- REPORT BY:ANNEWS
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
-विधायक से मिले चिनहट के निवासी,अन्य जगह भी मुसीबत
तालाबों में तब्दील होते दिखी सड़के,लापरवाही आई सामने
बारिश से भरवारा वार्ड, शहीद भगत सिंह वार्ड, सहित अन्य कई वार्डों में घरों के अंदर तक पानी घुस गया, सड़के तालाबों में तब्दील हुई,लेकिन प्रशासन एक दम उदासीन दिखाई पड़े, जिससे वार्ड में रह रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हर वार्ड में यही चर्चा है कि बरसात से पहले अगर नगर निगम बरसात के पानी से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए हुए होते तो शायद यह दिन ना देखने को मिलते। हर वार्ड में लोगों की अलग-अलग चर्चाएं देखने को मिल रही है कुछ लोग वार्ड के जनप्रतिनिधियों के ऊपर उंगली उठा रहे हैं तो कहीं नगर निगम पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
असुरक्षित महसूस करती महिलायें,लोगो में विकास को लेकर नाराजगी



भरवारा वार्ड मल्होर निवासी अधिवक्ता नीतू मिश्रा का कहना है कि यह वार्ड पहली बार नगर निगम में आया है इससे पहले ग्राम प्रधानी हुआ करती थी पहले भी विकास हुआ है पर उम्मीद ये जागी थी कि नगर निगम के आने से विकाश कार्य और तेजी से होगा यह अब नामुमकिन लग रहा है नीतू मिश्रा का कहना है कि इस वार्ड में सबसे बड़ी समस्या जल निकासी , साफ सफाई ,व सड़कों की है। अगर इस विकास कार्य में जोर दिया जाता है तो स्थानीय लोगों को काफी फायदा होगा।महिला अधिवक्ता इरम खान का कहना है कि भरवारा वार्ड में जल निकासी की बड़ी समस्या खड़ी होती नजर आ रही है इस समस्या को स्थानीय पार्षद को जल्द से जल्द निजात दिलाना होगा इरम खान का कहना है कि इस क्षेत्र में आज भी कही कही कच्ची रोड है कच्ची नाली है जिससे स्थानीय लोगों को निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, उनका कहना है कि बस रही नई कॉलोनीयों पर भी ध्यान देना होगा।महिला अधिवक्ता पूजा तिवारी का कहना है कि भरवारा वार्ड में बस रही नई सोसाइटी पर विकास कार्य को ध्यान में रखना चाहिए, सड़कों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जानी चाहिए जिससे कि देर रात उस रास्ते से निकलने वाली महिलाओं को किसी भी प्रकार का दिक्कतों का सामना न करना पड़े जो कि आज भी देर रात महिलाएं निकलती तो है पर अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं स्थानीय पार्षद को यह व्यवस्था जल्द से जल्द करवानी चाहिए।