Breaking News

LUCKNOW:गरीबों के कार्य कर रही डबल इंजन की सरकार,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:K.K.VARMA
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

-युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए  सरकार कटिबद्ध – केशव

-मीरजापुर के चर्तुमुखी विकास के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध

लखनऊ 1 सितम्बर।  मिर्जापुर के विधानसभा मझंवा के अन्तर्गत ग्राम चन्दईपुर में  रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला का उद्घाटन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले आशीष पटेल, मंत्री श्रम एवं सेवायोजन अनिल राजभर ने किया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने उपमुख्यमंत्री, मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामलें, मंत्री श्रम एवं सेवायोजन  को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत व अभिनन्दन किया। मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार द्वारा विधायक सहित सभी जन प्रतिनिधियों का स्वागत व अभिनन्दन किया गया। रोजगार मेला में उप मुख्यमंत्री व मंत्री के द्वारा 1292 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण व 999 स्वंय सहायता समूह की सदस्यों को 13 करोड़ 50 हजार रूपये का रिवालिंग फण्ड सामुदायिक निवेश निधि बैंक ऋण के तहत डेमो चेक का वितरण किया गया। 21 लाभार्थियों को माटीकला टूल किट्स, इलेक्ट्रानिक चाक, पापकार्न मेकिंग मशीन व दोना पत्तल मेकिग मशीन व टूल किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के तहत 06 बैंक विद्युत सखियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र तथा प्रतिकात्माक रूप से 100 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। ओडीओपी योजना के तहत 10 लाभार्थियों को डेमो चेक तथा 10 लाभार्थियों को टूूल किट वितरण एवं प्रतीकात्मक रूप से प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास योजना के दो लाभार्थियों को आवास की चाभी तथा कस्टम हायरिंग सेंन्टर फार्म मशीनरी बैंक के दो लाभार्थियों को चाभी वितरण लाभान्वित किया गया। जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि रोजगार मेला में कुल 60 कम्पनियों द्वारा अपने स्टाल लगाए गए, पंजीकरण कराने वाले बच्चों में 3717 आनलाइन एवं 5895 आफलाइन युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया, जिसमें रोजगार मेला में कम्पनियों के द्वारा मौके पर 4292 लोगो को रोजगार मुहैया हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी।रोजगार मेला को सम्बोधित करते हुए  उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  नेतृत्व में चल रही डबल इंजन सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार हैं ।यह सरकार देश व प्रदेश में अच्छे सुशासन मुहैय्या कराने के साथ ही प्रदेश के जनपदों में  रोजगार मेला आयोजित कर युवाओं को रोजगार से जोड़ने का भी मार्ग प्रशस्त कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा महिला सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में भी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से  काम किया जा रहा हैं। राष्ट्रीय आजीविका मिशन की चर्चा करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत गांव की गरीब महिलाओं का समूह बनाकर इन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए बैंको से ऋण मुहैया कराया जा रहा है, जिससे वे स्वारोजगार कर अपना जीवन यापन कर सके तथा समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 60 लाख गरीब बेघर लाभार्थियों को पीएम सीएम आवास योजना से लाभान्वित किया जा चुका हैं ,आगे भी प्रत्येक बेघर परिवार को छत मुहैया कराने की दिशा में सरकार कटिबद्ध हैं।  उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा आने वाले दिनों में प्रत्येक शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में 24 घण्टा बिजली देने कि दिशा में प्रयास कर रही है जो जल्द ही साकार किया जाएगा। रोजगार मेला में 60 कम्पनियों द्वारा स्टाल लगाए गए जिसमें लगभग 5000 युवाओं को रोजगार निजी क्षेत्र में मुहैया कराया गया। कार्यक्रम में 999 समूह की दीदीयों को 13 करोड़ 50 हजार का हजार रूपये का रिवालिंग फण्ड सामुदायिक निवेश निधि बैंक ऋण के तहत डेमो चेक वितरण लाभान्वित किया गया। 142428 परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा हैं। लगभग 1300 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित कर लाभान्वित किया गया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान, ओडीओपी तथा अन्य योजना के तहत लोगो के टूल किट प्रशस्ति पत्र, नियुक्ति पत्र आदि का वितरण कर लाभान्वित किया गया। प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामलें मंत्री आशीष पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि  मीरजापुर का विकास इस सरकार में अग्रसर है।  मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज, केन्द्रीय विद्यालय की चर्चा करते हुए कहा कि इसका निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। विन्ध्य विश्वविद्यालय के निर्माण पर भी कार्य प्रारम्भ हो चुका हैं। डबल इंजन की सरकार देश व प्रदेश के विकास के साथ ही संविधान की सुरक्षा के लिए भी कटिबद्ध हैं। हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार ने केन्द्रीय विद्यालय व नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूलों सभी में आरक्षण देने का कार्य किया हैं। उप मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि मीरजापुर के विकास के लिए जब भी कोई विषय आया, तो उसे मजबूती के साथ रखने का कार्य किया हैं। उन्होने मझंवा विधानसभा सहित नगर, मड़िहान, चुनार व छानबे सहित पूरे जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में विकास कराने का कार्य किया गया हैं। उन्होेने मझंवा विधानसभा के अन्तर्गत भटौली पुल की चर्चा करते हुए कहा कि कछुए की गति से चलने वाले निर्माण कार्य को जब एनडीए की सरकार प्रदेश में आई, तो उनके द्वारा उप मुख्यमंत्री से पुल निर्माण के सम्बन्ध में अवगत कराया गया तो मुख्यमंत्री द्वारा उसे गम्भीरता से लेते हुए भटौली पुल के निर्माण में तेजी लाते हुए पूर्ण कराने का कार्य किया हैं।  भटौली पुल मझंवा विधानसभा के नागरिको को जनपद मुख्यालय से जोड़ने का एक मुख्य साधन हैं। प्रदेश में  जहां सड़को का जाल बिछाया गया, तो वहीं खराब सड़को के मरम्मत कराकर आवागमन के योग्य भी बनाया गया।  कुछ कमियां कही रह गयी हैं,उसे भी हम सभी लोग तेजी से पूर्ण करने का कार्य रहे हैं। मझंवा विधानसभा को आने वाले दिनों में सारी योजनाओं से विभिन्न पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि आज जनपद मीरजापुर में मझंवा विधानसभा के चन्दईपुर ग्राम पंचायत में आयोजित वृहद रोजगार मेला में युवाओं को निजी कम्पनियों में रोजगार मुहैया कराने के साथ ही अन्य विभिन्न योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित उप मुख्यमंत्री  द्वारा किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक वर्ग  कार्यक्रम में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के लोकगायक रमापति पाल व उनकी टीम के द्वारा सरकार की योजनाओं का गीतोें के माध्यम से लोगो के सामने रखकर जागरूक किया गया।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख पहाड़ी, मझंवा, उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा के अलावा सहायक निदेशक सेवायोजना अशोक कुमार प्रजापति, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह, सहायक सेवायोजन अधिकारी ओम जी गुप्ता व विवेक साहू, प्राचार्य आई टीआई,कौशल विकास, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर भरत लाल सरोज, संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार दीक्षित के अलावा राजकुमार विश्वकर्मा, ज्ञान दूबे सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

ग्राम चौपालों में हुआ 03 लाख 95 हजार प्रकरणों का निस्तारण

  उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में ग्रामीणो की समस्यायों के निराकरण हेतु प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्ड की दो  ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल,गांव की समस्या -गांव में समाधान का आयोजन किया जा रहा है। बहुत बड़ी संख्या में लोगों की समस्यायों का निराकरण उनके गांव में ही हो रहा है।सरकार खुद चलकर गांव व गरीबों के पास जा रही है, ग्राम चौपालों से जहां गांवों में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की जमीनी हकीकत का पता चलता है, वहीं सोशल सेक्टर की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आ रही है।उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य  के निर्देशों  के अनुपालन में  ठोस व प्रभावी रूपरेखा बनाकर चौपालों का आयोजन किया जा रहा  है तथा चौपालों से पूर्व गांवों  में सफाई पर विशेष  रूप से फोकस किया जा रहा है और चौपालों के बारे में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार भी किया जा  रहा है।  व्यक्तिगत समस्याओं‌ के अलावा सार्वजनिक समस्याओं का भी समाधान चौपालों  में हो रहा है।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्राम चौपालों का आयोजन विधिवत किया जाता रहे।ग्राम्य विकास विभाग  से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश की 1533ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिनमें 4978प्रकरणो का निस्तारण गांव पंचायतों में ही कर दिया गया।इन ग्राम चौपालों मे 4929ब्लाक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी तथा 7954ग्राम स्तरीय कर्मचारी मौजूद रहे और इन चौपालों में  94 हजार से अधिक ग्रामीणों ने सहभागिता की।ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी नेबताया कि जनवरी 23 से अब तक96 हजार से अधिक ग्राम चौपालों  का आयोजन किया जा चुका है,जिनमें 69लाख से अधिक  ग्रामीण मौजूद रहे, 03लाख 95हजार  समस्याओं प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

बीजेपी आज करेगी राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत 

प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने रविवार को ग्रेटर नोएडा स्थित अपने आवास से अपने गृह जनपद मऊ और आजमगढ़ जिले के सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद कर यह जानकारी दी कि भारतीय जनता पार्टी आगामी 02 सितंबर से अपना दूसरा राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रही है। प्रधानमंत्री 02 सितंबर को स्वयं अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कर नई दिल्ली से इस सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। मंत्रियों को 25 हज़ार सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है लेकिन इस बार मऊ क्षेत्र में सभी के सहयोग से कम से कम एक लाख सदस्य बनाने का प्रयास किया जाएगा। बीजेपी 06 वर्षों बाद अपना सदस्यता अभियान चलाती है, सदस्यता अभियान 02 सितंबर से 24 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी पार्टी को बूथ और शंकुल स्तर पर मजबूत करने के लिए बीजेपी की विचारधारा और पार्टी की छवि को जन जन तक पहुंचाएंगे। प्रत्येक गांव, मोहल्ला और हर घर तक पहुंचकर लोगों की परेशानियों को जानेंगे और उनका समाधान भी कराएंगे। बीजेपी आज भी 18 करोड़ से अधिक सदस्य संख्या के साथ पूरे विश्व में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में जानी जाती है। बीजेपी का सदस्यता अभियान बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण है। जो भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा में विश्वास करता है वह इस नंबर 8800002024 पर मिस्ड कॉल देकर और ऑनलाइन आवेदन कर बीजेपी का सदस्य बन सकता है। इस दौरान सभी सदस्यों की सदस्यता का नवीनीकरण भी किया जाना है। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री  के संकल्प को साकार करने की दिशा में राजनीतिक चर्चा कर सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो को दिशा निर्देश दिए और सदस्यता अभियान को बृहद स्तर पर चलाने के लिए उनका उत्साहवर्धन भी किया। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में शामिल होकर अपने इस परिवार को और अधिक विस्तार और मजबूती प्रदान करना है।

http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

https://aajnational.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *