Breaking News

LUCKNOW:टेक्नोलॉजी के ध्वजवाहक थे भारत रत्न एम० विश्वेश्वरैया: स्वतंत्र देव सिंह

-उ०प्र० इंजीनियर्स एसोसिएशन ने हर्षोल्लास से मनाया अभियंता दिवस एवं शताब्दी वर्ष 

-किसी भी देश के विकास की रीढ़ होते हैं अभियंता:जलशक्ति मंत्री  स्वतंत्र देव सिंह 

  • REPORT BY:NITIN TIWARI|EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क

लखनऊ।उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में भारतरत्न इं० मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरैया जी के 164वें जन्म दिवस के अवसर पर “अभियंता दिवस एवं शताब्दी वर्ष समारोह” का आयोजन “डा० राम मनोहर लोहिया परिकल्प भवन प्रेक्षागृह, तेलीबाग, लखनऊ में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि  स्वतंत्र देव सिंह  जलशक्ति मंत्री एवं विशिष्ट अतिथि बृजेश सिंह राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग की गरिमामयी उपस्थिति हुई। समारोह में प्रदेश के समस्त अभियंत्रण विभागों और निगमों तथा सार्वजनिक उपक्रमों के अभियंता अधिकारी भारी संख्या में उपस्थित हुए। समारोह की अध्यक्षता इं० विनोद कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष, उ०प्र० इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा की गयी एवं कार्यक्रम का संचालन इं० आशीष यादव महासचिव उ०प्र० इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर एवं “भारतरत्न इं० मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरैया जी” के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित पत्रिका शताब्दी वर्ष विशेषांक” एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रकाशित पत्रिका प्रज्ञता का विमोचन भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित ‘अभियंता दिवस समारोह’ में उपस्थित राष्ट्र निर्माताओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले, उत्कृष्ट अभियंता भारत रत्न एम॰ विश्वेश्वरैया जी की जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूं। आज का आधुनिक भारत एम० विश्वेश्वरैया जी के ही बताए हुए मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। ‘भारत रत्न’ एम० विश्वेश्वरैया जी भारत में टेक्नोलॉजी के ध्वजवाहक थे।स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आप सिर्फ एक अभियंता ही नहीं बल्कि इस राष्ट्र के निर्माता है। अभियंता किसी भी देश के विकास की रीढ़ होते हैं। किसी भी देश के विकास की नींव अभियंता ही रखते हैं। चाहे वह सड़कों का निर्माण हो, बिजली की आपूर्ति हो, जल प्रबंधन हो या तकनीकी नवाचार हर क्षेत्र में अभियंता की भूमिका अद्वितीय होती है।

लोक निर्माण राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने ‘अभियंता दिवस समारोह’ में उपस्थित अभियंताओं को बधाई देते हुए अभियंता समुदाय के गौरवशाली इतिहास का स्मरण किया और देश के महान इंजीनियर भारत रत्न एम० विश्वेश्वरैया जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए अभियंताओं से उनके आदर्शों पर चलने का आवाहन किया। लोक निर्माण राज्य मंत्री ने कहा कि हमारे अभियंताओं के पास नई ताकत है, नई चेतना है, जिसके बल पर वह असंभव को संभव करने की क्षमता रखते है। देश के आधारभूत सुविधाओं के विकास में आप सभी का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। फील्ड में कार्य करते समय धूप, बारिश, गर्मी, ठंड जैसी परिस्थतियों में भी आप कार्य करते है। जब भी आप किसी प्रोजेक्ट पर काम करें, उसे अपनी सर्वोत्तम क्षमता और समर्पण के साथ करें।

एसोसिएशन के अध्यक्ष इं० विनोद कुमार श्रीवास्तव द्वारा अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए भारतरत्न सर मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरैया जी के जीवन के विशेष घटनाक्रम के बारे में अवगत कराते हुए इंजीनियरिंग के प्रेरणास्त्रोत के रूप में देश एवं प्रदेश के हर अभियंता को एसोसिएशन द्वारा तैयार कराये गये इं० विश्वेश्वरैया जी का मोमेन्टो अपने घर एवं कार्यालय में लगाये जाने के लिए उत्साहवर्धक सहयोग किये जाने की अपेक्षा की गयी। एसोसिएशन द्वारा शताब्दी वर्ष के अवसर पर देश की पहली 3D प्रिन्टेड तकनीक से निर्मित इं० विश्वेश्वरैया जी के 8 इंच के मोमेन्टो को प्रदेश के समस्त अभियंत्रण विभागों और निगमों के अभियंताओं को उपलब्ध कराया जायेगा तथा देश के अन्य राज्यों के अभियंता संगठनों द्वारा भी इस मोमेन्टों की माँग की जा रही है।

कार्यक्रम में इं० अखिलेश कुमार सचान, प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जालसंसाधन विभाग, इं० योगेश पॅवार, प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग,  इं० संदीप कुमार, प्रमुख अभियंता (परिकल्प एवं नियोजन) सिंचाई,  इं० संजीव भारद्वाज, प्रमुख अभियंता (ग्रामीण सड़क) लोक निर्माण विभाग, इं० सुरजीत सिंह निरंजन-निवर्तमान अध्यक्ष, उ०प्र०ई०ए०/ इं० कप्तान सिंह पूर्व अध्यक्ष, यू०पी०ई०ए०,  इं० अख्तर अली फारूकी पूर्व अध्यक्ष यू०पी०इं०ए०,  सी०के० मंगलम् वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहित अन्य तमाम लोग मौजूद थे।

इंजीनियर मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया जी ने देश को नई दिशा दी: इं ० सादिया बानो

सहायक अभियन्ता एसोसिएशन लोक निर्माण विभाग  की ओर से सर मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया जी के जन्मदिन  अभियन्ता दिवस के शुभ अवसर पर देश एवं प्रदेश के समस्त अभियन्ताओं को शुभकामनाएँ एवं हार्दिक बधाई दी गई ।इस मौके पर सहायक अभियंता एसोसिएशन के अध्यक्ष इं ० सादिया बानो और उपाध्यक्ष अलका सिंह ने कहा कि भारत के महान इंजीनियर भारतरत्न इं ० मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया जी ने अपनी लगन एवं सोच से देश को नई दिशा दी । आज हमारे अभियन्तागण विश्वेश्वरैया जी के दिखाये हुये मार्ग पर चलकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। जिससे देश एवं प्रदेश निरन्तर विकास पथ पर अग्रसर है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *