडीए कॉलोनी एमडी 77 सेक्टर एफ में रहने वाली सरला पत्नी स्व अशोक कुमार काका उम्र लगभग 70 वर्ष का शव सोमवार की दोपहर लगभग 2 बजे कमरे के अंदर मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि बुजुर्ग सरला को बदमाशों ने लूटपाट करने के दौरान सिर पर किसी भारी और वजनदार हथियार से प्रहार किया गया जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। अहमदाबाद में रहने वाली बेटी ने अपनी मां सरला को जब फोन कॉल की और मोबाइल फोन रिसीव नहीं हुआ तो उन्होंने एक अपने रिश्तेदार को फोन करके अपने घर भेजा जहां सरला लाश पड़ी हुई थी। रिश्तेदारी ने जब यह दृश्य देखा तो उसके होश उड़ गए इसकी सूचना सरोजनी नगर थाने की पुलिस को दी और जैसे ही इसकी सूचना डीसीपी तेज स्वरूप सिंह को मिली उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृश्य देखने से यही लग रहा है कि बदमाश लूटपाट करने के लिए घर के अंदर दाखिल हुए और बुजुर्ग महिला सरला इस दौरान जाग गई और बदमाशों को देख लिया तथा लूटपाट का विरोध किया होगा जिसकी वजह से बदमाशों ने सरला के ऊपर किसी वजन चीज से हमला करके उनकी हत्या कर दी। फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और वहीं आसपास लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर बदमाशों की पहचान करके उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

फ्री तीर्थयात्रा बस सेवा से अयोध्या पहुंचे लतीफनगर के वृद्धजन

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की अनुपम पहल ‘रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा’ पिछले करीब 2 साल से महिलाओं और बुजुर्गों के तीर्थयात्रा के सपने को पूरा कर रही है। डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा शुरू की गई इस ​विशेष यात्रा का पहली बार संचालन 27 सितंबर 2022 को जैतीखेड़ा से हुआ था। तब से निरंतर जारी नि:शुल्क बस सेवा को अब तक पिपरसंड, वृद्धाश्रम हाइडिल, दरोगा खेड़ा, हसनपुर खेवली, खुर्रमपुर, नानमऊ, खटोला, बेंती, वृद्धाश्रम हाइडिल (नैमिषारण्य के लिए), नटकुर, खांडेदेव, हिंदूखेड़ा, बरकताबाद, गोड़वा, सैदपुरपुरही, सकरा, अर्जुनगंज, ताराशक्ति केंद्र, अंसल एपीआई, आलमबाग, हरदोइया लालनगर, सेक्टर डी -1 आशियाना, महमूदपुर, रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा & युवा सशक्तिकरण केंद्र और लतीफनगर से संचालित किया जा चुका है।नियमित संचालित ‘रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा’ के अंतर्गत सावन माह के तीसरे सोमवार के अवसर पर 26 वीं रामरथ बस सेवा द्वारा लतीफनगर के वृद्धजनों एवं महिलाओं को अयोध्या दर्शन कराया गया। ​यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने की व्यवस्था से लेकर हर आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध भी किया गया। अयोध्या पहुंच श्रद्धालुओं ने रामलला के दिव्य स्वरूप के दर्शन किए। यात्रा के अंत में श्रद्धालुओं को रामचरितमानस की प्रति भेंट की गई। पूरे सफर में विधायक की टीम के वालंटियर्स ने वृद्धजनों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी, उनकी हर सुविधा का ध्यान रखा।

 विभिन्न प्रजातियों के 500 पौधों का हुआ रोपण

सोमवार को 91 वीं वाहिनी द्रुत कार्य बल पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जिसके क्रम में 91वीं वाहिनी द्रुत कार्य बल द्वारा गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वृक्षारोपण अभियान वर्ष-2024 के दौरान प्रस्तावित लक्ष्य को पूर्ण करने के संबंध में सोमवार को वृक्षारोपण अभियान, पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जन अभियान के अंतर्गत केन्द्र, राज्य और आम जनमानस के मध्य सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सीबीगुप्ता (बीएसएस) महाविद्यालय चंद्रावल बिजनौर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह और सरोजनी नगर एसडीएम फाल्गुनी सिंह के साथ मिलकर पौधों का रोपण किया। अभियान का उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ, हरित और मानव जीवन के अनुकूल बनाने के लिए पौध रोपण के साथ समुदाय को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है।कार्यक्रम 91वीं वाहिनी द्रुत कार्य बल के कमाण्डेन्ट जीतेन्द्र कुमार ओझा के दिशा-निर्देशों में व कार्यक्रम अधिकारी मयंक तिवारी, द्वितीय कमान अधिकारी के समन्वय में आयोजित किया गया।

https://aajnational.com

 

REPORT BY:A.K.SINGH

EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *