- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।राजधानी के अलीगंज के पुराना हनुमान मंदिर चुंगी बाजार में लोहे व लकड़ी की छह गुमटियों में मंगलवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से दमकल की कई गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में करीब छह लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। अलीगंज में डंडहिया बाजार के पड़ोस पुराने हनुमान मंदिर के पास चुंगी बाजार है। यहां सुबह सड़क के किनारे रखी लोहे व लकड़ी की दुकानों में आग लग गई। कुछ लोगों का दावा है कि कूड़े के ढेर में आग लगी थी, उसी से आग दुकानों तक पहुंच गई। आग की लपटें देखकर एक दुकानदार ने पुलिस व दमकल टीम को सूचना दी। साथ ही दुकान स्वामियों को बताया गया। पुलिस व दमकल टीमें मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गईं। दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल टीमें आग बुझा पाईं। दुकानदारों का कहना है कि आग बुझाने की लिए छह गाड़ियां लगी थीं। करीब साढे़ दस बजे आग बुझाई जा सकी। आग लगने से क्षेत्र के मेहंदी टोला निवासी अब्दुल गफ्फार की सिलाई मशीनें, सिलाई के लिए आए कपड़े सहित करीब 60 हजार का नुकसान हो गया। यहीं के अब्दुल जब्बार की क्राकरी, सेंवई की दुकान थी। इनका दावा है कि आग लगने से ढाई लाख रुपये का नुकसान हो गया है। इसके अलावा मोहम्मद रईस की रेडीमेड, चश्मे व बेल्ट की दुकान भी जलकर राख हो गई। इनका लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हर्ष की राज पान भंडार के नाम से दुकान है। इनकी दुकान भी जलकर राख हो गई। इसमें 25 हजार का सामान जलकर नष्ट हो गया। रवि कुमार की चाय की दुकान में एक लाख व दिलीप गुप्ता की पान दुकान जलने से 10 हजार रुपये का नुकसान हो गया। एफएसओ इंदिरानगर ने बताया कि टीम दो फायर टेंडर के साथ पहुंची थी। आग की तेज लपटें निकलते देख हजरतगंज और गोमतीनगर से और फायर टेंडर की मांग की गई थी, लेकिन दो फायर टेंडर की मदद से आग पर चारों तरफ से पानी डालकर काबू पा लिया गया।
करेंसी एक्सचेंज कम्पनी का मैनेजर 44 लाख लेकर फरार
हजरतगंज कोतवाली में करेंसी एक्सचेंज फर्म के ब्रांच मैनेजर ने फोरेक्स मैनेजर के खिलाफ 44 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित ने फर्म के लॉकर में रखी विदेशी और भारतीय मुद्रा गायब कर दी। जिसके बाद दफ्तर आना बंद कर दिया। गोरखपुर निवासी अमानउल्लाह सिद्दीकी हजरतगंज स्थित अलहिंद टूर एण्ड ट्रेवल में ब्रांच मैनेजर हैं। सितंबर 2024 में अयोध्या खाजुरावर निवासी अर्जुन कुमार वर्मा ने फोरेक्स मैनेजर की पोस्ट पर नौकरी ज्वाइन की थी। आरोपित के पास लॉकर की चाभी रहती थी। जिसमें रखी विदेशी मुद्रा और रुपयों का हिसाब भी अर्जुन ही संभालता था। 14 फरवरी को अर्जुन दफ्तर आया। दोपहर में बिना बताए चला गया। शाम तक उसके वापस नहीं आने पर अमानउल्लाह ने कॉल मिलाई। फोन रिसीव नहीं हुआ। अर्जुन से सम्पर्क नहीं होने पर अमानउल्लाह ने रिपोर्टिंग मैनेजर सुधीर सुकुमार को सूचना दी। फर्म का सेफ्टी लॉकर की चाभी भी आरोपी ले गया था। किसी तरह से दूसरी चाभी मंगाकर लॉकर खोलने पर करीब 44 लाख रुपये गायब होने का पता चला। अमानउल्लाह ने अर्जुन पर संदेह जताते हुए हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
मोबाइल के थोक व्यापारी के घर करीब पचहत्तर लाख की चोरी,चिनहट के कंचनपुर मटियारी स्थित कौस्तुभ एन्क्लेव की घटना
राजधानी के चिनहट के कंचनपुर मटियारी में एक मोबाइल के थोक व्यापारी के घर चोरों ने धावा बोलकर लाखों के जेवर व नकदी चोरी कर ली। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है। पुलिस की चार टीमें चोरों की तलाश में दबिश दे रही हैं। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।
मूल रूप से जौनपुर के मछली शहर सोनहिता के कान्हापुर गांव के रहने वाले रोहित कुमार सिंह चिनहट के कंचनपुर मटियारी स्थित कौस्तुभ एन्क्लेव कालोनी में कई सालों से रह रहे हैं। रोहित ने बताया कि अ-ट्रू-वैल्यू के नाम से उनकी मोबाइल फोन की फर्म है। वह जियो और कई अन्य मोबाइल का थोक का काम करते हैं। यूपी और बिहार तक उनका कारोबार फैला है। रविवार रात अपने परिवार के साथ घर से कुछ दूरी पर साले के निमार्णाधीन मकान में गए थे। वहां से देर रात करीब डेढ़ बजे लौटे। घर के मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा देखकर भौचक्के रह गए। अंदर पहुंचे तो ड्राइंगरूम, बेडरूम का भी ताला टूटा पड़ा था। अलमारी और ब्रीफकेश के लॉक टूटे थे। सारा सामान अस्त व्यस्त था। बेड बॉक्स में रखा सामान भी बाहर पड़ा था। ज्वैलरी के बाक्स खुले पड़े थे। चोर अलमारी में रखी करीब 35 लाख रुपये की नकदी और हीरे, सोने और चांदी के नए पुराने 40 लाख रुपये कीमत के जेवर चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद चिनहट थाना प्रभारी भरत पाठक, एसीपी विभूतिखंड राधा रमण सिंह घटनास्थल का निरीक्षण कर फोरेंसिक टीम को बुलाकर फिंगर प्रिंट के साक्ष्य संकलन किए। थानाप्रभारी भरत पाठक ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित ने 35 लाख की नकदी और 40 लाख के जेवर चोरी होने की बात बताई है। उनसे जब साक्ष्य मांगे गए तो उन्होंने बाद में देने की बात कही। चोरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
निमार्णाधीन मकान में युवक ने लगाई फांसी, मौत
थाना बिजनौर इलाके में एक युवक ने निमार्णाधीन मकान में फांसी लगा ली।जिससे उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
थाना सरोजनी नगर के मकदूम नगर ,बदाली खेड़ा निवासी राकेश मौर्य का बेटा भानु प्रताप मौर्य उम्र करीब 30 वर्ष बिजनौर के मुल्लाही खेड़ा में एक निमार्णाधीन मकान के आंगन के जाल से रस्सी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। निमार्णाधीन मकान के सामने मृतक की मोटर साइकिल सी टी 100 यू पी 32 बी यू 5222 खड़ी थी ।मृतक अपने घर से साढ़े नौ बजे मेदांता हॉस्पिटल जाने के लिए निकला था ।मृतक का निमार्णाधीन मकान में मकान का कार्य लगभग पिछले एक महीने से नहीं चल रहा था ।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिजनौर पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।थाना प्रभारी बिजनौर के मुताबिक मौके पर शांति व्यवस्था की स्थित सामान्य है ।
ई रिक्शा चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर ,विरोध पर डंडे से मारा चोटिल , मुकदमा
सरोजनी नगर इलाके में ई रिक्शा चालक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी ।इस टक्कर में बाइक सवार को काफी चोटे आई है।जब इसका बाइक सवार ने विरोध किया तो चालक ने डंडे से उसकी पिटाई कर दी।इस मामले में बाइक सवार युवक ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
राजधानी लखनऊ के आलमबाग के आजाद नगर निवासी अधिवक्ता मनीष पांडे ने पुलिस को बताया कि 14 मार्च 25 को दोपहर करीब तीन बजे अपने भाई प्रत्यूष पांडे के साथ चुंगी कानपुर रोड से विजय नगर कृष्णा नगर की ओर अपने पिता के पास जा रहा था।तभी इसी दौरान हमने अपनी गाड़ी किनारे लगा कर अपने पिता को फोन कर रहा था ।इसी बीच पीछे से एक ई रिक्शा चालक संख्या यू पी 32 यू एन 4348 ने मेरी बाइक में टक्कर मार दी और गाली गलौज करने लगा।मैने और मेरे भाई ने उसे शांति से बात करने को कहा तो उसने मेरे भाई के गाल पर थप्पड़ मार दिया।इस पर बीच बचाव कर उसे रोका।लेकिन पहले मौजूद उसके दो साथियों ने ई रिक्शा चालक के साथ हो लिए और डंडे से हमला कर दिया ।इस मरबपिट में दोनों हाथों , कान ,बाए पैर ,कंधे पर काफी चोट लग गई है।इसी मार पीट में फोन भी टूट गया है।पीड़ित ने सरोजनी नगर थाने पर तहरीर देकर ई रिक्शा चालक के खिलाफ मार ने पीटने और चोटिल करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
अधिवक्ता से मारपीट पर वकीलों का फूटा गुस्सा, तहसील में धरना प्रदर्शन
सरोजनी नगर तहसील में अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया। वकीलों का आरोप है कि विभूति खंड गोमती नगर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने होली के दिन अधिवक्ता के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की।
अधिवक्ता सौरभ कुमार वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वह होली के दिन अपने साथियों के साथ त्यौहार मना रहे थे। तभी उनके साथी अमित गुप्ता का फोन आया। गुप्ता ने बताया कि वह विभूति खंड थाने में एक मामले की पैरवी के लिए गए हुए थे। जहां उनके साथ बदसलूकी की गई। जैसे ही सौरभ कुमार वर्मा और राहुल पांडे ने यह बात सुनी, तो वे तुरंत थाने पहुंच गए। उनका आरोप है कि थाने पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने उनके साथ भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया और उनकी सोने की चेन भी छीन ली। अधिवक्ताओं के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर लखनऊ बार एसोसिएशन, सेंट्रल बार एसोसिएशन, अवध बार एसोसिएशन सहित लखनऊ की सभी तहसीलों की सभी बार एसोसिएशनों ने भी कड़ा एतराज दर्ज कराया है और पुलिसकर्मियों को निलंबित करने और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। सरोजनी नगर तहसील बार एसोसिएशन ने भी अपना विरोध दर्ज कराया है। संगठन के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन कर विभूति खंड थाने के पुलिसकर्मियों को निलंबित करने और कठोरतम कार्रवाई की मांग की है। विरोध प्रदर्शन के दौरान रजिस्टर से लेकर तहसील के न्यायिक कार्यों को बंद कर दिया गया।
बैंक कर्मी बनयुवक के खाते से साढ़े चार लाख रुपए पार
लखनऊ में साइबर ठग ने बैंक कर्मी बनकर एक युवक के करीब 4.5 लाख रुपए पार कर दिए। उसने झांसा दिया कि बिना किसी एनुअल चार्ज वाला क्रेडिट कार्ड बना देगा। डिटेल देते ही युवक के तीन बैंक के खातों से रुपए निकल गए। पीड़ित युवक की शिकायत पर गोमतीनगर विस्तार थाना पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
गोमतीनगर विस्तार स्थित सुलभ आवास निवासी अरविंद कुमार के मुताबिक, बीते 15 फरवरी को अमित सिन्दे नाम के युवक का मोबाइल पर फोन आया। उसने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक से बोल रहा हूं। आपका रुपए कार्ड डिलीवर होना है। रूपे कार्ड अप्लाई करने के चलते हमने उसके कहने पर घर का एड्रेस, नाम और डिटेल बता दीं। इस दौरान दो मैसेज आने आए। मैसेज के विषय में पूछने पर उसने कहा कि कुछ फार्मेलिटी के लिए मैसेज किए जा रहे हैं। कॉल कटने के बाद मैसेज देखे तो बता चला कि खातों से 4.63 लाख रुपए कट गए हैं। साइबर ठग ने बातचीत के दौरान पर्सनल डिटेल लेकर आईसीआईसीआई के कार्ड से 149325 रुपए, एक्सिस के कार्ड से 253350 रुपए और एसबीआई के कार्ड से 60908 रुपए निकाल लिए। पुलिस साइबर टीम की मदद से साइबर ठग के विषय में जानकारी जुटा रही है।
विवाहिता ने ससुराली जनों के खिलाफ ,मानसिक उत्पीड़न अमानत में खयानत और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज
थाना बिजनौर इलाके की एक विवाहिता ने ससुराली जनों के खिलाफ मार पीट,दहेज की मांग,मानसिक उत्पीड़न ,घरेलू हिंसा ,दहेज का सामान अपने घर में रख कर अमानत में खयानत करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
थाना बिजनौर के सैनिक बिहार कालोनी निवासी साधना सिंह ने पुलिस को बताया कि 18/19 अप्रैल 24 को पति अक्षत उनियाल पुत्र ओम प्रकाश उनियाल निवासी मुयाल गांव ,पट्टी नइलचामि जनपद टिहरी गढ़वाल के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ रोज गार्डन जोगी वाला चौक देहरा दून में संपन्न हुआ था ।पिता ने मेरी शादी 15 लाख रुपए के जेवर और 12 लाख रुपए नकद ,8 लाख रुपए के उपहार शगुन व्यवहार व अन्य खर्चा मिला कर 35 लाख रुपए खर्च किया था ।विवाह के बाद 19 अप्रैल 24 को देहरा दून से विदा होकर अपनी ससुराल टिहरी पहुंची ।जहां पर सास सरोजनी उनियाल,देवर अरुण उनियाल ,ननद स्वाति उनियाल ने विवाहिता के पिता द्वारा दिया गया सोफा ,बेडफर्नीचर नहीं देने को लेकर ताने मारे ।सास पति और ननद दहेज में मिले सामान ,सगाई की अंगूठी ,दान दहेज से ससुराल पक्ष खुश नहीं था ।शादी के दिन ही दहेज में चार पहिया वाहन नहीं देने ,कम दहेज लाने के एवज में ताना देते ,पति शराब पीकर मारना पिटना ,मानसिक प्रताड़ना ,घरेलू कलह विवाद करने लगे ।ससुराल जाने पर पति चरित्र को लेकर अभद्र टिप्पणियां ,गाली गलौज,सास और ननद देहरा दून में मकान खरीद कर देने के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।दहेज में मिला पूरा सामान घर में रख लिया और घर से भगा दिया।पति ने कहा कि मकान और कार के लिए पैसे लेकर ही आना ।बीती 5 नवंबर 24 को सोची समझी राजनीति के तहत पास में आए और लात घुसो और थप्पड़ों से मारा पीटा और बाल पकड़ कर जमीन पर गिरा दिया।किसी तरह ससुराल आई और मेरे पिता समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन अपनी मांगों पर अटल रहे ।विवाहिता ने सभी पुलिस विभाग के अधिकारियों को तहरीर देकर ससुराली जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कानूनी कार्य किए जाने की मांग की ।
महिला कर्मचारी को ट्रक ने मारी टक्कर ,गंभीर घायल मुकदमा
थाना सरोजनी नगर इलाके में आशियाना से ट्रांसपोर्ट नगर स्कूटी से जा रही एक निजी कंपनी की महिला कर्मचारी को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।इस टक्कर में स्कूटी सवार महिला कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है ।
जनपद हरदोई के संडीला के मानस नगर निवासी आदित्य प्रताप सिंह पुत्र स्वर्गीय हनुमान सिंह ने पुलिस को बताया कि मेरी पुत्री दीक्षा सिंह उम्र करीब 30 वर्ष जो अतुल लिमिटेड कंपनी ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ में कार्यरत है ।17 मार्च को सुबह साढ़े दस बजे स्कूटी से अपने किराए के मकान पकरी पुल आशियाना से अपने आॅफिस अतुल लिमिटेड कंपनी ट्रांसपोर्ट जा रही थी ।तभी इसी दौरान पार्किंग नंबर 6 के बोर्ड के नीचे ट्रांसपोर्ट नगर में लापरवाही और तेजी से चला रहे ट्रक संख्या यू पी 81डी टी 3542 के चालक ने मेरी बेटी की स्कूटी में जोरदार टक्टर मार दी ।इस टक्कर में वह गंभीर रूप से घायल हो गई और स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई।किसी तरह सूचना पाकर कंपनी कर्मचारी पहुंचे और उसे अवध हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।जहां पर इलाज चल रहा है ।आदित्य प्रताप सिंह ने थाने पर तहरीर देकर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।मांग की है कि उचित कार्य वाई करे।
आलमारी का लाकर तोड़ कर सोने चांदी के जेवरात व 40 हजार रुपए की नकदी की पार ,मुकदमा
थाना बिजनौर इलाके के एक मकान में रखी आलमारी का लाकर तोड़ कर बेखौफ छोटी ने अंदर रखे सोने चांदी के जेवरात और 40 हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।घर वापस आने पर देखा तो घटना की जानकारी हुई ।माखन मालिक ने घटना की तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्य वाई कर रही है।
राजधानी लखनऊ के बिजनौर के लक्ष्मी इंक्लेव रॉयल सिटी निवासी नवीन अवस्थी पुत्र स्वर्गीय सूर्य कुमार अवस्थी ने पुलिस को बताया कि बीती 13 मार्च 25 को गृह जनपद लालगंज रायबरेली होली मनाने के लिए घर में ताला बंद कर चला गया था। 16 मार्च को सुबह साढ़े 8 बजे जब घर आया और देखा की8 मेन दरवाजे का ताला लगा हुआ है।जब अंदर जाकर देखा कि कमरे के दरबाजे की कुंडी टूटी हुई है ।अज्ञात चोरों द्वारा कमरे में रखी आलमारी का लाकर तोड़ कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात और 40 हजार रुपए की नकदी चोरों द्वारा छोटी कर लिया गया है और अंदर लगा सी सी टी वी कैमरे का डी वी आर भी चोरी कर ले गए ।पड़ोसी मनोज कुमार पुत्र कमल नारायण लक्ष्मी इंक्लेव ,रॉयल सिटी बिजनौर के रहने वाले है ।जिनके द्वारा अवगत कराया गया कि वह 12 मार्च को सपरिवार अपने गृह जनपद आगरा होली मनाने चले गए है ।16 मार्च को जब वह वापस घर आए और देखा कि कमरे में रखी आलमारी का लाकर टूटा हुआ है और अंदर रखे सोने चांदी के जेवरात और 40 हजार रुपए गायब है ।मकान मालिक ने बिजनौर थाने पर तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी किए जाने का मुकदमा दर्ज करवाया है।पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्य वाई कर रही है।
महिला कर्मचारी को ट्रक ने मारी टक्कर ,गंभीर घायल मुकदमा
थाना सरोजनी नगर इलाके में आशियाना से ट्रांसपोर्ट नगर स्कूटी से जा रही एक निजी कंपनी की महिला कर्मचारी को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।इस टक्कर में स्कूटी सवार महिला कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है ।
जनपद हरदोई के संडीला के मानस नगर निवासी आदित्य प्रताप सिंह पुत्र स्वर्गीय हनुमान सिंह ने पुलिस को बताया कि मेरी पुत्री दीक्षा सिंह उम्र करीब 30 वर्ष जो अतुल लिमिटेड कंपनी ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ में कार्यरत है ।17 मार्च को सुबह साढ़े दस बजे स्कूटी से अपने किराए के मकान पकरी पुल आशियाना से अपने आॅफिस अतुल लिमिटेड कंपनी ट्रांसपोर्ट जा रही थी ।तभी इसी दौरान पार्किंग नंबर 6 के बोर्ड के नीचे ट्रांसपोर्ट नगर में लापरवाही और तेजी से चला रहे ट्रक संख्या यू पी 81डी टी 3542 के चालक ने मेरी बेटी की स्कूटी में जोरदार टक्टर मार दी ।इस टक्कर में वह गंभीर रूप से घायल हो गई और स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई।किसी तरह सूचना पाकर कंपनी कर्मचारी पहुंचे और उसे अवध हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।जहां पर इलाज चल रहा है ।आदित्य प्रताप सिंह ने थाने पर तहरीर देकर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।मांग की है कि उचित कार्य वाई करे।
आलमारी का लाकर तोड़ कर सोने चांदी के जेवरात व 40 हजार रुपए की नकदी की पार ,मुकदमा
थाना बिजनौर इलाके के एक मकान में रखी आलमारी का लाकर तोड़ कर बेखौफ छोटी ने अंदर रखे सोने चांदी के जेवरात और 40 हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।घर वापस आने पर देखा तो घटना की जानकारी हुई ।माखन मालिक ने घटना की तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्य वाई कर रही है।
राजधानी लखनऊ के बिजनौर के लक्ष्मी इंक्लेव रॉयल सिटी निवासी नवीन अवस्थी पुत्र स्वर्गीय सूर्य कुमार अवस्थी ने पुलिस को बताया कि बीती 13 मार्च 25 को गृह जनपद लालगंज रायबरेली होली मनाने के लिए घर में ताला बंद कर चला गया था। 16 मार्च को सुबह साढ़े 8 बजे जब घर आया और देखा की8 मेन दरवाजे का ताला लगा हुआ है।जब अंदर जाकर देखा कि कमरे के दरबाजे की कुंडी टूटी हुई है ।अज्ञात चोरों द्वारा कमरे में रखी आलमारी का लाकर तोड़ कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात और 40 हजार रुपए की नकदी चोरों द्वारा छोटी कर लिया गया है और अंदर लगा सी सी टी वी कैमरे का डी वी आर भी चोरी कर ले गए ।पड़ोसी मनोज कुमार पुत्र कमल नारायण लक्ष्मी इंक्लेव ,रॉयल सिटी बिजनौर के रहने वाले है ।जिनके द्वारा अवगत कराया गया कि वह 12 मार्च को सपरिवार अपने गृह जनपद आगरा होली मनाने चले गए है ।16 मार्च को जब वह वापस घर आए और देखा कि कमरे में रखी आलमारी का लाकर टूटा हुआ है और अंदर रखे सोने चांदी के जेवरात और 40 हजार रुपए गायब है ।मकान मालिक ने बिजनौर थाने पर तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी किए जाने का मुकदमा दर्ज करवाया है।पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्य वाई कर रही है।
ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के डिप्टीगंज रेलवे क्रासिंग पर एक बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। स्टेशन मास्टर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि निलमथा के अटल पूरी कालोनी में रहने वाले श्रवण कुमार ( 70) मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जो ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। स्टेशन मास्टर को जब इस बात की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस के मुताबिक परिजन शव का पोस्टमार्टम नही कराना चाह रहे थे, लेकिन बाद में कोई आरोप न लगे इस लिए पोस्टमार्टम करा लिया गया।