Breaking News

मोहनलालगंज:दबंग ने दुष्कर्म कर युवती का बनाया वीडियो,दी वायरल करने की धमकी,क्लिक करें और भी खबरें  

-युवती के गर्भवती होने पर परिजनो को लगी भनक,पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी व उसके परिजनो पर मुकदमा हुआ दर्ज,आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पिता को खाना देने खेत जा रही युवती को दबंग युवक ने जबरन मुंह दबाकर झाड़ियो मे ले जाकर दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिया और मुंह खोलने पर वायरल करने की धमकी दी।डरी सहमी युवती ने परिजनो से कुछ नही बताया ओर चुप्पी साध गयी।कुछ दिन बाद युवती की अचानक से तबीयत बिगड़ने पर परिजन अस्पताल लेकर गये तब उन्हे बेटी के गर्भवती होने की जानकारी हुयी जिसके बाद परिजनो के होश उड़ गये।परिजनो के पुछने पर युवती ने उन्हे पूरी घटना के बारे में बताया।जिसके बाद परिजन युवक के घर शिकायत लेकर गये तो पिता व मां ने अभद्रता करते हुये पिटाई कर भगा दिया।जिसके बाद पीड़िता की मां ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी युवक व उसके परिजनो पर कार्यवाही की मांग की‌।तहरीर के आधार पर पुलिस दुष्कर्म,मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।मोहनलालगंज के एक गांव की रहने वाली किसान की पत्नी ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया जनवरी 2024 में उसकी बेटी खेत में पिता को खाना देने जा रही थी,तभी उसे अकेला देखकर दबंग मनीष यादव निवासी मनोहरापुर थाना मोहनलालगंज मुंह दबाकर झाड़ियो में घसीट ले गया ओर बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बनाने के बाद किसी से कु़छ भी बताने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकला।जिसके बाद डरी सहमी बेटी घर में कुछ भी बताने की बजाय चुप्पी साध गयी‌।जिसके बाद युवक अश्लील वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर बेटी के साथ कई बार दुष्कर्म किया।25जुलाई को बेटी की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल लेकर गये जहां डाक्टर ने बेटी के गर्भवती होने की बात बताई तो परिजनो के होश उड़ गये।तब जाकर बेटी ने पुरी घटना के बारे में बताया।पीड़िता की मां ने बताया जिसके बाद आरोपी युवक मनीष के घर शिकायत लेकर गये ओर बेटे की करतूतो के बारे में बताया तो पिता कौशल व भाई शिवम समेत मां व भाई बहने उग्र हो गयी ओर बत्तमीजी व गाली-गालौज करते हुये पिटाई कर भागा दिया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी युवक समेत उसके पिता,मां,भाई व बहनो पर दुष्कर्म,मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी मनीष यादव को हिरासत में लेकर अन्य की तलाश शुरू कर दी गयी है।

गोसाईगंज में पंडित दीन दयाल की जयंती धूमधाम से मनाई

 गोसाईगंज नगर पंचायत के वार्ड न० एक बलियाखेड़ा में गुरूवार को अंत्योदय के प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती धूमधाम से मनाई गयी।चेयरमैन निखिल मिश्रा ने पंडित जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।चेयरमैन निखिल मिश्रा ने कहा कि “पंडित दीनदयाल उपाध्याय का संदेश भारतीय संस्कृति की नींव पर एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करना था। उनका उद्देश्य सभी को स्वतंत्रता, समानता और न्याय प्रदान करना था।” उन्होंने आगे कहा कि पंडित जी का सिद्धांत सर्वोदय और अंत्योदय पर आधारित है, जो संघर्ष के बजाय संश्लेषण को जीवन का आधार मानता है।जनसंघ पार्टी समेत 1980 में भाजपा की स्थापना किए जाने का श्रेय भी उन्ही को जाता है।इस मौके पर चेयरमैन‌ निखिल मिश्रा ने 100लोगो को मिसकांल से भाजपा की सदस्यता भी दिलाई।चेयरमैन अब तक एक हजार लोगो को भाजपा की सदस्यता दिला चुके है।इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता शिवनाथ गुप्ता,अरविंद गुप्ता,सुधीर शर्मा,सभासद हरिहर यादव,अखिलेश गुप्ता,हरिश्वन्द्र रावत,सत्यनारायण यादव,रामदीन रावत,रमेश रावत समेत कार्यकर्ता व वार्ड के लोग मौजू्द रहे।

सफाई कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष धर्मचंद्र व कोषाध्यक्ष हिमांशु त्रिपाठी बने

उत्तर प्रदेश पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की मोहनलालगंज ब्लॉक इकाई का द्विवार्षिक अधिवेशन मंगलवार को संपन्न हुआ।ब्लाक इकाई के कार्यकारिणी गठन के लिये हुये चुनाव में धर्मचंद्र को ब्लॉक अध्यक्ष, नवल किशोर को ब्लॉक मंत्री, हिमांशु त्रिपाठी को ब्लॉक कोषाध्यक्ष, श्रीमती सोनू को ब्लॉक संगठन मंत्री व अनूप कुमार को ब्लॉक संप्रेक्षक चुना गया। चुनाव अधिकारी मयंक व संगठन के प्रांतीय महामंत्री रामेन्द्र श्रीवास्तव ने नवनियुक्त पदाधिकारियो को  फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।नवनियुक्त अध्यक्ष समेत पदाधिकारियों ने कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिया।

एसीपी ने स्कूलो में सुरक्षा के लिये प्रधानाध्यापको के साथ बैठक

मोहनलालगंज‌ कोतवाली मे एसीपी रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक आलोक राव की मौजूदगी में मोहनलालगंज व निगोहां क्षेत्र में स्थित विद्यालयो के प्रधानाध्यापको के साथ बैठक कर स्कूलो में सीसीटीवी कैमरे लगवाने और छात्रो को यातायात नियमो के संबंध में भी जानकारी दी।एसीपी ने छात्राओ,महिला शिक्षको व महिलाकर्मियो से सम्बंधित कानूनों,सुरक्षा की जानकारी देने के साथ ही साइबर अपराधो से तरीके भी बताये।एसीपी ने बैठक में मौजूद  प्रधानाध्यापको से सुरक्षा की दृष्टि से स्कूलो में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने समेत पढाई के दौरान छात्रो को ट्रैफिक नियमो व साइबर अपराध से बचाव के तरीके भी बताये जाने की अपील की।साइबर फ्राड होने पर तत्काल 1930 पर काल कर शिकायत दर्ज कराये।संदेह वाले मेल व लिंक को इग्नोर करने समेत एटीएम पिन अंजान व्यक्ति को बताने से बचने,किसी भी कस्टमर‌ केयर के नम्बर की आवश्यता होने पर सिर्फ आफीशियल वेबसाइट से नम्बर प्राप्त करने व साइबर ठग बैक अधिकारी बनकर आप से एटीएम व पिन के बारे में पुछेगे कतई ना बताये।सड़क हादसो से बचने के लिये छात्रो को तेज स्पीड व नशे में गाड़ी ना चलाने,रेड लाइन पर रुकने व गाड़ी चलाते समय म्यूजिक सिस्टम का प्रयोग ना करने की जानकारी भी दे।बैठक में काफी संख्या में स्कूलो के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।

आंगनबाड़ी सुपरवाइजर व कार्यकर्त्री पर नौ महीने का पोषाहार गबन करने का लगा आरोप,सीएम व डीएम से शिकायत

मोहनलालगंज विकासखंड के उतरांवा ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले शिवपुरा गांव के आँगनबाडी केन्द्र में कार्यकर्त्री की मनमानी से परेशान ग्रामीणो ने बच्चों को ना पढाने जाने समेत नौ महीने से पोषाहार ना मिलने व अभद्रता करने समेत अन्य कई आरोप लगाते हुए सीएम,जिलाधिकारी समेत बाल विकास परियोजना अधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।उतरावां ग्राम पंचायत के मजरा शिवपुरा गांव निवासी दीपिका पत्नी दिनेश, मंजू पत्नी अशोक, माधुरी पत्नी अमर सिंह,करिश्मा पत्नी कुलदीप सहित करीब आधा दर्जन महिलाओ ने बताया उनके गांव के आंगनवाड़ी केंद्र में पिछले नौ महीने से बाल एवं गर्भवती समेत अन्य पोषाहार नही दिया गया आरोप है कि जब पोषहार न मिलने पर केंद्र की सुपरवाइजर व कार्यकत्री मिथिलेश कुमारी बात की तो उनका कहना है कि सरकार द्वारा कोई भी पोषाहार वितरण के लिए नही दिया जाता है। यह कहकर भगा दिया जाता है।वही बच्चो को आंगनबाड़ी केन्द्र में ना पढाये जाने समेत अन्य कई आरोप लगाते हुये सीएम,जिलाधिकारी समेत बाल विकास परियोजना अधिकारी को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।

मंदिर दर्शन करने निकला मजदूर सदिग्धं परिस्थितियों में लापता

निगोहां थाना क्षेत्र के जमादारखेड़ा गांव स्थित घर से मंदिर दर्शन करने निकला मजदूर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया।काफी खोजबीन के बाद भी लापता मजदूर का पता ना चलने पर परिजनो ने पुलिस से शिकायत कर तलाशने की गुहार लगायी।पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर लापता मजदूर की तलाश में जुट गयी है।निगोहां के जमादारखेड़ा गांव निवासी दुर्गेश ने बताया कि उसके बड़े भाई  रमाकांत (35वर्ष) बीते सोमवार की शाम भँवरेश्वर बाबा के दर्शन करने की बात कहकर घर से निकले थे लेकिन देर रात तक वापस घर नही लौटे।जिसके बाद परिजनो ने इधर उधर काफी खोजबीन भी की लेकिन लापता मजदूर का कुछ भी पता नही चल सका।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया गुमशुदगी दर्ज कर लापता मजदूर की तलाश शुरू कर दी गयी है।

महिला व बच्चो को छोड़कर पति ने रचाई दूसरी शादी,मुकदमा दर्ज

निगोहां के मीरानपुर गांव निवासी बीबी फातिमा खातून ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया 2008में उसका विवाह निगोहां गांव निवासी लियाकत से हुआ था,पति विदेश में नौकरी करते थे ओर दूसरा निकाह कर लिया,जब कि उसके दो बच्चे है जिनका पालन पोषण करने में काफी दिक्कते होती है ओर एक भी रूपया बच्चो की परवरिश के लिये नही भेजते है।पति समेत उनके भाई व बहने प्रताड़ित कर मारपीट भी करते है।पीड़िता ने पत्नी व उसके परिजनो पर अपने बेटो की हत्या कराने का भी संदेह जताया है।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़िता की तहरीर पर पति समेत आठ के विरूद्व प्रताड़ना समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *