Breaking News

मोहनलालगंज:अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरायी बाइक,पिता की मौत,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA|EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क

-मां व बेटे की हालत गम्भीर,निगोहां थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के पास हुआ हादसा 

लखनऊ।निगोहां थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के पास रविवार को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइड से टकरा गयी,दुर्घटना में बाइक चला रहे पिता की मौके पर मौत हो गयी व मां-बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मां-बेटे को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर लेकर गयी,जहां भर्ती कर दोनो का इलाज जारी है, दोनों की हालत गम्भीर बनी हुयी है।

सूचना के बाद परिजनो के मौके पर आने पर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेजा।प्राप्त जा‌नकारी के अनुसार लखनऊ के खुर्रमनगर निवासी अफाक अहमद(50वर्ष) अपनी पत्नी शबीना खान व बेटे मो०अरबाब के साथ बीते शनिवार को अपनी ससुराल रायबरेली में एक कार्यक्रम में शामिल होने गये थे.जहां से रविवार की दोपहर अफाक अहमद अपनी पत्नी व बेटे के साथ बाइक से वापस लखनऊ लौट रहे थे,जैसे ही निगोहा के लालपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि तभी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर हाइवे पर बने डिवाइडर से टकरा गयी,दुर्घटना में बाइक सवार पति-पत्नी व बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गये‌।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एम्बुलेंस की मदद से घायलो को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी,जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने अफाक अहमद को मृत घोषित कर दिया।प्राथमिक उपचार के बाद पत्नी व बेटे की हालत गम्भीर देख इलाज के लिये ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रिश्तेदार घायल मां-बेटे को इलाज के लिये एपेक्स ट्रामा सेंटर लेकर गये।परिजनो के सीएचसी पहुंचने पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।मृतक अफाक अहमद प्राइवेट नौकरी कर अपने परिवार का जीवन यापन करते थे उनके दो बेटे मो०अरबाब व मो०शाबाज व एक एक बेटी लुबना है।

डेढ साल पहले चोरी हुयी बाइक बरामद,एक गिरफ्तार

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र से डेढ साल पहले बाइक चुराने वाले शातिर चोर को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर बाइक बरामद की‌।पुलिस ने शातिर चोर को न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया मोहनलालगंज कस्बे में स्थित एक बिरयानी की दुकान के बाहर से 5अप्रैल2023 को युवक जीतू कुशवाहा निवासी कनकहा थाना मोहनलालगंज की हीरो पैशन प्रो बाइक चोरी हो गयी।पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम को बाइक चोरी की घटना के खुलासे के लिये लगाया गया था,रविवार को दारोगा सजंय कुमार वर्मा व वीर बहादुर दूबे ने पुलिस टीम के साथ एक शातिर चोर इन्द्रजीत निवासी रामपालगंज थाना बछरावां जनपद रायबरेली को गिरफ्तार कर उसके पास से पैशन प्रो बाइक बरामद की गयी।गिरफ्तार चोर को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

चचेरे ससुर ने बहू को पीटा,मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भसंडा गांव निवासी शिवकुमार की पत्नी काजल ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते शनिवार की रात रंजिश के चलते चचेरे ससुर शिवचरन ने उसकी बुरी तरह पिटाई के बाद सिर में फावड़ा मारकर घायल कर दिया।चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकला।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

दस ली०अवैध देशी कच्ची शराब पकड़ी,दो महिला तस्कर गिरफ्तार

मोहनलालगंज पुलिस ने बीते शनिवार को अवैध देशी कच्ची शराब की धरपकड़ के लिये अभियान चलाकर दो महिला तस्करो को पांच-पांच लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।पुछताछ में दोनो महिला तस्करो ने अपना नाम कुसमा देवी व सोनी निवासीगण बाजखेड़ा मजरा हुलासखेड़ा थाना मोहनलालगंज बताया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया दोनो महिला तस्करो पर 60आबकारी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर चालान किया।

दबंगो ने रंजिश में पूरे परिवार को जमकर पीटा,पांच घायल

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भदेसुवा गांव निवासी उमा देवी ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया रविवार की सुबह सात बजे के करीब पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी विनोद कुमार ने अपने परिवार के दर्जन भर लोगो के साथ मिलकर बुरी तरह उसकी व बचाव को आयी बेटियों नेहा,प्रिया,प्रज्ञा व बेटे रिषभ की भी लाठी-डंडो से बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया।विपक्षी ने कुल्हाड़ी से वार कर उसका बाये हाथ का अगूंठा भी काट दिया।पूरे परिवार की बुरी तरह पिटाई करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायलो को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

बैखोफ चोरो ने तीन ई रिक्शो से बैट्रिया उड़ाई

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर ई रिक्शो से बैट्रिया चुराने वाला गैंग एक्टिव हो गया,बीते रविवार को बैखोफ चोरो ने गौरा व बिन्दौव गांवो में हाईवे किनारे घरो के बाहर खड़े तीन ई रिक्शो को चोरी कर उनमें लगी बैट्रिया निकालकर हाइवे किनारे ही रिक्शो को छोड़कर भाग निकले।
पीड़ित ई रिक्शो के मालिको ने पुलिस से शिकायत कर अज्ञात चोरो पर कार्यवाही की मांग की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के गौरा कालोनी निवासी दो सगे भाई मकदून अली व बाबू अली ने अलग अलग दो ई रिक्शे खरीद रखे थे और  खुद से ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार के लिये दो जून की रोटी का इन्तजाम करते थे बीते शनिवार की देर रात बैखोफ चोर हाइवे किनारे स्थित घर के बाहर खड़े दोनो ई रिक्शो को चुराकर कुछ दूर पर स्थित एक इंजीनियरिंग कालेज के पास ले जाकर लगी बैट्रिया निकालने के बाद ई रिक्शो को मौके पर छोड़कर भाग निकले।इसी तरह तीसरा ई रिक्शा को की बिन्दौवा के गणेशगंज के हसंराज का चुराकर कुछ दूर आगे ले जाकर उसकी भी बैट्रिया निकालकर ई रिक्शा को छोड़कर भाग निकले।पीड़ितो ने सुबह घरो के बाहर खड़े ई रिक्शे गायब देखे तो खोजना चालू किया घरो से कुछ दूरी पर ई रिक्शा तो लावारिस खड़े मिले लेकिन उनमें लगी बैट्रिया गायब देख कर पुलिस को सूचना दी।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया ई रिक्शो से बैट्रिया चोरी होने की शिकायत मिली है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *