Breaking News

नयी दिल्ली:किसानों को उचित दाम दिलाने के लिए निर्यात बढ़ा रही मोदी सरकार-अमित शाह

  • REPORT BY:ATUL TIWARI/AGENCY|EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क

नयी दिल्ली:शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम दिलाने के लिए निर्यात
बढ़ा रही है, जिससे किसान अपनी फसल का अधिक से अधिक दाम प्राप्त कर पायें। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए
सरकार ने प्याज और बासमती चावल के न्यूनतम निर्यात मूल्य को हटाने समेत 3 महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं।

अमित शाह ने एक्स पर कहा कि मोदी सरकार ने प्याज पर न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) हटाने और निर्यात शुल्क को 40 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। इससे प्याज का निर्यात बढ़ेगा, जिससे प्याज उत्पादक किसानों की आय में वृद्धि होगी।उन्होंने कहा कि सरकार ने बासमती चावल पर भी एमईपी समाप्त करने का निर्णय लिया है, जिससे बासमती चावल के उत्पादक किसान इनका निर्यात करके अधिक मुनाफा प्राप्त कर पाएंगे। शाह ने कहा कि साथ ही, मोदी सरकार ने कच्चे पाम, सोया और सूरजमुखी तेलों के आयात पर शुल्क को 12.5 प्रतिशत से 32.5 प्रतिशत बढ़ाने और इनके रिफाइंड तेलों पर शुल्क को 13.75 प्रतिशत से 35.75 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। इससे भारत के सोयाबीन के किसानों को उनकी फसल का बेहतर दाम मिलेगा और उनकी आय बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *