गोसाईंगंज:घर से निकले प्रेम का शव ससुराल के कुएं में उतराता मिला,क्लिक करें और भी खबरें

-रहिमाबाद पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा,युवक की मौत की सूचना पर गांव में कोहराम

-मृतक के भाई ने लगाया हत्या का आरोप,थाने में दी  मुकदमा दर्ज करने की तहरीर 

  • REPORT BY: DR. RAJPAL  SINGH ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ:राजधानी के गोसाईंगंज के चांद सराय गांव रहने वाले प्रेम ( 33) बीते 25 नवंबर को घर पर नौकरी (कानपुर) जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन वह नौकरी पर नही पहुंचा। बीते 26 नवम्बर को उसका शव थाना रहीमाबाद क्षेत्र ने खड़ौवा गांव (यानी ससुराल) की कुएं में उतराता मिला।

रहिमाबाद पुलिस ने उसे निकाल कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। तीन दिन तक शव की शिनाख्त न होने पर रहीमाबाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार करवा दिया। 29 नवम्बर की उसकी पत्नी मायके से चांद सराय गोसाईंगंज आ गई। कई दिनों तक जब बेटे का फोन नही आया तो पिता रविन्द्र व छोटा भाई आंसू ने फोन कर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन फ़ोन से संपर्क नही हो पाया। जिसके बाद बीते तीन दिसंबर को परिजनों ने बेटे के लापता होने की शिकायत गोसाईंगंज पुलिस से की। गोसाईंगंज पुलिस ने गुरुवार को रहीमाबाद क्षेत्र में कुएं में मिले शव की तस्वीर दिखाई। जिसके बाद भाई आंसू ने तस्वीर से शिनाख्त अपने भाई प्रेम के रूप में की। गांव में युवक की मौत की सूचना पर कोहराम मच गया।

इस संबंध में एसएचओ रहीमाबाद अजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुएं में मिले शव की शिनाख्त कराने के लिए प्रयास किया गया लेकिन किसी ने नही पहचाना। जिसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तीन दिन बाद शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया। पोस्टमार्टम में डूबने से मौत का कारण सामने आया है।एसएचओ गोसाईंगंज दिनेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गांव के कुएं में मिले शव की शिनाख्त मृतक पत्नी खुशबू देवी व अन्य ससुराली जन ने पहचान नही कराई। उंसके बाद 29 दिसंबर को मायके से ससुराल चांद सराय आ गई।

गोसाईंगंज पुलिस का मानना है कि मृतक कानपुर न जाकर अपनी पत्नी से मिलने चला गया होगा। किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई होगी। जिसके बाद वह कुएं में कूद गया होगा । पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई आंसू ने भाई की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि नही है। उन्होने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिवार में माँ, पिता रविन्द्र, बेटी मिष्टी व बेटा सूर्या है।

चेकिंग के दौरान पकड़ा बाइक चोर, बाइक बरामद

राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिराफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक एचसीएल चौकी पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति चोरी की बाइक लेकर जा रहा था तभी पुलिस को देखते ही व लड़खड़ा गया। जिसे पुलिस ने उठा कर गाड़ी के कागजात मांगे जिसे वह दिखा नही सका। पुलिस ने हिरासत मे लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम प्रवीण कुमार वर्मा निवासी राय पुर पोखरा थाना हैदरगढ़ जिला बाराबंकी हाल पता राजनीखंड थाना आशियाना बताया। पकड़े गए व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसने बीते 28 नवम्बर को बाइक पीजीआई के वृंदावन में आयोजित शादी समारोह से चोरी की थी। वह ग्राहक की तलाश में था। एसएसओ अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि वह चोरी की बाइक बेचकर अपने शौक पूरे करता था। जिसे गिराफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

अवध शिल्प महोत्सव के पास पार्किंग में खड़ी गाड़ी से लैपटॉप,बैग व अन्य सामान चोरी

सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में चल रहे अवध शिल्प महोत्सव के पास पार्किंग में खड़ी गाड़ी से लैपटॉप बैग सहित अन्य कीमती सामान चोरी हो गया।
592 सीएचए 56/12 वृंदावन कॉलोनी सेक्टर 5 ई लौंगा खेड़ा तेलीबाग पीजीआई के रहने वाले अरविंद सिंह के अनुसार 30 नवम्बर को उनकी गाड़ी अवध महोत्सव मेला के पास पार्किंग में खड़ी थी।जिसमें लैपटॉप बैग एचपी प्रो नोटबुक लैपटॉप वनप्लस फोन चार्जर लैपटॉप चार्जर सहित कार्यालय के दस्तावेज व एक हस्ताक्षर किया हुआ12लाख98 हजार का चेक रखा हुआ था।वह जब महोत्सव से वापस गाड़ी में आये तो गाड़ी में रखा सारा सामान गायब था।जिसकी उन्होंने लिखित शिकायत पुलिस से की है।इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अन्जनी कुमार मिश्रा के अनुसार तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *