LUCKNOW:महापौर ने किया खालसा चौक का लोकार्पण,क्लिक कर देखें और भी खबरें

  • -PREM SHARMA-

लखनऊ। गुरुपर्व से पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया ने सिख समाज को उपहार देते हुए खालसा चौक का लोकार्पण किया। उन्होंने कहाकि ऐतिहासिक साहेबजादे पार्क का कल शिलान्यास होगा। आज देव दीपावली के अवसर पर आलमबाग के टेढ़ी पुलिया के नामकरण खालसा चौक कर लोकार्पण महापौर  संयुक्ता भाटिया जी ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ द्वीप प्रज्वलित कर किया।महापौर ने बताया कि आलमबाग रोड से कैंट की ओर जाने वाले चौराहा पहले आम बोलचाल की भाषा मे टेढ़ी पुलिया कहलाता था, जिसे सिख समाज की मांग पर खालसा चौक किया गया। जिसका लोकार्पण आज उपमुख्यमंत्री  ब्रजेश पाठक  के साथ महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया। महापौर के आगे बताया कि कल गुरुपर्व के पावन पर्व के मौके पर प्रातः 9.30 बजे आलमबाग गुरुद्वारे के पास ऐतिहासिक साहिबजादे पार्क का शिलान्यास किया जाएगा।

मंण्डलायुक्त एवं नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, कार्यदायी संस्था को सख्त हिदायत

नगर में संचारी रोगों की रोकथाम एवं सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य से आज प्रातः 5 बजे मंडलायुक्त लखनऊ रौशन जैकब के साथ नगर आयुक्त  इंद्रजीत सिंह द्वारा ज़ोन 03 का निरीक्षण किया गया। अभियान में कार्यकारिणी उपाध्यक्ष प्रदीप शुक्ला, पार्षद जगलाल यादव, अपर नगर आयुक्त अवनेंद्र कुमार, जोनल अशिकारी ज़ोन 03 एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण सहित चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही। इस दौरान फैजुल्लागंज वार्ड में गंदगी पाए जाने पर कार्यदायी संस्था को सख्त हिदायत दी गई।ज़ोन 03 के फैजुल्लागंज वार्ड अंतर्गत गणेश विहार कॉलोनी व आस पास के क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नही पायी गयी।जिस पर लाइंस सिक्युरिटी एजेंसी को सख्त निर्देश देते हुए सभी कर्मचारियों की उपस्थिति नियमित रूप से सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। जगलाल पव्ट्रोल पम्प के पास बने नाले की तत्काल प्रभाव से सफाई कराये जाने के लिए भी संबंधित जिम्मेदारों को आदेशित किया गया।कॉलोनी के निरीक्षण में खाली पड़े प्लॉटों में गंदगी एवं जलभराव की स्थिति पाए जाने पर प्लाट मालिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। प्लॉटों में भरे हुए पानी को तत्काल प्रभाव से सुपर सकर मशीनों के माध्यम से निकलवाने के निर्देश सभी जोनल सेनेटरी अधिकारियों को जारी किए गए। क्षेत्रान्तर्गत लगी प्रचार सामग्री को भी जल्द से जल्द हटवाने के लिए आदेशित किया गया। इस पश्चात क्षेत्र में मौजूद सभी अनाधिकृत रूप से कबाड़ का व्यापार कर रहे कबाड़ियों को भी नोटिस जारी करने के निर्देश जोनल सेनेटरी अधिकारियों को दिए गए।वहीं पूरे वार्ड को में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाए जाने के निर्देश भी जोनल अधिकारी सहित वार्ड के अन्य जिम्मेदारों एवं संबंधित एजेंसी को दिए गए। श्याम विहार कॉलोनी का निरीक्षण भी सभी के द्वारा किया गया।जहां जल जमाव की स्थिति पाए जाने पर सुएज इंडिया को समस्या का निदान जल्द से जल्द किये जाने के लिए आदेशित किया गया।

प्रकाश पर्व पर जीरो वेस्ट इवेंट बनाने का संकल्प

स्वच्छता एक जन आंदोलन है और बिना नागरिकों, संस्थाओं की सहभागिता के पूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य प्राप्त करना असंभव है। स्वच्छता के इसी संकल्प को परिणित करने हेतु गुरुद्वारा साहिब कमेटी द्वारा सिख समाज के सबसे बड़े उत्सव प्रकाश पर्व को नगर निगम लखनऊ के सहयोग से जीरो वेस्ट इवेंट बनाने का संकल्प लिया गया है। जहां सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा तथा इवेंट में उत्सर्जित होने वाले गीले कचरे की स्थल पर ही कंपोस्टिंग और सूखे कचरे का प्रसंस्करण मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी के माध्यम से किया जाएगा। अपने किसी भी इवेंट को जीरोवेस्ट बनाना सही अर्थों में पर्यावरण के संरक्षण और प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना है। जीरो बेस्ट इवेंट 3त् की अवधारणा को क्रियान्वित करने का एक सशक्त माध्यम है।गुरुद्वारा साहिब कमेटी लखनऊ का यह प्रयास निश्चित तौर पर स्वच्छता हेतु एक अभिनव पहल है और समाज के लिए एक संदेश है तथा प्रकृति की बेहतरी के लिए एक सशक्त कदम है जो कि इस प्रकाश पर्व पर स्वच्छता का उजियारा फैलाने में सार्थक सिद्ध होगा। इवेंट के नियोजन क्रियान्वयन और अपशिष्ट प्रबंधन हेतु तकनीकी सहयोग के लिए नगर निगम लखनऊ द्वारा तकनीकी सहयोग दल का निर्माण किया गया है जो इस तरह के इवेंट आयोजित करने वाले व्यक्तियों संस्थाओं को जीरो वेस्ट इवेंट आयोजन हेतु तकनीकी सहयोग प्रदान करता है।नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि इस प्रकाश पर्व उत्सव पर समस्त लखनऊ वासियों से यह अपील करता हूं कि आप इस प्रकृति रूपी मां के संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएं। स्रोत पर ही कचरे को पृथक करें और अपने सामाजिक,धार्मिक सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रमों को ज़ीरो वेस्ट कार्यक्रम बनाएं । आइये नगर निगम के साथ मिलकर मिलकर बनायें लखनऊ को लाजवाब।

हर जोन में चला फागिंग, एण्टी लार्वा छिड़कांव और सफाई अभियान

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशानुसार लखनऊ नगर निगम द्वारा क्षेत्र वासियों को मच्छर जनित घातक रोग जैसे कि डेंगू, मलेरिया, वायरल बुखार इत्यादि से बचाने के लिये विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया जा रहा है। नगर निगम लखनऊ एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम का गठन करते हुए वेक्टर जनित रोगो पर नियंत्रण किए जाने की सुनियोजित कार्यवाही रोजाना जोनवार की जा रही है। आज विशेष अभियान के तह्त शहर के सभी जोनों में फागिंग, एण्टी लार्वा छिड़कांव और सफाई अभियान चलाया गया।
नगर निगम की सूचनानुसार ज़ोन-1-क्षेत्रान्तर्गत विक्रमादित्य वार्ड के अन्तर्गत जियामऊ मानस नगर क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान जियामऊ मानस नगर क्षेत्र में गन्दगी पाये जाने पर सम्बन्धित सुपरवाइजर को मौके पर सफाई कराये जाने के निर्देश दिये गये। डेंगू के मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विसंक्रमण एवं दवाई वितरण कर रही टीमों के कार्यों का सत्यापन किया गया और साथ ही 02 बडी व्हेकिल माउण्टेड, फॉगिंग मशीन, 02 साइकिल माउण्टेड मशीन, 04 एण्टीलार्वा एवं 02 पाइरेथ्रम मशीनों एवं 04 हैण्ड हेल्ड स्प्रे मशीनों द्वारा कीटनाशक एवं विसंक्रमण स्थानों पर जल निकासी अवरूद्ध होने वाली जगहों पर छिड़काव एवं फॉगिंग का कार्य किया गया। ज़ोन-2-क्षेत्रान्तर्गत वार्ड- लेबर कालोनी, मीना बेकरी चौराहा से लेकर सी-ब्लॉक राजाजीपुरम, नन्दाखेडा, दरियापुर, सेक्टर-13, बडा पार्क राजाजीपुरम के आस-पास विशेष सफाई अभियान चलया गया। जिसमें नालियों की सफाई तथा सिल्ट का निस्तारण मौके पर ही कराया गया एवं चूना ब्लीचिंग, एण्टीलार्वा का छिडकाव भी कराया गया। सभी सकरी गलियों में छोटी 03 मशीनों से फॉगिंग तथा चौड़े रास्तों पर 04 बडी फॉगिंग मशीनों से फॉगिंग कार्य कराया गया।ज़ोन-4-क्षेत्रान्तर्गत विपुल खंड 04,06, में डोर टू डोर जाकर सर्वे के माध्यम से लोगों में संचारी रोगों के प्रति जागरूकता का प्रसार किया गया।साथ ही ग्वारी गांव विकास खंड रफी अहमद किदवई वार्ड में फॉगिंग व एन्टी लार्वा का छिड़काव किया गया।साथ ही क्षेत्र में वृहद स्तर पर सफाई अभियान भी चलाया गया।ज़ोन-5-क्षेत्रान्तर्गत रामजीलाल सरदार पटेल नगर में सिंगार नगर, श्रीनगर, न्यू श्रीनगर, रामनगर, अमरुदहीबाग, समर विहार, श्याम नगर, गुरुनानक नगर वार्ड के जोधा खेड़ा, हरिहर प्रसाद नगर, प्रेम नगर, दामोदर नगर, स्नेह नगर, विशेश्वर नगर क्षेत्र का भ्रमण किया गया। घर-घर जाकर लोगों को डेंगू, चिकनबुनिया, मलेरिया, जैसे रोगो से बचाव हेतु जनता को जागरुक किया गया एवं सम्पूर्ण क्षेत्र में सघन फॉगिंग, ( 4 साइकिल माउण्टेड मशीन 3 व्हीकल माउण्टेड मशीन) एंटी लार्वा ( 1 टैक्टर टैंकर एवं 5 हैंण्ड सेनेटाइज मशीन ) का छिड़काव नालियों की सफाई एवं घरों के अन्दर पाईरेथ्रम का छिड़काव कराया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही भी उच्च स्तर पर की गई।ज़ोन-6-क्षेत्रान्तर्गत वार्ड चौक काली जी में अभियान चलाकर मोहल्ला चौक चौराहा, चूड़ी वाली गली, सोंधी टोला, बान वाली गली, छोटी काली जी मंदिर व बड़ी काली जी मंदिर के आस-पास, खुनखुन जी रोड कमला नेहरू मार्ग, सरार्फा मार्केट, फूल वाली गली. आनन्दी माता जी मंदिर वाली गली, शंकरी टोला, कटारी टोला, चौपड़ी टोला स्टेडियम रोड, बाग महा नारायण, मिर्जा मण्डी, इत्यादि में साफ-सफाई कार्य, कूड़ा उठान का कार्य, एण्टीलार्वा का छिड़काव, फॉगिंग कार्य स्थानीय व्यक्तियों बच्चों में जागरूकता अभियान सेनिटाइजेशन के कार्य कराये गये हैं अभियान में 01 ट्रैक्टर-टैंकर, 02 हैण्ड हेल्ड स्प्रे मशीन 02 छोटी फॉगिंग मशीन 05 बड़ी फॉगिंग मशीन, 70 सफाई कर्मी, 01 ट्रैक्टर-ट्राली, 04 टाटा ए०सी०ई० संसाधन प्रयुक्त किये गये। उक्त के अतिरिक्त 15 व्यक्यिों को दवा का वितरण किया गया, 30 घरों का सर्वे भी किया गया।ज़ोन-7-क्षेत्रान्तर्गत शहीद भगत सिंह वार्ड में कंचपुर मटियारी गांव, पीताम्बरा विहार कालोनी, आदर्श नगर खण्ड-2, ब्रजमोहन पुरी कालोनी में सघन सफाई अभियान चलाते हुऐ नालियो की तली झाड़ सफाई कराते हुये नालियों में ब्लीचिंग का छिड़काव कराया गया। नालियों, नालो तथा जलभराव वाले समस्त स्थलो पर एण्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया। पीताम्बरा विहार कालोनी में कुछ घरो के अन्दर स्थानीय व्यक्तियों के कूलर में पानी भरा पाया गया। जिसपर उनको डेगूं / चिकनगुनिया तथा अन्य संचारी रोगो की रोकथाम की सूचनाओं का पैम्पलेट देते हुऐ कूलर का पानी खाली करवाया गया। इसके साथ ही साथ क्षेत्र की समस्त आतरिक्त गलियों में साइकिल माउण्टेड फागिंग मशीन तथा टाटा एस माउण्टेड फागिंग मशीन द्वारा सघन फागिंग कराई गई।ज़ोन-8-क्षेत्रान्तर्गत वृन्दावन योजना , रूचिखण्ड, बंगला बाजार, रहीमाबाद, सेक्टर- जे, बल्दीखेड़ा आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। डोर टू डोर जाकर लोगों को डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसे रोगों से बचाव हेतु जन-मानस को जागरूक किया गया एवं सम्पूर्ण क्षेत्र में 6 व्हेकिल माण्उटेड फॉगिंग मशीन, 14 साईकिल माण्उटेड फॉगिंग मशीन से सघन फॉगिंग का कार्य कराया गया जबकि 13 हैण्ड हेल्ड मशीनों एवं 02 टैंकर से एण्टी लार्वा रसायन का छिड़काव कराया गया। नालियों की सफाई एवं घरों के अन्दर पायरेथ्रम रसायन का छिड़काव कराया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही भी करायी गयी।

स्मार्ट प्रीपेड पर सील को लेकर बवाल, परिषद ने किया विरोध

प्रबंधन ने केन्द्र से मांगा दिशा निर्देश

उत्तर प्रदेश में 4 कलेक्टर में निकाले गए 2.5 करोड स्मार्ट प्रीपेड मीटर जिसकी लागत लगभग 25000 करोड के आसपास है निकाले गए टेंडर पर अब उपभोक्ता परिषद की लडाई रंग लाने लगी है। जहां उपभोक्ता परिषद ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा जारी की गई स्टैंडर्ड बिल्डिंग गाइडलाइन का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी। उपभोक्ता परिषद ने एक बहुत महत्वपूर्ण तर्क दिया था कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर के टेंडर में टेंडर के साथ सैंपल स्मार्ट प्रीपेड मीटर का ना जमा कराकर मीटर पर लगने वाली सील का सैंपल जमा कराया गया है। जो अपने आप में सबसे बडा गोलमाल को जाहिर करता है। परिषद ने सवाल उठाया कि यह कैसी व्यवस्था है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर के सैंपल को जमा कराने की जगह सील के सैंपल को जमा कराने की अनिवार्यता टेंडर की गाइड लाइन में डाली गई है। उपभोक्ता परिषद ने जैसे इस पूरे मामले पर केंद्र सरकार पर हमला बोला प्रदेश की बिजली कंपनियों के भी हाथ पाव फूल गए। अंततः उत्तर प्रदेश पावर प्रबंधन भी गाइडलाइन के पन्ने पलटे और पावर कॉर्पाेरशन प्रबंधन ने केंद्र सरकार को एक पत्र भेजकर इस बात पर दिशा निर्देश मांगा है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर के टेंडर में मीटर पर लगने वाली सील का सैंपल को गाइड लाइन में क्यों अनिवार्य किया गया है।उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा जहां उपभोक्ता परिषद ने इस पूरे मामले पर विद्युत नियामक आयोग में याचिका भी लगाई है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय केंद्रीय ऊर्जा सचिव आलोक कुमार को फोन पर अवगत भी कराया थ। पूरे मामले पर सीबीआई जांच कराने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है। विगत दिनों इस पूरे मामले पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को भी अवगत कराया था। अब सबसे बडा सवाल ये उठता है कि जैसे ही अनिवार्यता समाप्त की जाएगी। ऐसे में सभी टेंडर को निरस्त कर पुनः टेंडर कराना पडेगा। यह वही स्मार्ट प्रीपेड मीटर का टेंडर है जिसमें देश के बडे निजी घरने अडानी एलएनटी जीएमआर और इंटेली स्मार्ट जैसी कंपनियां सामने आई है। उपभोक्ता परिषद ने कहा उत्तर प्रदेश मे नियम विरुद्ध कोई भी कानून लागू नहीं होने दिया जाएगा भले ही उसके लिए चाहे जितनी लंबी लडाई लडना पड़े।उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने कहा पहले टेंडर में व्यवस्था होती थी कि उसी मीटर निर्माता कंपनी का टेंडर खोला जाएगा जिसने मीटर टेंडर के साथ सैंपल जमा किया है और उसका सैंपल केंद्रीय लबोटरी से पास हो गया है ।

फॉगिंग कराये जाने के लिए जोनल अधिकारी से मिले व्यापारी

आलमबाग नटखेड़ा रोड युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सोमवार को चन्दरनगर नगर निगम के अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव से मुलाकात की। इस मौके पर व्यापारियों ने कहा कि डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। 10-15 दिनों से मच्छर काफी है। नगर निगम द्वारा लगातार फॉगिंग कराई जाए और दवा का छिड़काव किया जाए। साथ ही गली व नालियों में साफ-सफाई कराने की मांग की। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष मनीष अरोड़ा, महामंत्री राजेश बत्रा, उपाध्यक्ष उपकार सिंह, दीपक सोनकर सहित कई व्यापारी मौजूद थे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *