- REPORT BY:ANUPAM MISHRA
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
-मोहनलालगंज कस्बे मे भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा रैली
लखनऊ।हर घर तिरंगा अभियान के तहत मोहनलालगंज कस्बे से मगंलवार को भाजपा व उसके सभी मोर्चो के द्वारा निकाली गयी विशाल तिरंगा यात्रा बाइक रैली को मुख्य अतिथि जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत व भाजपा जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह व भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरू पांडे की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मोहनलालगंज कस्बे से भाजपा समेत भाजयुमो व सभी मोर्चो के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ द्वारा निकाली गयी तिरंगा यात्रा रैली का समापन खुजौली में हुआ। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारे लगाये।जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्र प्रेम की भावना से जोड़ा है। यह समस्त देशवासियों को एकता के सूत्र में पिरोने का पर्व है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में हर वर्ग, हर श्रेणी के व्यक्ति का योगदान नितांत आवश्यक है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए हम सभी को हर संभव प्रयास करने हैं उन्होंने क्षेत्रीय लोगो से अपने अपने घरो पर तिरंगा फहराने की अपील भी की।तिरंगा यात्रा रैली में तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुये।
जलशक्ति मंत्री ने गांवो में पहुंचकर जल जीवन मिशन योजना की जमीनी हकीकत
उ०प्र०सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मगंलवार को मोहनलालगंज के भावाखेड़ा,उदयपुर,कुबहरा,कुढा गांवो का भ्रमण कर जल जीवन मिशन योजना के तहत कराये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और पाइप पेयजल योजना के माध्यम से घरों में लगी टोंटियों से आ रहे पानी की स्थिति का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान जलशक्ति मंत्री ने मौके पर मौजूद जल जीवन मिशन लखन ऊ के मुख्य अभियंता समेत अन्य अधिकारियो एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुये कहा योजना के तहत कराये गये कार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा, गुणवत्ता के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए, शिकायत मिलने पर संबंधित के ख़िलाफ़ कड़ी करवाई की जाएगी।निरीक्षण के दौरान जलशक्ति मंत्री ने ग्रामीणो से सवांद कर सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओ की जमीनी हकीकत जानने के साथ ही जल जीवन मिशन के तहत कराये गये कार्यों का फ़ीडबैक भी लिया।
साइबर जालसाजो ने छात्राओं के परिजनो को फोनकर अपहरण की सूचना,मांगे पैसे,मचा हड़कम्प
निगोहां थाना क्षेत्र के एक डिग्री कालेज में पढने वाली छात्राओ के परिजनो को मंगलवार को साइबर जालसाजो ने एक पुलिस अफसर की डीपी लगे फोन नम्बर से काल कर लाखो की फिरौती मांगी ओर ना देने पर छात्राओ को जान से मारने की धमकी दी।फोन काल पर कालेज गयी छात्राओ के अपहरण की सूचना से हड़कम्प मच गया,जिसके बाद आनन-फानन परिजन कालेज पहुंचे तो वहा छात्राये सही सलामत मिली तो राहत की सांस ली।छात्राओ के परिजनो ने पुलिस से शिकायत कर साइबर जालसाजो पर कार्यवाही की मांग की।पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निगोहां गांव में स्थित एक डिग्री कालेज में रविवार कप पढ़ने गयी तीन छात्राओं के परिजनो के मोबाइल 11बजे के करीब अज्ञात मोबाइल नम्बर जिस पर पुलिस अफसर की डीपी लगी थी, उससे फोन कर छात्राओ का कालेज से अपहरण करने की बात कहते हुये छोड़ने के लिये पचास हजार से एक लाख तक की फिरौती मांगी जाती है ओर ना देने पर छात्राओ को जान से मारने की धमकी भी दी जाती है।फोन करने वाले जालसाज भेजे गये स्कैनर पर तत्काल पैसे भेजने की बात भी कहते है।तीनो छात्राओ के परिजनो को अलग अलग फोन पहुंचते है तो हड़कम्प मच जाता है,आनन-फानन परिजन कालेज पहुंचते है जहां छात्राओ को सही सलामत देख राहत की सांस लेते है तब उन्हे साइबर जालसाजो की ठगी के इस नये तरीके का पता चलता है।जिसके बाद छात्राओ के परिजन पुलिस से लिखित शिकायत कर अज्ञात साइबर जालसाजो पर कार्यवाही की मांग करते हैं।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया छात्राओ के परिजनो ने शिकायत की है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
पुरोहित के घर धावा बोलकर बैखोफ चोरो ने नगदी व जेवरात उड़ाये
निगोहां गांव में एक बार फिर बेखौफ चोरो ने पुरोहित के बंद पड़े घर में धावा बोलकर नगदी व जेवरात चुरा ले गये।सूचना के बाद थाना प्रभारी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।डांग स्क्वायर्ड व फिगंर प्रिंट एक्सपर्ट की टीमो ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।पीड़ित पुरोहित की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।निगोहां गांव निवासी गोपाल बाजपेयी ने बताया कि वह पुरोहित का कार्य करते है.बीते सोमवार को वो अपनी ससुराल चले गये। घर में कोई था नही इसलिए ताला बंद था। मौके का फायदा उठाते हुए बेखौफ चोरो ने घर के पीछे से छत पर चढ़े और छत के रास्ते से घर में दाखिल हुए कमरो में में लगे बेलन की कुंडी काटकर अंदर रखी अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर उसमे रखें करीब दो लाख के जेवरात और नगदी 15 हजार रुपये की नगदी चुरा ले गये.मगंलवार को ससुराल से वापस लौटने पर घर के अंदर जाने पर सामना बिखरा देखकर चोरी की घटना का पता चला।सूचना के बाद थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।डाॅग स्क्वायर्ड व फिगंर प्रिंट एक्सपर्ट टीमो ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित पुरोहित की तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।
नगर पंचायत द्वारा बनायी गयी सीसी रोड तीन माह में ही उखड़ी,पैच लगाकर छिपाई खामी
नगर पंचायत मोहनलालगंज द्वारा मुख्यमंत्री सृजन योजना के तहत लगभग 30.50 लाख रूपये की लागत से बनाई गई सीसी रोड तीन माह बाद ही उखड़ने लगी।घटिया एवं मानक के विपरीत कराये गए कार्य को छिपाने के लिए अगस्त माह के पहले सप्ताह में ठेकेदार द्वारा लगभग 40 मीटर मार्ग पर पुनः जीरा गिट्टी एवं सीमेंट का घोल चढ़ाने का कार्य किया गया है।नगर पंचायत द्वारा निर्माण कार्यों में किए जा रहे भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच की मांग नागरिकों एवं सभासद द्वारा मुख्यमंत्री से की गई है।मुख्यमंत्री सृजन योजना की धनराशि से नगर पंचायत मोहनलालगंज के मऊ गांव में पूर्व में जिला पंचायत द्वारा बनवाए गए जर्जर सीसी मार्ग को पुनः निर्माण हेत लगभग 3064702 धनराशि की लागत से बनाए जाने का टेंडर जो राशिद की दुकान से गोसाईगंज रोड तक सीसी मार्ग बनाए जाने का ठेका नगर पंचायत मोहनलालगंज द्वारा पीएसएस ट्रेडिंग कंपनी को दिया गया था जिसका निर्माण कार्य गत अप्रैल माह में किया गया जो घटिया निर्माण से महज 3 माह बाद ही सड़क उखड़ने लगी जिसकी खामियां छिपाने के लिए ठेकेदार द्वारा गुपचुप तरीके से अगस्त माह के पहले सप्ताह में अधिशाषी अधिकारी मनीष राय तथा अवर अभियंता रमन कुमार सिंह की मिली भगत से लगभग 40 मीटर मार्ग पर जीरा गिट्टी एवं सीमेंट का घोल चढ़ा कर लीपापोती की गई है जिससे मार्ग तीन दिन अवरुद्ध रहा।मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना की धनराशि से कराए जा रहे निर्माण कार्यों में किए जा रहे धांधली की उच्च स्तरीय जांच की मांग नागरिकों एवं सभासद द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में की गई है।