LUCKNOW:शहर में सफाई, फागिंग और लार्वा का हुआ छिड़काव,क्लिक कर देखें और कई खबरें

शुद्ध पेय जल की आपूर्ति के साथ चलाया गया जन जागरूकता अभियान

  • -प्रेम शर्मा-

लखनऊ।  नगर आयुक्त  इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर लखनऊ नगर निगम द्वारा क्षेत्र वासियों को मच्छर जनित घातक रोग से बचाने के लिये विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान नगर में संचालित हो रहा है।जिसमे पूरे शहर में जोनवार नियमित रूप से फॉगिंग एवं एंटीलार्वा का छिड़काव तथा नालियों की साफ-सफाई, जलभराव वाले स्थानों पर जलनिकासी की व्यवस्था, खुले नाले नालियों को ढकना, शुद्ध पेय जल की आपूर्ति के साथ जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम लखनऊ द्वारा विशेष प्रयास प्रारम्भ कर समस्त अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में प्रत्येक ज़ोन में टीमों का गठन किया गया है।अभियान के तहत जोन-1-क्षेत्रान्तर्गत गनेशगंज-बशीरतगंज वार्ड के क्षेत्रान्तर्गत हाथी खाना रथखाना, भूसामण्डी के आस-पास के क्षेत्रों में नगर निगम की टीम द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया।इस अभियान में क्षेत्र की सफाई कराई गई एवं नालियों से सिल्ट एवं कूडे का उठान कराया गया। नालियों में 06 हैण्ड हेल्ड स्प्रे मशीनों द्वारा एण्टीलार्वा का छिडकाव कराया गया 04 व्हेकिल माउण्टेड फॉगिग, 06 साइकिल माउण्टेड फॉगिंग मशीन के द्वारा गलियों एवं सड़कों पर फॉगिंग का कार्य कराया गया एवं 04 पैराश्रम मशीनों द्वारा घरों के अन्दर छिडकाव कराया गया। ज़ोन-2-क्षेत्रान्तर्गत वार्ड- राजाजीपुरम मिनी स्टेडियम के आस-पास ई-ब्लॉक, सी-ब्लॉक, डी ब्लॉक राजाजीपुरम, के आस-पास नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा विशेष सफाई अभियान चलया गया, जिसमें नालियों की सफाई, सिल्ट का निस्तारण मौके पर ही कराया गया, चूना ब्लीचिंग, 03 टेंकरों, 07 हैन्ड हेल्ड मशीनों द्वारा एण्टीलार्वा का छिडकाव कराया गया। सभी सकरी गलियों में छोटी 05 मशीनों से फॉगिंग तथा चौडे रास्तों पर 04 बडी फॉगिंग मशीनों से फॉगिंग कार्य कराया गया।इस अभियान में अपर नगर आयुक्त  के नेतृत्व में नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया।ज़ोन-4-क्षेत्रान्तर्गत पपेरमिल वार्ड के बड़ी जुगौली, छोटी जुगौली में संचारी रोग नियंत्रण हेतु अभियान चलाया गया।ज़ोन-5-क्षेत्रान्तर्गत सरोजनी नगर द्वितीय वार्ड मे बदाली खेड़ा, मक्दुम नगर, विष्णूलोक कालोनी शक्ति पुरम कालोनी, मानस नगर, नरायन पुरी, अली नगर सुनहरा, हरिओम नगर, आजाद नगर, तपोवन नगर, समा विहार, अवध विहार, रुस्तम विहार क्षेत्र का भ्रमण किया गया। सम्पूर्ण क्षेत्र में सघन फॉगिंग, 7 साइकिल माउंण्टेड मशीन 3 व्हीकल माउण्टेड मशीन लगाकर कराई गई। एंटी लार्वा के लिए 1 टैक्टर टैंकर एवं 6 हैंण्ड सेनेटाइज मशीन से छिड़काव नालियों की सफाई एवं घरों के अन्दर पाईरेथ्रम का छिड़काव कराया गया।साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही उच्च स्तर पर की गई।इसके अलावा ज़ोन-6-क्षेत्रान्तर्गत वार्ड कन्हैयामाधोपुर प्रथम, के अन्तर्गत मोहल्ला गोविन्द पुरम् एकता नगर, आजाद नगर, सत्यपुरम् कालोनी, सरदार नगर मरी माता एवं उसके आस-पास की गलियों में अभियान चलाया गया। अभियान में 05 ट्रैक्टर-टैंकर, 10 हैण्ड हेल्ड स्प्रे मशीन 05 वेहिकल माउण्ट फॉगिंग मशीन, 200 सफाई कर्मी एवं 10 कूड़ा उठान हेतु वाहन लगाकर सड़क व नालियों, पार्कों एवं मलीन बस्तियों में सफाई का कार्य, फॉगिंग का कार्य, एण्टी लार्वा के छिड़काव का कार्य, कूड़े के उठान का कार्य एवं चूना व ब्लीचिंग कीटनाशक का छिड़काव कराया गया।ज़ोन-7- क्षेत्रान्तर्गत वार्ड इस्माइलगंज द्वितीय स्थित इस्माइलगंज गांव, कमता पुलिस चौकी के आस-पास, कमता प्राथमिक विद्यालय, सेतुवा तालाब इस्माइलगंज में विशेष सफाई अभियान चलाया गया । स्थानीय निवासियों को आस-पास जल भराव न होने देने तथा सफाई जागरूकता हेतु सुझाव दिया गया। ज़ोन-8-क्षेत्रान्तर्गत उतरठिया, एल्डिको उपहार, एल्डिको उद्यान, गाँधी नगर, पुराना नट खेड़ा व चन्द्र विहार, पुराना नट खेड़ा गंगा सिंचाई पुरम व के वी सिटी, सेक्टर ई, सेक्टर-डी 1, रवि खण्ड, द्वारिका पुरी, कुबेर बगिया, औरंगाबाद खालसा, औरंगाबाद जागीर, नई बस्ती, शांति नगर, त्रिमूर्ति, सेक्टर 7 व 8, पकरी गाँव, फिनिक्स माल क्षेत्र में मशीनों के माध्यम से आशियाना, वृन्दावन, मानसरोवर, ट्रांसपोर्ट नगर, सेक्टर-ई, सेक्टर-डी सेक्टर-जी, एवं हिन्द नगर क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन एवं एण्टी लार्वा के छिड़काव का कार्य कराया गया है।

ड़ेंगू पीड़िता से मिलने उसके घर स्वयं पहुँची महापौर
तालाब पर कब्जे की शिकायत पर जाँच और पैमाइस के दिए निर्देश

महापौर संयुक्ता भाटिया ने कन्हैया माधवपुर प्रथम वार्ड में  चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत बालागंज के एकता नगर में डेंगू पीड़िता प्रतिभा वर्मा से भेंट कर स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। महापौर ने पीड़िता के कंधे पर हाथ रख कर हौशला अफजाई की। तथा आस पास के इलाकों बरौरा, मरीमाता मंदिर, आजाद नगर, गोविंदपुरम, सरदार नगर, आदर्श विहार, बिलाली मस्जिद सहित समस्त वार्ड में सफाई, फॉगिंग और एंटीलार्वा छिड़काव का सघन अभियान चलवाया।ड़ेंगू रोधी अभियान के दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया ने जोनल सेनेटरी अफसर को वार्ड के अन्य इलाकों में भी फॉगिंग और एंटीलार्वा छिड़काव करने के लिए निर्देशित कर फ़ोटो तलब किये।निरीक्षण के दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया की एकता नगर में प्रीति चौरसिया का मकान पर नजर पड़ी तो वहाँ खिड़की के बाहर लगा कूलर नजर आया, जिसपर महापौर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को कूलर में पानी चेक करने को कहा, कर्मचारियों द्वारा कूलर का ढक्कन खोलते ही अंदर से मच्छरों की भरमार निकली, जिसपर महापौर ने स्वस्थ्य विभाग की टीम को लार्वा चेक करने के निर्देश दिए, साथ ही सघन एंटीलार्वा का छिड़काव और फॉगिंग भी करायी, महापौर ने  प्रीति चौरासिया को बुलाकर घर में पानी जमा न होने देने की बात समझाई, और साफ सफाई रखने की अपील की। कन्हैया माधवपुर वार्ड के एकता नगर और बरौरा में तालाबो को पाट कर हो रहे कब्जे की शिकायत स्थानीय निवासियों ने महापौर संयुक्ता भाटिया से की।लोगो ने महापौर को बताया कि कुछ दबंगो द्वारा तालाब की जमीन पर मलवा डाल कर पाटा जा रहा है और कब्जे की मंशा से अवैध प्लाटिंग का कार्य भी किया जा रहा है। जिसपर महापौर संयुक्ता भाटिया ने अपर नगर आयुक्त यमुनाधर चौहान को तत्काल टीम बनाकर पैमाइश कर ग्रीन शीट से तालाब की जमीन को कवर करने के निर्देश दिये। इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ पार्षद प्रतिनिधि राम नरेश चौरासिया, जोनल सेनेटरी अफसर सतेंद्र कटियार, भाजपा मण्डल अध्यक्ष महेंद्र राजपूत, सत्येंद्र सिंह, उपाध्यक्ष उदय चौरासिया, रामू मिश्रा, नितिन श्रीवास्तव, रामकली सिंह, हैप्पी सिंह, लव कश्यप के साथ नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण मौजूद रहे।

महापौर संयुक्ता भाटिया नेे विद्यालयों में छात्रों को बांटा स्कूली बैग

महापौर संयुक्ता भाटिया ने विस्तारित क्षेत्र स्थित बिजनौर प्राथमिक विद्यायल में अक्षय पात्र के सहयोग से बच्चों को शिक्षण सामग्री एवं स्कूली बैग का वितरण किया। इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि लखनऊ नगर निगम द्वारा पिछले साल हमने 12 करोड़ रुपये से लखनऊ के सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प किया था, जिसमे विद्यालयों में विकास कार्य कराए गए थे। महापौर ने आगे कहा कि पहले स्कूल भवनों की छतों पर पेड़ उगे रहते थे, दीवाल और क्लासरूम जर्जर थे, क्लासरूम से अजीब सी दुर्गंध आती थी। बच्चे स्कूल जाते थे तो पता नहीं चलता था कि स्कूल है बगीचा। हमने माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रेरणा से लखनऊ के सभी विधायलयो में सुदृढ़ीकरण का कार्य करा सरकारी स्कूली की दशा बदली। बच्चे हमारा भविष्य है, इसलिए विगत साढ़े पाँच वर्षों में माननीय मुख्यमंत्री जी ने शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए हर संभव कदम उठाए है तो आज सरकारी स्कूलों में कान्वेंट जैसी शिक्षा मिल रही है। महापौर ने सहयोग प्रदान करने के लिए अक्षय पात्र का धन्यवाद भी दिया।उन्होंने  कहा कि विस्तारित क्षेत्रो में आवश्यक कार्य कराए गए है, अब वह निगम का परिवार है, सफाई, मार्गप्रकाश आदि हमने प्राथमिकता पर कराए है। विकास कार्य मे बजट के अनुरूप किये जा रहे है। आगे प्रदेश सरकार के सहयोग से विकास कार्य का खाका तैयार किया जाएगा और प्राथमिकता पर कार्य कराए जाएंगे। इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग अक्षय पात्र की ओर से स्वामी आनन्द दास जी महाराज, कुलदीप तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा संजय लोधी, प्रधानाचार्या आफरीन सहित बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।

साईंधाम ट्रस्ट ने जनचेतना को निकाली रैली
डेंगू से बचें, साफ-सफ़ाई बनाये रखें

शुक्रवार को विभूति खंड गोमतीनगर स्थित साईंधाम मंदिर फाउंडेशन ट्रस्ट होटल हयात के ठीक सामने, मंदिर प्रांगण में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों ने संस्था के संस्थापक अमित शर्मा व उनकी बेटी पायल और टीचर्स के साथ विभुति खंड और गुलाम हसन पुरवा में रैली निकाली, रैली में नारा लगाया गया कि स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने पुरज़ोर तरीके से डेंगू मच्छर से उत्पन्न रोगों के रोकथाम व संचारी बीमारियों के निदान हेतु व्यापक कदम उठा रखे है। ऐसे में अगर ज़रूरत है तो सिर्फ उनके द्वारा निर्देशित नसीहतों के मानने की। मलेरिया, डेंगू से बचने व रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने का प्रचार पत्र भी घरों में वितरित किया गया।संस्था के बच्चों ने घर-घर जाकर लोगों को शहर के यशस्वी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सूर्यपाल गंगवार व कमिश्नर मैडम रोशन जैकब की अपील लोगों से साझा करते हुए संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि जनता क्या नियम अपनाएं कि वे इस जानलेवा बीमारी से निज़ात पा पाएगी। संस्था ने बदन दर्द व बुखार की दवाई का वितरण भी वंचितों के घरों में किया। संस्था के संस्थापक अमित शर्मा ने इस दौरान कहा कि सरकार और सरकारी सेवकों के स्तर पर भले ही युद्ध स्तर पर संक्रमण रोकने के प्रयास किये जा रहे हो लेकिन इसके बावजूद जन जागरूकता की बहुत जरूरत है। कुलर, नालियों एवं गड्डों में पानी का भरवा न होने पाए। अपने घर के आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

सावधान:- मंडलायुक्त सीधे ले रही शिकायतों का संज्ञान

शहर में डेंगू का डंक कमजोर नहीं हो रहा है। शुक्रवार को 46 और बुखार पीड़ित लोग डेंगू की चपेट में आ गए हैं।खून की जांच को लेकर अस्पताल की ओपीडी में खासी भीड़ जुट रही है। यह सभी आंकड़े सीधे मण्डलायुक्त तक पहुंच रहे है ऐसे में अगर संक्रमण रोकने के सरकारी प्रयासों में कही कमी की जा रही है या शिकायते आ रही है उन का सीधा संज्ञान मण्डलायुक्त ले रहीं है।पूरे दिन दर्जनों बैठकों को करने के बावजूद  मण्डलायुक्त डा. रोशन जैकब ने आज फिर औचक निरीक्षण किया।उन्होंने फॉगिंग न होने की शिकायतों को गंभीरता से लेकर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब शुक्रवार को त्रिवेणी नगर पहुंचीं। जहाँ लोगों से बातचीत कर समस्याएं पूछीं और सवाल किया कि क्या  फॉगिंग नियमित हो रही है या नहीं। मंडलायुक्त ने डेंगू और अन्य संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए बनाई गई त्रिस्तरीय टीमों का काम भी देखा। इन टीमों ने शुक्रवार को जोन एम के हाथीखाना, जोन दो ई ब्लॉक राजाजीपुरम, जोन तीन में त्रिवेणी नगर, जोन चार में बड़ी जुगौली रेलवे क्रॉसिंग, जोन पांच में अमौसी मेट्रो स्टेशन, जोन छह में कैम्पबल रोड और जोन सात के इस्माइलगंज में फॉगिंग, एंटी लार्वा छिड़काव और फॉगिंग हुई।इस मौके पर  डा. जैकब ने जोनल स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि जागरूकता संबंधित पर्चे घर-घर पहुंचाएं। सभी गलियों में फॉगिंग की जाए।

नगर विकास मंत्री ने सफाई और फॉगिग वाहन दस्तों को दिखाई हरी झण्डी

प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा नें नगर निगम को 01फॉगिंग मशीन, 01 एंटी स्मॉग गन, 04 डबल बैरेल वेहिकिल माउन्टेड फॉगिंग मशीने, 10 कूड़ा गाड़ी, 50 हथ्थू ठेलें नगर निगम के दस्ते मे शमिल करते हुए एक विशाल दस्ते को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दस्ते में 45 बहेकिल माउन्टेड फॉगिंग मशीनें, 85 टैक्टर टैंकर एंटीलार्वा मशीन, 70 बैटरी आपरेटेड एंटीलार्वा मशीन, 40 पाईरेथ्रम स्प्रे मशीन, 09 आटोमैटिम रोड़ स्वीपिंग मशीन, 06 स्मॉग गन के साथ-साथ 200 ईको-गीन के वाहन शहर के प्रत्येक कोने में सघन फागिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव, सैनेटाईजेशन तथा साफ-सफाई हेतु रवाना किया गया। लखनऊ इस अभियान में नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त अभय पाण्डेय, अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविन्द राव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.सुनील कुमार रावत मौजूद रहे।
जोन-01 के हाथी खाना, रथखाना, भूसामण्डी, गनेशगंज, अमीनाबाद, दुगॉवा, जोन-02 के चन्दभानू गुप्त मोतीनगर वार्ड के जी0आर0पी0 लाईन शेल्टर होम, एशबाग चौकी, बजार खाला थाना, राजेन्द्र नगर पुलिस चौकी, यहियागंज, मीना बेकरी रोड़, जोन-03 के लकड़मण्डी, पुरनिया गांव, ततारपुर, फैजाबाद रोड, सेक्टर-आई, जनप्रिया काम्पलेक्स, गोपाल पुरवा, मेंहदी टोला, चन्द्रलोक कॉलोनी, अहिबरपुर-2, भरत नगर, नया पुरवा, अग्रसेन नगर, नौबस्ता, मंेहदी जोन-04 के गोमती नगर विस्तार क्षेत्रा अलकनंदा अपार्टमेण्ट व कावेरी अपार्टमेण्ट, जोन-05 के बादली खेडा, मुक्दुम नगर, विष्णूलोक कालोनी, शक्तिपुरम, कालोनी, मानस नगर, नरायन पुरी, अली नगर सुनहरा, हरिओम नगर, आजाद नगर, तपोवन नगर, समा विहार, अवध विहार, रूस्तम विहार, जोन-06 के वार्ड कन्हैयामाधोपुर प्रथम, के अन्तर्गबा मोहल्ला गोविन्द पुरम ्, एकता नगर, आज़ाद नगर, सत्यपुरम ् कालोनी, सरदार नगर मरी माताएवं उसके आस-पास की गलियांे में महापौर, श्रीमती संयुक्ता भाटिया एवं वार्ड के पाषर्द, रमाकान्त चौरसिया, अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में अभियान चलाया गया अभियान में 05 टैªक्टर-टैंकर, 10 हैण्ड हेल्ड स्प्रे मशीन, 05 वेहिकल माउण्ट फॉगिंग मशीन, 200 सफाई कर्मी एवं 10 कूड़ा उठान हेतु वाहन लगाकर सड़़क व नालियों, पार्कों एवं मलीन बस्तियों में सफाई का कार्य, फॉगिंग,व एण्टी लार्वा छिड़काव कार्य, जोन-7 के इस्माइलगंज गांव, कमता पुलिस चौकी के आस-पास, कमता प्राथमिक विद्यालय, सेतुवा तालाब इस्माइलगंज, गोविन्द विहार, त्रिमूर्ति ग्राम, गन्ने का पुरवा, सेक्टर-03 शादाब कॉलोनी, गाजी नगर, बस्तौली गॉव, प्रकाश लोक सेक्टर-22 जोन-08 के सेक्टर-सी, सेक्टर-एफ विस्तार, रूचि खण्ड, न्यु गड़ौरा, सेक्टर ओ मानसरोवर हैवतमऊ, मवैया, रश्मि खण्ड, चिल्लावा, एल्डिको उद्यान 02 कल्ली पश्चिम जलवायु विहार फेस 2 सेक्टर डी1, सेक्टर7 व सेक्टर8 वृन्दावन योजना नीलमथा में विशेष साफ सफाई तथा संक्रामक रोगों के रोकथाम के दृष्टिगत सघन फॉगिंग एवं एंटीलार्वा, पाईरेथ्रम का छिड़काव कराया गया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *