-ग्रामीणो की शिकायत के बाद कुम्भकर्णी नींद से जागे वन विभाग के अफसरो ने दर्ज कराया मुकदमा
- REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क
लखनऊ।मोहनलालगंज तहसील के भदेसुवा गांव में बिल्डर ने सरकारी वन विभाग की जमीन पर जबरन कब्जा कर रातो रात प्लाटिंग तक जाने के बबूल के पेड़ो को काटकर तीस फिट का कच्चा रास्ता बना डाला।ग्रामीणो ने वन विभाग की जमीन पर रास्ता बना देख पूरे मामले की शिकायत जिम्मेदार अफसरो से की।जिसके बाद कुम्भकर्णी नींद से जागे विभागीय अफसरो के निर्देश पर बीट प्रभारी ने मोहनलालगंज पुलिस से लिखित शिकायत कर जमीन पर कब्जा कर सड़क बनाने वाले अज्ञात बिल्डर के विरूद्व कार्यवाही की मांग की।बीट प्रभारी की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के विरूद्व भारतीय वन अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।भदेसुवा के ग्रामीणो ने बताया उनके गांव में वनविभाग से सटी किसानो की कई बीघे जमीन एक बाहरी बिल्डर खरीदकर प्लाटिंग कर रहा है लेकिन वन विभाग का जगंल आगे होने से प्लाटिंग तक जाने के लिये कोई रास्ता नही है,इस लिए बीते सोमवार की देर बिल्डर ने जेसीबी मशीनो व ट्रैक्टरो से बबूल के पेड़ो को उखाड़कर फेकने के साथ प्लाटिंग में जाने के लिये वनविभाग की जमीन से तीस फिट का कच्चा रास्ता बना डाला।मगंलवार को ग्रामीणो ने वनविभाग की जमीन पर रास्ता बना देखा तो विभागीय अफसरो को जमीन पर कब्जे की सूचना दी।जिसके बाद आनन-फानन बीट प्रभारी सत्यप्रकाश ने पुलिस को वनविभाग की जमीन कब्जा कर रास्ता बनाने वाले अज्ञात बिल्डर पर कार्यवाही के लिये तहरीर दी।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया बीट प्रभारी की तहरीर पर अज्ञात के विरूद्व भारतीय वन अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
निगोहां पुलिस ने दो चोरी की घटनाओ का खुलासा,दो शातिर चोर माल समेत गिरफ्तार
निगोहां थाना क्षेत्र के भगवानपुर में टायर हाउस की दुकान समेत नगराम में घर के बाहर खड़ी कार का पहिया चोरी की घटनाओ का खुलासा करते हुये बुधवार को पुलिस ने दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर माल बरामद किया।पुलिस ने शातिर चोरो को बरामद माल के साथ न्यायालय में पेश किया।जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया बीते सोमवार की देर रात निगोहां थाना क्षेत्र के भगवानपुर कस्बे में स्थित गनी टायर हाउस की दुकान का ताला तोड़कर चोर क ई टायर व ट्यूब चुरा ले गये थे.पीड़ित दुकानदार मो०शमी निवासी भगवानपुर की तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिये थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी समेत पुलिस टीम को लगाया गया था।बुधवार को मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक निशान्त कुमार व उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार ने पुलिस टीम के साथ नगराम रेलवे क्रासिंग के पास से दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया।पुछताछ करने पर शातिर चोरो ने अपने नाम आकाश निवासी भावाखेड़ा थाना मोहनलालगंज व अतुल कुमार निवासी हरिवंशखेड़ा थाना निगोहां बताते हुये टायर हाउस समेत 31अगस्त को नगराम में घर के के बाहर खड़ी कार का अगला पहिया खोलकर चोरी किये जाने की बात कही।शातिर चोरो की निशानदेही पर पुलिस ने दो नये टायर व मारूति कार का पहिया बरामद किया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया दोनो शातिर चोरो को बरामद माल के साथ न्यायालय में पेश किया गया,जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।
आंतरिक हैकाथॉन में छात्रों ने दिखाया नवाचार और रचनात्मकता का दमखम
निगोहां के बाबू सुंदर सिंह इंजिनियरिंग कॉलेज में बुद्ववार को दो दिवसीय आंतरिक हैकाथॉन का आयोजन हुआ।जिसमें छात्रों ने अपनी तकनीकी कुशलता और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। जिसमें विपिन, ऋषभ, आदर्श, संभव, दिव्यांश साहू, नितिन, संभवि, शशांक जैसे सदस्यों ने छात्रों को नवाचार की चुनौतियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।प्रतियोगिता में 15 टीमों ने भाग लिया। ऋषभ की टीम ने पहला, आदर्श की टीम ने दूसरा, और संभव की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में नंदिनी और गरिमा ने पुरस्कार जीते, जबकि डूडल प्रतियोगिता में ऋषभ और श्रवण ने जीत हासिल की।कार्यक्रम के सफल संचालन का श्रेय सीआईएच आंतरिक समन्वयक नीरंजन को जाता है।कार्यक्रम में चेयरमैन आनन्द शेखर सिंह, निदेशक डॉ. आर. एस. मिश्रा, निदेशक बीएसएससीओपी डॉ. आलोक कुमार शुक्ल, प्राचार्य बीएसएसडीसी डॉ. आनंद सिंह समेत विशिष्टजन मौजूद रहे।
मोहनलालगंज ब्लाक में क्षेत्र पंचायत की एजेंडा बैठक हुयी आयोजित
मोहनलालगंज ब्लाक में बुधवार को पूर्व में जारी एजेंडा को लेकर क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने किया | बैठक में सांसद प्रतिनिधि के रूप में उमाशंकर वर्मा भी उपस्थित रहे क्षेत्र पंचायत की इस बैठक में तमाम विभागों के अधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई बैठक में खंड विकास अधिकारी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव द्वारा विगत बैठक में की गई कार्यवाही की पुष्टि करते हुए एवं गत वर्ष कराए गए कार्यों एवं उस पर व्यय की जानकारी भी दी गई| इसके साथ वर्तमान वित्त वर्ष में कराए जाने वाले कार्यों का प्रस्ताव खंड विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों से मांगा गया बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा स्वच्छ पेयजल मिशन के हर घर पानी अभियान में आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया जिसे सहायक अभियंता जल निगम द्वारा दूर करने का आश्वासन देते हुए जल्द निस्तारण कराये जाने के लिए कहा गया खंड विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना मनरेगा योजना स्वच्छ भारत मिशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी| बैठक में ब्लॉक प्रमुख के अतिरिक्त सांसद प्रतिनिधि उमाशंकर वर्मा समाजसेवी संतोष रावत राजकिशोर राजू खंड विकास अधिकारी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव संयुक्त खंड विकास अधिकारी अमित सिंह सहायक अभियंता जल निगम सुरेंद्र प्रताप सिंह खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कनौजिया सप्लाई इंस्पेक्टर खाद्य एवं रसद विभाग सत्यम मिश्रा सहित ग्राम पंचायत के प्रधान एवं वार्डों के क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे|
शादी का झांसा देकर आरओ टेक्निशियन ने युवती का किया यौन शोषण,मुकदमा दर्ज
निगोहां के एक गांव की रहने वाली युवती को प्रेम जाल में फसाने के बाद शादी का झांसा देकर आरओ टेक्निशियन ने चार साल यौन शोषण किया। युवती ने शादी का दबाब बनाया तो टेक्निशयन ने शादी से इंकार कर दिया।जिसके बाद युवती ने अपनी मां के साथ निगोहां थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर आरोपी पर कार्यवाही की मांग की।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस आरोपी आरओ टेक्निशियन के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश मे जुट गयी है।निगोहां के एक गांव की रहने वाली युवती ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया की उसके पिता मजदूरी करते है और मां भी घरों में काम करके परिवार चला रही है।युवती ने बताया चार साल पहले निगोहां के ककुहा खेड़ा गांव के रहने वाले आरओ टेक्निशियन जय करन मौर्य से उसकी मुलाकात हुयी,जिसके बाद उसे जय करन ने अपने प्रेम जाल में फसाने के बाद शादी करने का झाँसा देकर कई जगहों पर ले जाकर उसके साथ पत्नी जैसे संबंध बनाए और युवती के मुताबिक आरोपी जय करन ने उसकी मांग में सिंदूर भरकर उसे यह कहकर मंगलसूत्र पहनाया कि अब तुम मेरी पत्नी हो गई और बहुत जल्द परिवार से बात करके पूरे रस्मो रिवाज से शादी कर लूंगा।युवती के मुताबिक इसी बीच जय करन उसे कई बार बाहर घुमाने भी ले गया और वहा पर उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।पीड़िता का आरोप है कि बीते चार सितंबर को उसने आने वाले दिनों में शादी करने की बात की तो आरोपी जय करन ने शादी करने से मना कर दिया।थाना प्रभारी अनुज तिवारी ने बताया पीड़ित युवती की तहरीर पर आरोपी युवक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।
जमीनी विवाद में माॅ-बेटे को पीटा,बाइक तोड़ी,मुकदमा दर्ज
पीजीआइ के लौगांखेड़ा निवासी विलास यादव ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते मगंलवार को वो अपनी मां के साथ मोहनलालगंज के फुलवरिया गांव में अपने मामा के घर आया था,जमीनी विवाद को लेकर विपक्षी कैलाश यादव ने अपने भाईयो दीपक यादव, पारस यादव व साले नीरज यादव के मिलकर उसकी व मां की बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया ओर जब वो वीडियो बनाने लगा तो इसका मोबाइल फोन छिनकर तोड़ने के बाद तालाब में फेक दिया.घायल मां संग जब वो थाने शिकायत करने जाने लगा तो उसकी बाइक भी रास्ते में रोककर विपक्षियो ने तोड़ दी ओर पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित की शिकायत पर आरोपियो पर मारपीट व तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।
प्रधानाध्यापक का स्थानान्तरण निरस्त किये जाने की ग्रामीणो ने उठाई मांग
मोहनलालगंज विकासखंड के त्रिलोकपुर प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक नरेन्द्र कुमार शर्मा का समायोजन में स्थानान्तरण किये जाने से नाराज अभिभावको व ग्रामीणो ने बुधवार ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि अजीत यादव के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश से उनके कार्यालय में मिलकर बच्चो के भविष्य को देखते हुये इंचार्ज प्रधानाध्यापक का स्थानान्तरण निरस्त किये जाने की मांग करने के साथ ही विद्यालय में तैनात शिक्षिका रितु गौतम के छ:सालो से स्कूल में एक भी दिन ना आने की शिकायत के बाद भी अब तक नही हटाया गया है।वही इकलौते इंचार्ज प्रधानाध्यापक को हटाने से स्कूल का पठन पाठन कार्य भी पूरी तरह से प्रभावित हो जायेगा।ग्रामीणो ने छ: सालो से स्कूल ना आने वाली शिक्षिका को स्कूल से तत्काल हटाये जाने की मांग भी की है।बीएसए ने ग्रामीणो को इंचार्ज प्रधानाध्यापक को ना हटाये जाने समेत स्कूल ना आने वाली शिक्षिका पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।