Breaking News

LUCKNOW:गणेशोत्सव को लेकर मार्गों पर रहेगा यातायात डायवर्जन,निर्धारित मार्ग पर ही करें यात्रा

  • REPORT BY:ATUL TIWARI|EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क
लखनऊ।सात सितंबर से शुरू हो रहे दस दिवसीय श्री गणेश चतुर्थी (गणेशोत्सव) पर्व पर यातायात के बेहतर संचालन को लेकर मार्गो पर यातायात डायवर्जन रहेगा।यह डायवर्जन सात और बारह तथा तेरह तथा चौदह और पंद्रह तथा सोलह और सत्रह सितंबर तक रहेगा।कार्यक्रम समाप्त होने तक डायवर्जन लागू रहेगा।इन दिनों में यात्रा निर्धारित मार्ग पर ही करें वर्ना आपको मुसीबत झेलनी पड़ सकती है ।
अयोध्या की तरफ से कैसरबाग जाने वाली रोडवेज बसों को कमता तिराहा से गोमतीनगर की तरफ मोड़ दिया जायेगा, जहॉ से वह अपने गन्तव्य स्थान समतामूलक चौराहा और गॉधी सेतु (1090) चौराहा तथा पीएनटी बालू अड्डा और संकल्प वाटिका तिराहा, चिरैयाझील तिराहा, क्लार्क अवध तिराहा के पीछे से सीडीआरआई होते हुये कैसरबाग बस अड्डा आ-जा सकेंगी।इसके अलावा सीतापुर रोड से कैसरबाग आने वाली रोडवेज और सिटी बसें मड़ियॉंव, पुरनिया तथा डालीगंज रेलवे क्रासिंग, पक्का पुल, शाहमीना, डालीगंज पुल, सीडीआरआई होते हुये कैसरबाग जायेगीं तथा वापसी में बलरामपुर ढाल, शहीद स्मारक होकर होगा।वही चौक/डालीगंज पुल की ओर से आने वाला सामान्य यातायात क्लार्क अवध तिराहे से सीधे सुभाष चौराहा होकर नही जा सकेगा। बल्कि यह यातायात क्लार्क अवध तिराहे से चिरैयाझील होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।डालीगंज पुल इक्का तॉंगा स्टैण्ड चौराहा से आने वाला यातायात गोमती नदी बंधा (झूलेलाल पार्क) होकर नदवा कालेज की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात गोमती नदी पुल पारकर या सीधे उमराव सिंह धर्मशाला होकर, आई0टी0 चौराहा की ओर से अपने गन्तव्य को जा सकेगा। टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा से मकबरा रोड की ओर से सामान्य यातायात परिवर्तन चौक की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैसरबाग बस अड्डा या सी0डी0आर0आई0 तिराहा, क्लार्क अवध होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।निराला नगर की ओर से आने वाला यातायात आई0टी0 चौराहा से विश्वविद्यालय मार्ग होकर सुभाष चौराहा की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आई0टी0 चौराहा से बांये/दाहिने मुड़कर समथर पेट्रोल पम्प होते हुए निशातगंज/डालीगंज पुल से अपने गन्तव्य को जा सकेगा।इसके अलावा कैसरबाग और सी0डी0आर0आई0, क्लार्क अवध तिराहा की ओर से सुभाष चौराहे की ओर सामान्य यातायात नही जा सकेगा।बल्कि यह यातायात क्लार्क अवध तिराहे से सीधे कृष्णा मेडिकल सेंटर होते हुए चिरैयाझील तिराहा की ओर से अपने गंतव्य को जा सकेगा।  हजरतगंज चौराहा एवं परिवर्तन चौक की ओर से आने वाला यातायात सुभाष चौराहा से हनुमान सेतु होकर आई0टी0 चौराहा की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मकबरा रोड, टेलीफोन एक्सचेन्ज, सीडीआरआई या चिरैयाझील से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। हनुमान सेतु/नदवा बन्धा तिराहे से नदवा बन्धा रोड झूलेलाल पार्क की ओर सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आई0टी0 चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

विशेष परिस्थितियों में करें संपर्क,नही होगी परेशानी

यातायात डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *