-अधिशाषी अभियन्ता सुधीर कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में हुई चेकिंग
- -अनुपम मिश्रा
लखनऊ।मोहनलालगंज क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिये बुधवार की सुबह सघन मास रेड अभियान चलाकर अधिशाषी अभियन्ता सुधीर कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी सतविंदर यादव व अवर अभियंता आशुतोष कुमार व विजिलेंस टीम व विभागीय कर्मचारियो के साथ गोपालखेड़ा,पुरसेनी,केसरीखेड़ा गांवो में छापेमारी कर पोल से डायरेक्टर कटिया लगाकर बिजली चोरी करते हुये सात लोगो को पकड़ा।अवर अभियन्ता आशुतोष कुमार ने बताया गोपालखेड़ा गांव में भारतेन,रीता सिंह,रामसिंह,विजय कुमार सिंह,पुरसेनी गांव में रत्नाकर यादव व केसरीखेड़ा गांव में रामसजीवन,आशाराम को पोल से डायरेक्टर कटिया लगाकर विद्युत चोरी करते हुये पकड़ा गया है जुर्माने के साथ ही नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
प्रधान पुत्र का अवैध तंमचे से फायर करते वीडिय हुआ वायरल
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला प्रधान के पुत्र का अवैध तंमचे से फायर करते हुये बुद्ववार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।जिसके बाद वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस जांच में जुटी है।पुलिस की जांच में फायरिंग करने वाला प्रधान पुत्र नाबालिग निकला हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के एक गांव की महिला प्रधान का बेटा बीते डेढ महीने से गांव के बाहर स्थित सूनसान जगह पर जाकर अवैध तंमचे से बीते डेढ महीने में दहशत फैलाने के लिये की बार हवा में फायर किये।ग्रामीणो की माने तो चार पांच दिन पहले प्रधान पुत्र एक बार फिर सूनसान जगह पर फायर करने पहुंचा तो उसके द्वारा तंमचे से फायर करने के दौरान उधर से गुजरे कुछ एक जागरुक लोगो ने चुपके से वीडियो बना लिया।मगंलवार को प्रधान पुत्र का अवैध तंमचे को हाथ में लेकर फायर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कम्प मच गया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया प्रधान पुत्र का अवैध तमंचे से फायर करते हुये वीडियो वायरल होने का मामला संज्ञान में आने के बाद जांच शुरु कर दी गयी है।प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है फायरिंग करने वाला प्रधान पुत्र नाबालिग है ओर एक निजी स्कूल में कक्षा आठ का छात्र भी है।आखिर उसके पास तमंचा कहा से आया ओर किसने दिया इसकी भी जांच की जा रही है।
पटाखा खाने के बाद गाय के मुंह में हुआ विस्फोट,घायल
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव निवासी राजेश कुमार ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया बीते मगंलवार की सुबह उसकी गाय गांव के बाहर चरने गयी थी,इस दौरान खेतो में हरियाली के बीच रखा पटाखा गाय ने जैसे खाया उसके मुंह में विस्फोट हो गया ओर उसका जबड़ा बुरी तरह फट गया।जिसके बाद गाय जख्मी हो गयी ओर मौके पर गिरकर तड़पने लगी।उधर से गुजरे ग्रामीणो की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर घायल गाय को इलाज के लिये पशु चिकित्सक के पास लेकर गये।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है।