Breaking News

LUCKNOW:कन्नौज और कुशीनगर जिले में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल,कई गिरफ्तार

-लूट और चोरी के माल सहित असलहा और कारतूस बरामद

  • REPORT BY:NITIN TIWARI |EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क

लखनऊ:यूपी के कन्नौज और कुशीनगर जिले में बदमाशों ने चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी,घबराई पुलिस ने जबाबी कार्रवाई की तो दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गये,वही पुलिस ने दौड़ाकर इनके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया,पकडे गये बदमाश इनामी अपराधी बताये गये है।जिनके विरुद्ध कई मुकदमें दर्ज है ।पकडे गये बदमाशो के पास से लूट और चोरी के माल सहित असलहा और कारतूस भी बरामद हुए है।

पुलिस के मुताबिक यूपी के कन्नौज जिले के थाना ठठिया पुलिस ने खैरनगर रोड अलियापुर तिराहा के पास मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जब जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश विवेक उर्फ पिन्टू घायल हो गया।पुलिस ने इसके साथी कृष्णा और हंसू को गिरफ्तार कर उसके पास से लूट के बारह हजार 880 रूपये नगद तथा लूट के सोने के जेवरात और दो अवैध तमंचा तथा जीवित और खोखा कारतूस तथा एक मोटर साइकिल बरामद कर घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है। जिसमे आरोपी विवेक उर्फ पिन्टू के विरूद् कन्नौज व हरदोई के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास तथा डकैती और लूट और चोरी तथा गैंगेस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट तथा आर्म्स एक्ट के करीब अठठारह मुकदमें और हंसू के विरूद्ध जनपद हरदोई व कन्नौज के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास और आबकारी एक्ट के आठ मुकदमे दर्ज है।पकड़े गए बदमाश थाना ठठिया पर दर्ज मुकदमें में वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए जिला स्तर पर करीब 25-25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित है।इसको लेकर थाना ठठिया पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही।

पुलिस के मुताबिक कुशीनगर जिले के थाना खड्डा और थाना हनुमानगंज पुलिस तथा क्राइम ब्रान्च की संयुक्त टीम ने अहिरौली बन्धा के पास मोटर साइकिल सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।पुलिस की जबाबी कार्रवाई में बदमाश नौसाद उर्फ मूस घायल हो गया।पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के पांच हजार रूपये नगद और चोरी की एक मोटर साइकिल तथा अवैध तमंचा और जीवित तथा खोखा कारतूस बरामद किया।पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया अपराधी काफी शातिर किस्म का है, जिसके विरूद्ध कुशीनगर जिले के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास और चोरी तथा गैंगेस्टर एक्ट और सीएस एक्ट तथा एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी थाना तमकुहीराज पर दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहा था।जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से पच्चीस हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।

आजमगढ़ व कुशीनगर पुलिस ने 5 चोरो को पकड़ कर खोली चोरी की घटनाये

पुलिस के मुताबिक आजमगढ़ जिले के थाना रौनापार पुलिस ने ग्राम सुदनीपुर फोन टॉवर के पास से पुरस्कार घोषित अपराधी पप्पू को गिरफ्तार किया है।जिसके कब्जे से चोरी के माल बिक्री के दो हजार 740 रूपये नगद बरामद हुए है।पकड़ा गया आरोपी थाना रौनापार पर दर्ज मुकदमें में वांछित चल रहा था।जिनकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से पच्चीस हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।

पुलिस के मुताबिक कुशीनगर जिले के थाना तुर्कपट्टी पुलिस टीम ने बेलवा बुजुर्ग के पास से चार बदमाशों विपिन और रोहित तथा सेराज और राजन को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा किया है।पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी के अठ्ठाराह हजार रूपये नगद और चोरी के चाँदी के आभूषण बरामद हुए है।पुलिस ने थाना तुर्कपट्टी क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।जिसको लेकर थाना तुर्कपट्टी पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अनावरण के प्रयास कर रही थी।पकड़े गए आरोपी विपिन के विरूद्ध कुशीनगर के विभिन्न थानो में चोरी के करीब आठ मुकदमें दर्ज है।इसके अलावा रोहित व सेराज के विरूद्ध कुशीनगर के विभिन्न थानो में चोरी आदि के छह छह तथा राजन के विरूद्ध कुशीनगर के विभिन्न थानो में चोरी के पांच मुकदमें दर्ज है।

इटावा व प्रतापगढ़ पुलिस ने दबोचे 8 चोर,बरामद किया माल

पुलिस के मुताबिक इटावा जिले के थाना चकरनगर पुलिस टीम ने ग्राम गोपालपुरा के पास से पांच आरोपियों राधा कृष्ण उर्फ लाला उर्फ मामा और अंकुश तथा संदीप और बृजेन्द्र कुमार तथा नेमसिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का एक ट्रैक्टर तथा मोबाइल फोन और अवैध तमंचा व जीवित और खोखा कारतूस बरामद किया है ।बीती ग्यारह सितम्बर को थाना चकरनगर क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात चोरो ने चोरी की को अंजाम दिया था जिसको लेकर थाना चकरनगर पर पुलिस मुक़दमा दर्ज कर गिरफ्तारी व माल बरामदगी का प्रयास कर रही थी।

पुलिस के मुताबिक प्रतापगढ़ जिले के थाना लीलापुर पुलिस ने ग्राम बरदैत लोनी नदी के पास से तीन बदमाशों अनिरूद्ध उर्फ राजा बाबू उर्फ सलमान व सलमान तथा अब्दुल को गिरफ्तार किया है।तीनो के पास से चोरी के चालीस मोबाइल फोन और तीन अवैध तमंचा तथा जीवित और खोखा कारतूस व एक मोटर साइकिल बरामद किया है । बीती 11/12 सितम्बर की रात्रि थाना मऊआइमा क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना की थी,जिसको लेकर थाना मऊआइमा पर मुकदमा दर्ज हुआ था पुलिस की माने तो बरामद मोबाइल फोन इस घटना से सम्बन्धित है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *