Breaking News

LUCKNOW:हिन्दी संस्थान हजरतगंज में हुआ ‘गुरुर्ब्रहमा’ कार्यक्रम का आयोजन

WRITTEN BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क |EDITED BY-MAHI

लखनऊ:शिक्षक दिवस’ के अवसर पर राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान उ0प्र0 ने आज मंगलवार को प्रेमचन्द्र सभागार, उ0प्र0 हिन्दी संस्थान हजरतगंज में गुरु सम्मान एवं कवि सम्मेलन विषयक ‘गुरुर्ब्रहमा’ कार्यक्रम का आयोजन किया।इस कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे की प्रतिमा के समक्ष संस्थान के अध्यक्ष डॉ0 अखिलेश कुमार मिश्रा, आई0ए0एस0 एवं संस्थान के अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलन से किया । कार्यक्रम में संस्थान की महामंत्री डॉ0 सीमा गुप्ता, महामंत्री द्वारा वाणी वन्दना एवं संस्थान का परिचय दिया गया । संस्थान के इस नये कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन संस्थान के अध्यक्ष डॉ0 अखिलेश कुमार मिश्रा एवं संस्थान के पदाधिकारियों और सदस्यों ने किया किया।

इस कार्यक्रम में दीपशिखा शुक्ला, अभिषेक पाण्डेय, कौशलेन्द्र सिंह, सत्यदेव प्रसाद द्विवेदी, डॉ0 शोभा दीक्षित ‘भावना’, डॉ0 दिनेश चन्द्र अवस्थी, डॉ0 अम्बरीश सिंह, डॉ0 रश्मिशील, आरती गौतम, गीतिका चतुर्वेदी, अमित अवस्थी, राममिलन, रामदेव प्रजापति, डॉ0 अखिलेश कुमार मिश्रा, आई0ए0एस0, श्रवण कुमार, रामसेवक द्विवेदी, रेखा त्रिपाठी, वैभव द्विवेदी, नीतू वर्मा, समीर खान, सुनीता राय, नवीन कुमार, संदीप वर्मा, सौरभ पाण्डेय समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गुरुओं को ‘गुरु सम्मान’ से नवाजा गया।

गुरुर्ब्रहमा कार्यक्रम में शिखा, मुकुल महान, सरला शर्मा, पूर्णिमा वेदार, उमेश ‘आदित्य’, चन्द्रदेव दीक्षित ‘चन्द्र’ एवं संस्थान के अध्यक्ष डॉ0 अखिलेश मिश्रा द्वारा काव्य पाठ किया गया। अनन्त प्रकाश तिवारी के कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। संस्थान के अध्यक्ष डॉ0 अखिलेश कुमार मिश्रा, आई0ए0एस0 द्वारा बताया  कि इस कार्यक्रम के माध्यम से संस्थान द्वारा साहित्य में सेवा करने वाले गुरु को सम्मानित करने के साथ शिक्षा के क्षेत्र से जुडे़ गुरुओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारी और सदस्य सहित कार्यक्रम में लखनऊ समेत बाहर के साहित्यकार एवं श्रोतागण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन सुरेश चन्द्र पाण्डेय, अनन्त प्रकाश तिवारी एवं अमरेन्द्र द्विवेदी ने किया।यह जानकारी महामंत्री डॉ0 सीमा गुप्ता ने दी।

 

http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

https://aajnational.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *