Breaking News

अम्बेडकर नगर:कोतवाली पुलिस के छापे में नौ जुआरी गिरफ्तार, क्लिक करें और भी खबरें 

  • REPORT BY:DIPAK SING||EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

अम्बेडकरनगर।जिले की  अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शहजादपुर चौकी क्षेत्र के भिखारीपुर गांव में अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने अवैध जुए के अड्डे पर छापेमारी की बड़ी कार्यवाही पुलिस के उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप पर करते हुए लाखों रुपए जुआरियों द्वारा जुआ खेलने के दौरान बरामद किया।
इस मौके पर 9 जुआरी को गिरफ्तार कर अकबरपुर कोतवाली ले कर आई।उल्लेखनीय है कि शहजादपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत भिखारीपुर गांव के निवासी गिरीश यादव के बाउंड्रीवाल के अंदर टीन शेड नुमा कमरे में बड़े पैमाने पर गत वर्ष से अधिक समय से जुए अड्डे का संचालन किया जा रहा था किंतु पुलिस को भनक तक न लगी।ज्ञातव्य हो कि गत गुरुवार देर रात्रि में उच्च अधिकारियों के आदेश पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस की जुए अड्डे पर छापेमार कार्यवाही के दौरान लाखों रुपए जुआरियों के बीच से पुलिस ने बरामद किया है।बड़ा सवाल उठना लाजमी हैं कि उपरोक्त जुआ अड्डा विगत वर्षों से ही संचालित हो रहा था तो क्या पुलिस को इस की भनक नहीं लगी जो अब तक उक्त अड्डे पर कार्यवाही नहीं की जा सकी आखिर किसकी सह पर अवैध जुए का अड्डा संचालित हो रहा था कौन कौन जुआ अड्डा संचालित करने में मदद कर रहा था जब की बताया जाता हैं कि इस जुए अड्डे पर स्थानीय जनपद से लेकर तमाम जनपदों से बड़े-बड़े लोग लाखों का जुआ खेलने आते थे और उनके हर जीत के दौरान जुआ अड्डा संचालक के गुर्गों द्वारा नाल के नाम पर भी लाखों की कमाई प्रतिदिन की जाती थी।
अकबरपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह के अनुसार पुलिस के छापेमारी कार्यवाही में मौके स्थल पर जुआ खेलने में सोनू गुप्ता पुत्र दुर्गा गुप्ता निवासी हयातगंज कोतवाली टांडा,मनोज गुप्ता पुत्र शैलेन्द्र गुप्ता निवासी मैनुद्दीनपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़,अमरेंद्र पुत्र दिनेश कुमार सिविल लाइन थाना कोतवाली अकबरपुर,रजत कुमार गुप्ता निवासी हयातगंज कोतवाली टांडा,विकास गुप्ता पुत्र नंद लाल गुप्ता कोतवाली टांडा हयातगंज,रामू वर्मा पुत्र रामनयन निवासी सद्दोपुर टांडा,सुनील कुमार पुत्र राम प्यारे निवासी चिंतौरा चौराहा कोतवाली टांडा,अम्बिका प्रसाद पुत्र छोटकुन धौरहरा टांडा, सूरज गौतम पुत्र छवि लाल निविवाहवा पोखरा थाना कोतवाली अकबरपुर को जुआ अड्डा पर जुआ खेलते 1 लाख 21 हजार 2 सौ रुपए के साथ बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया है, बड़े पैमाने पर संचालित हो रहे जुआ अड्डा पर छापेमारी टीम में उप निरीक्षक पवन कुमार, उप निरीक्षक विजय कुमार,हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सरोज,हेड कांस्टेबल गौरव यादव, हेड कांस्टेबल कपिल देव यादव,कांस्टेबल मोहम्मद हुसैन, कांस्टेबल मोनू चौधरी शामिल रहे।अकबरपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी जुआरियों के ऊपर 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

हमरंग फाउंडेशन द्वारा सम्मानित हुए शिक्षक कवि व मंच संचालक:जिज्ञासु

यकीं है मुझको मिल जाएगी तुम्हें एक दिन मंज़िल तुम्हारी।कर्म पथ पर अपना कदम यूं ही बनाए रखो जिज्ञासु।चर्चित कवि व मंच संचालक डॉ.तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु का यह शेर उनके स्वयं के किरदार की मुकम्मल तस्वीर है।पेशे से परिषदीय शिक्षक जिज्ञासु के शौक के पैमाने पर कविता एवं साहित्य की महफ़िलें,कवि सम्मेलन एवं मुशायरे हैं।जिज्ञासु की साहित्यिक शौक का नतीजा है कि अब तक उनके दर्जनों काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं जिनमें व्यक्तिगत एवं साझा काव्य संग्रह शामिल हैं।शैक्षिक , साहित्यिक एवं सांस्कृतिक योगदान के दृष्टिगत जिज्ञासु अब तक कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित हो चुके हैं।प्रकाशित पुस्तकों में एक आईना जिज्ञासु की कलम से,मन का आंगन,एहसास दीप, जज़्बात जिज्ञासु के अपराजिता हरसिंगार,गीत गूंजते हैं,मधुमालती ,दोहा सागर,काव्य ज्योति,जहां न पहुंचे रवि,आया कोरोना मत डरोना,साहस,कोहिनूर , गुलबहार आदि व्यक्तिगत एवं साझा काव्य संग्रह हैं।सम्मानों की सूची में साहित्य गौरव सम्मान , श्रद्धा साहित्य गौरव सम्मान,तुलसी मीर सम्मान , साहित्य सारथी सम्मान,युवा शक्ति सम्मान वर्ष 2020,कोरोना योद्धा सम्मान,योद्धा रत्नम अवार्ड,समीक्षा गुरु सम्मान,सृजन श्री सम्मान,ज्ञानोदय प्रतिभा सम्मान 2020,साहित्य भूषण सम्मान,श्री कमलेश्वरी मंडल स्मृति काव्य दूत सम्मान,प्रेमचंद सम्मान,हिंदी रत्न सम्मान,पंडित दीनदयाल उपाध्याय साहित्य सम्मान,हिमालयन रत्न सृजन सम्मान,राजा लक्ष्मेश्वर सिंह स्मृति किसान दिवस सम्मान,पुलिस लाइन गणतंत्र दिवस प्रशस्ति पत्र,अंबेडकर नगर महोत्सव 2022 प्रशस्ति पत्र , श्री राधा माधव भक्ति रस सम्मान , काव्य शिरोमणि सम्मान,श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान,श्री राम साहित्य सम्मान 2024,विद्या वाचस्पति मानद उपाधि,सर्वदलीय गौ भक्त स्मृति सम्मान,पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान,विद्यासागर मानद उपाधि , काव्य साधक सम्मान,प्रणय रत्न सम्मान,श्रेष्ठ संचालक सम्मान,वाणी भूषण सम्मान,साहित्य शिरोमणि सम्मान 2024 , चंद्रा हिंदी गौरव सम्मान 2024 एवं अन्य साहित्यिक सम्मान शामिल हैं।हाल ही में हमरंग फाउंडेशन द्वारा उत्कृष्ट लेखन के माध्यम से हिंदी साहित्य के विस्तार में अमूल्य योगदान हेतु साहित्य भूषण सम्मान पत्र से विभूषित किया गया । जिज्ञासु के सम्मान पर शिक्षकों कवियों एवं साहित्यकारों द्वारा सोशल मीडिया पर बधाई एवं शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है ।

कांग्रेसजन इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाने को एकजुट हो जाएं:सुनील मिश्र

बैठक के दौरान महेंद्र कुमार वर्मा और विजय कुमार वर्मा ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

277 विधानसभा कटेहरी का उपचुनाव हो रहा है हमारे केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश में उपचुनाव न लडकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को समर्थन देने का फैसला लिया है उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील मिश्र ने कही।उन्होंने कहा कटेहरी विधानसभा से शोभावती वर्मा इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी है हम सभी कांग्रेसजनों को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए तत्काल प्रभाव से लग जाना हैं।जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया इंचार्ज अवधेश कुमार मिश्र “बब्लू” ने बताया कार्यक्रम के दौरान पसियापारा निवासी महेंद्र कुमार वर्मा,सैदापुर सूरापुर निवासी विजय कुमार वर्मा ने कांग्रेस नगर अध्यक्ष अकबरपुर राजेश प्रजापति के प्रेरणा से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।बैठक में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस मीडिया इंचार्ज अवधेश कुमार मिश्र “बब्लू”, जिला उपाध्यक्ष गुलाम रसूल “छोटू”,पूर्व पीसीसी सदस्य दुर्गा प्रसाद पाण्डेय, सुखीलाल वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामजन्म दूबे,पीसीसी सदस्य अफरोज आलम वेग,युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विशाल वर्मा, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हेमंत यादव,जिला महासचिव शीतला प्रसाद श्रीवास्तव “सोनू”,कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मो जियाउद्दीन अंसारी,नंदकुमार गुप्ता “दद्दू”,आशाराम यादव,आनंद अमृतराज वर्मा,नगर अध्यक्ष अकबरपुर राजेश प्रजापति, राजकुमार तेली,मस्तराम शर्मा समेत अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।

निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने को लेकर प्रशिक्षण हुआ संपन्न 

विधानसभा उप निर्वाचन के अंतर्गत जनपद के कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने हेतु संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र को 20 जोन एवं 65 सेक्टर में विभाजित कर ड्यूटी पर लगाए गए कुल 20 जोनल एवं 65 सेक्टर मजिस्ट्रेट को अविनाश सिंह व मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला की उपस्थित में ईवीएम एवं वीवीपैट के संचालन सहित निर्वाचन के समस्त बारीकियों का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है,जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्वाचन प्रक्रिया की महत्वपूर्ण कड़ी हैं।उन्होंने कहा कि स्वतंत्र,निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने हेतु सभी मजिस्ट्रेट भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन एवं चुनाव की बारीकियों का अच्छे से अध्ययन कर लें।संपूर्ण प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए ईवीएम(इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट (वोटर वेरीफिकेशन पेपर ऑडिट ट्रेल) को चलाने के बारे में अच्छी तरह से समझ लें और अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता पूर्वक करें। उन्होंने सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने–अपने क्षेत्र के अंतर्गत वाले आने वाले समस्त मतदेय स्थलों का निर्धारित रूट चार्ट के अनुरूप पूर्व से भ्रमण कर सभी बूथों पर मतदान से संबंधित समस्त आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता समय से सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/नोडल अधिकारी प्रशिक्षण द्वारा समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को चुनाव ड्यूटी की बारीकियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर द्वारा समस्त मजिस्ट्रेट को ईवीएम संचालन का चरणबद्ध तरीके से बिंदुवार विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा मजिस्ट्रेट्स की ईवीएम संचालन से संबंधित समस्त शंकाओं का समाधान किया गया।इस अवसर पर नोडल अधिकारी ईवीएम,अपर नोडल प्रशिक्षण,परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह सहित समस्त सेक्टर एवम् जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

https://aajnational.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *