LUCKNOW:जो छेड़ता उसकी मांद में घुसकर मारता भारत-योगी

-योगी ने शिक्षकों को बांटे नियुक्ति पत्र

  • REPORT BY:K.K.VARMA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के नव चयनित 494 सहायक अध्यापकों  एलटी ग्रेड व 49 प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।राजकीय इंटर कालेजों में मिनी स्टेडियम का शिलान्यास भी किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत की ताकत झलक पूरे विश्व ने देखी है। यह विकसित भारत किसी को छेड़ता नहीं है। किसी भी देश के आंतरिक कार्यों में हस्तक्षेप नहीं करता ,मगर कोई हमारे देश को छेड़ता है या उसके नागरिकों को तो यह विकसित भारत अब उसे उसकी मांद में घुसकर मारता है। विकसित भारत के लिए नागरिकों के कर्तव्य बहुत महत्वपूर्ण हैं। शिक्षक युवाओं को नवाचार, अच्छी शिक्षा के माध्यम से एक बेहतर नागरिक बनाने में योगदान दें। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती की गई है। हमें नवनियुक्त शिक्षकों से यह उम्मीद है कि वह भी पारदर्शी ढंग से विद्यालयों में पढ़ाई कराएंगे और अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करेंगे। 2017 से पहले राजनीतिक इच्छा शक्ति न होने के कारण माध्यमिक शिक्षा विभाग यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल के लिए बदनाम था। हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर से युवा यहां पास होने के लिए परीक्षा देने आते थे। बड़ी संख्या में प्रॉक्सी स्टूडेंट दूसरे की जगह परीक्षा देते थे।नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री के प्रेरणादाई नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि उसमें सुधार लाने के उद्देश्य से निष्पक्ष व पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से शिक्षकों का चयन किया जा रहा है। परीक्षा की व्यवस्था की गई है और नई प्रक्रिया से राजकीय विद्यालय में 8423 और सहायता प्राप्त विद्यालयों में 34074 अध्यापकों का चयन किया जा चुका है।

दुस्साहस करने वालों के मंसूबे को मिनटों में हो जाते चकनाचूर-योगी

-आर्थिक विकास में जेम्स एंड ज्वैलर्स का महत्वपूर्ण योगदान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन इबजा के कॉन्क्लेव को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने बीते आठ साल में राज्य की अर्थव्यवस्था और कानून व्यवस्था को मजबूत करने में प्रगति की विशेष रूप से चर्चा की।
उन्होंने एसोसिएशन से आग्रह किया कि वे उत्तर प्रदेश में जेम्स एंड ज्वैलर्स पार्क की स्थापना के लिए एक विस्तृत रोडमैप तैयार करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में सुरक्षा का बेहतरीन माहौल है। यह अपराध और माफिया मुक्त प्रदेश बन चुका है। सबको पता है कि दुस्साहसियों के दुस्साहस को यूपी पुलिस मिनटों में चकनाचूर कर देती है। सीएम योगी ने जेम एंड ज्वैलरी से जुड़े व्यापारियों को आश्वस्त किया कि सरकार हर कदम पर आपके साथ है। सीएम योगी ने लखनऊ में कॉन्क्लेव के आयोजन के लिए इबजा को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल व्यापारिक संभावनाओं को बढ़ावा देगा, बल्कि सरकार के ‘आठ साल बेमिसाल’ अभियान को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।सीएम योगी ने जेम्स एंड ज्वैलर्स उद्योग की भारत की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र किया। यह क्षेत्र देश की जीडीपी में 7 प्रतिशत का योगदान देता है और आयात शुल्क तथा जीएसटी के माध्यम से इसका योगदान अद्वितीय है। जेम्स एंड ज्वैलर्स उद्योग न केवल आर्थिक विकास में योगदान देता है, बल्कि रोजगार सृजन और वैश्विक बाजार में भारत की पहचान को भी मजबूत करता है।
मुख्यमंत्री ने पिछले एक दशक में देश और विशेष रूप से पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश में सुरक्षा और कानून व्यवस्था में आए सकारात्मक बदलावों पर जोर दिया। आठ साल पहले यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति बदहाल थी। पर्व-त्योहारों पर अशांति, दंगे और व्यापारियों व बेटियों की असुरक्षा आम थी लेकिन 2017 में जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताते हुए बीजेपी को जनादेश दिया। आज यूपी न केवल दंगा मुक्त, बल्कि माफिया मुक्त भी हो गया है।  पर्व-त्योहार चाहे वे किसी भी जाति या धर्म से संबंधित हों, शांति और सौहार्द के साथ मनाए जा रहे हैं। इस बेहतर माहौल ने व्यापार और निवेश के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनाई हैं। यूपी में वर्ल्ड-क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर, बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *