-
REPORT BY: MUKESH JAISWAL||AAJNATIONAL NEWS DEASK
वाराणसी।प्रयागराज महाकुंभ से आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पर 26 फरवरी तक रोक लगा दी गई। महाकुंभ से दस करोड़ श्रद्धालुओं के काशी आने का अनुमान है। अब महाकुंभ के दौरान वावा विश्वनाथ के झांकी दर्शन ही मिल सकेंगे। महाकुंभ से आने वाले श्रद्धालुओं की संभावित संख्या को देखते हुए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। अब दर्शन-पूजन के दौरान महाशिवरात्रि और सावन का प्रोटोकॉल लागू रहेगा।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया की 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में दिव्य-भव्य महाकुंभ का आयोजन होगा। वहां से बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी आएंगे और बाबा के दर्शन करेंगे। इसलिए स्पर्श दर्शन पर रोक की अवधि बढ़ाई गई है। महाकुंभ के दौरान मंदिर में महाशिवरात्रि और सावन का प्रोटोकॉल लागू रहेगा।
डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को किया खंडित, नाराज ग्रामीणों ने दो घंटे किया चक्काजाम
बड़ागांव थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनपुरवां के मौजा लछिरामपुर में स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा शरारती तत्वों ने खंडित कर दिया। घटना की जानकारी सुबह ग्रामीणों को हुई तो आसपास के कई गांव के लोग एकत्रित हो गए। पुलिस को सूचना दी। वाराणसी में डॉ. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा खंडित होने से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा किया। लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इसी बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने तुलसीदास इंटर कॉलेज अनेई के समीप बड़ागांव अनेई मार्ग पर अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम कर दिया। लगभग दो घंटे तक चले धरना प्रदर्शन को लेकर मौके पर पहुंचे एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार और थाना प्रभारी बड़ागांव अतुल कुमार सिंह ने नई प्रतिमा स्थापित कराने के साथ ही अज्ञात अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए चक्का जाम समाप्त कराया। वहीं सूचना मिलते ही सोनपुरवां गांव निवासी रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. सुनील पटेल एवं क्षेत्रीय सपा सांसद प्रिया सरोज ने प्रतिमा परिसर का सुदृढ़ीकरण एवं सुरक्षा का व्यापक इंतजाम कराने का आश्वासन दिया।इस दौरान प्रमुख रूप से बसपा के पुर्व जिलाध्यक्ष नवीन भारत, जिला पंचायत सदस्य अर्चना सिंह पटेल, भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष लवकुश साहनी, राजू राम जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस सहित अन्य नेता मौजूद रहे और शांति सुरक्षा के मद्देनजर कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात रही।
नक्खीघाट अंडरपास से आसान होगी अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र सारनाथ की राह
चार करोड़ से बन रहे नक्खीघाट अंडरपास से अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र सारनाथ की राह आसान होगी। इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है। पर्यटक और शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रेलवे ने चार करोड़ से अंडरपास बनाने का फैसला किया और निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया।कज्जाकपुरा आरओबी के पास अंडरपास का निर्माण शुरू हो गया। यहां रेलवे क्रॉसिंग है। ट्रेनों के आवागमन के दौरान यातायात व्यवस्था प्रभावित रहती है। नक्खीघाट क्षेत्र की सड़कें संकरी हैं, इसलिए दोनों तरफ से भीषण जाम लगता है। कई बार इस सड़क से सारनाथ जाना मुश्किल हो जाता है। अंडरपास बनने से यह समस्या खत्म हो जाएगी।सारनाथ के साथ ही कज्जाकपुरा जाना आसान हो जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि अंडरपास निर्माण कार्य चल रहा है। किसी भी अंडरपास के निर्माण में छह महीने लगेंगे।
बी एच यू वीसी के घर में फेयरवेल पार्टी, बाहर छात्रों ने दिखाए जूते, जमकर किया हंगामा
बीएचयू में कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन के कार्यकाल के अंतिम दिन पूरे परिसर में तनावपूर्ण माहौल रहा। सोमवार देर शाम वीसी आवास में अंदर फेयरवेल पार्टी चलती रही। वहीं, बाहर छात्रों ने जूते दिखाए। इसकी वजह से तीन थानों की पुलिस फोर्स, एक कंपनी पीएसी और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के 300 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया। वहीं, कुलपति समेत 4 लोगों के खिलाफ प्रो. ओमशंकर ने लंका थाने में तहरीर दी है। एग्जीक्यूटिव काउंसिल का गठन न होने छात्रों पर केस, प्रमोशन में गड़बड़ी और अराजकता का आरोप लगाकर छात्रों ने हंगामा किया। वीसी के कार्यकाल के अंतिम दिन दोपहर से लेकर शाम तक वीसी लॉज के बाहर कुलपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और पुतला फूंकने की कोशिश की गई। देर शाम वीसी आवास में म्यूजिकल फेयरवेल पार्टी शुरू होने से ठीक पहले एलडी गेस्ट हाउस चौराहे पर प्रदर्शनकारी 10 छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प और हाथापाई हुई। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। वर्तमान के साथ ही निष्कासित छात्र भी शामिल रहे। शाम 4 बजे तक पूरे कैंपस के 500 मीटर क्षेत्र में सुरक्षाकर्मी तैनात कर आवाजाही रोक दी गई थी।अपने कार्यकाल के अंतिम दिन कुलपति आवास में फेयरवेल के दौरान बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर जैन ने कहा कि उनके किए गए कामों का दीर्घकालिक फायदा होगा। कहा कि मेरी इस लघु अवधि में कार्य के नतीजे भले ही न दिखाई दें, लेकिन वह दीर्घावधि में संस्थान की प्रगति के रूप में दिखेंगे। कहा कि बीएचयू के लोग सकारात्मक ऊर्जा और उम्मीद के साथ अपने कार्य को निष्ठापूर्वक करें। यह सुनिश्चित करें कि उनका कार्य संस्थान की उन्नति की दिशा में हो। प्रो. जैन ने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों से मिले अपार सहयोग और स्नेह ने बीएचयू के विकास के लिए कार्य करने की शक्ति दी। सदा आभारी रहूंगा। बीएचयू और बनारस में जीवन की सबसे अच्छी यादें मिलीं। रेक्टर प्रो. संजय कुमार ने कहा कि प्रो. जैन असाधारण सोच के व्यक्ति हैं और यह उनकी कार्यशैली में भी झलकता है। पांच दीक्षांत के तीन समारोह की एलबम कुलपति को भेंट की गई। कैंपस में स्पोर्ट्स गतिविधियां बढ़ाने को लेकर भी प्रशंसा की गई। कुलपति आवास में सीनियर प्रोफेसर मुकुल राज मेहता, कला संकाय के डीन प्रो. माया शंकर पांडेय, सभी संकायों के डीन, कॉलेजों के प्राचार्य, संस्थानों के निदेशक भी मौजूद रहे।
काशी में पहली बार होगा दिव्यांग क्रिकेट का महाकुंभ, पूरे देश से एक हजार खिलाड़ी होंगे शामिल
काशी में पहली बार दिव्यांग क्रिकेट का महाकुंभ होगा। पूरे देश से 1000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से टी-10 दिव्यांग प्रीमियर लीग (डीपीएल) सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जाएगी। प्रतियोगिता आईपीएल की तर्ज पर होगी। ऑल इंडिया दिव्यांग एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्तम ओझा ने बताया कि एक राज्य से चार टीमें खेलेंगी। 16 से 18 फरवरी तक काशी में दिव्यांग क्रिकेट का महाकुंभ होगा। आईपीएल की तर्ज पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 1000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। तीन दिवसीय प्रतियोगिता 16 से 18 फरवरी तक होगी। यूपी टीम ने अभ्यास शुरू कर दिया है। टीमों का आगमन 15 फरवरी से शुरू होगा। खिलाड़ियों को अलग-अलग होटल में ठहराया जाएगा। बताया कि ओलंपिक में दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से दिखा दिया है कि वह सामान्य खिलाड़ियों की तरह ही देश का मान बढ़ा सकते हैं।
सामूहिक हत्याकांड: आरोपी विशाल के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा, गोली मार कर पांच लोगों की ली थी जान
भदैनी हत्याकांड के आरोपी विशाल कुमार गुप्ता उर्फ विक्की के घर पर मंगलवार को भेलूपुर थाने की पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया। 5 नवंबर 2024 को एक परिवार के पांच लोगों की गोली मार कर हत्या की गई थी।पुलिस मंगलवार को आरोपी विक्की के घर पहुंची और डुगडुगी पिटवाते हुए कुर्की का नोटिस उसके घर पर चस्पा कराया। इस दौरान डुगडुगी की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकलकर देखने लगे। पुलिस ने बताया कि बीते नवंबर से पांच लोगों की हत्या का आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
मानसिक अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब मिलेगी म्यूजिक थेरेपी
मानसिक अस्पताल में आने वाले रोगियों के लिए अब म्यूजिक थेरेपी से इलाज की व्यवस्था की गई है। हर सोमवार को काशी विद्यापीठ के विशेषज्ञ स्वस्थ रहने के टिप्स देंगे और ये कहा जा रहा है कि इस तरह की पहल से निश्चित तौर पर बड़ा लाभ होगा।मानसिक अस्पताल में भर्ती मरीजों का उपचार अब म्यूजिक थेरेपी से होगा। इसकी शुरुआत हो गई है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मनोविज्ञान विभाग में स्थापित संगीत चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं शोध केंद्र के सहयोग से हर सप्ताह सोमवार को विशेषज्ञ मानसिक अस्पताल के मरीजों को स्वस्थ रहने का टिप्स देंगे।पांडेयपुर स्थित मानसिक अस्पताल में इस समय वाराणसी समेत आसपास के जिलों के 200 से अधिक मरीज भर्ती हैं। इनमें कुछ मरीजों के परिजन भी उनके साथ फैमिली वार्ड में रहते हैं। अस्पताल में सामान्य चिकित्सा पद्धति के साथ ही अब मरीजों को स्वस्थ रखने के लिए म्यूजिक थेरेपी का सहारा लिया जा रहा है।सोमवार से यह सुविधा भी शुरू हो गई है। अस्पताल के निदेशक डॉ. एके राय ने बताया कि संगीत चिकित्सा से मरीजों का इलाज किया जाना उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए उपयोगी होगा। काशी विद्यापीठ के मनोविज्ञान विभाग में स्थापित संगीत चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं शोध केंद्र के समन्वयक डॉ. दुर्गेश कुमार उपाध्याय ने संगीत की कक्षा में हारमोनियम, ढोलक बजाकर संगीत से जुड़कर मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान मनोचिकित्सक डॉ. सीपी मल्ल, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. अजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।