- REPORT BY: ANUPAM MISHRA || EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क
लखनऊ।निगोहां क्षेत्र के हरिहरपुर पटसा में स्थित सिद्धि माता मन्दिर पर रविवार को हवन-पूजन व कन्याभोज के पश्चात आयोजित विशाल भंडारे में पूड़ी-सब्जी व हलुवे के प्रसाद का राहगीरो व ग्रामीणो को वितरण किया गया।इस मौके पर मंदिर में महिलाओ ने भजन-कीर्तन भी किये।समाजसेवी कृपा शंकर द्विवेदी ने बताया सिद्वि माता मन्दिर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्री पर हवन-पूजन व कन्या भोज के बाद आयोजित विशाल भंडारे में पूड़ी-सब्जी,हलुवे के प्रसाद का राहगीरो व ग्रामीणो को वितरण किया गया।भंडारे में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय सभ्रांत लोगो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र दीक्षित पत्रकार अशोक तिवारी, अखिलेश द्विवेदी, ललित दीक्षित,विजय जायसवाल, अनुपम मिश्रा,पत्रकार योगेन्द्र तिवारी,मुकेश द्विवेदी, जय शुक्ला,उमेश गुप्ता,राघवेन्द्र तिवारी, प्रधान अभय दीक्षित,प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप द्विवेदी,अरूणेश प्रताप सिंह समेत क्षेत्रीय सभ्रान्त लोग मौजूद रहे।
पड़ोसी से नाली विवाद के मामले में थाने गये युवक को सिपाही ने पीटा
-पीड़ित युवक का आरोप भाई से मोबाइल फोन पर बात करने के दौरान सिपाही से उसे पीटा,सोशल मीडिया पर आडियो वायरल होने के बाद एसीपी ने दिये जांच के आदेश
निगोहां क्षेत्र के बकतौरीखेड़ा गांव में दो पक्षो में नाली विवाद के मामले में एक पक्ष की महिला के तहरीर देने पर सिपाही के बुलाने पर थाने गये दूसरे पक्ष के युवक को अकेला आया देख सिपाही आग बबूला हो गया ओर अपने भाई को भी फोन कर बुलाने की बात कही।जिसके बाद युवक अपने भाई को मोबाइल से फोन कर थाने आने की बात कही तो भाई ने खेत में काम कराने की बात कहते हुये बाद में आने की बात कही,ये सुनकर सिपाही का गुस्सा सांतवे आसमान पर चढ गया ओर युवक के द्वारा भाई से मोबाइल पर बात करने के दौरान ही सिपाही ने उसकी पिटाई शुरू की दी।युवक से दूसरी तरफ बात करने वाले भाई ने अपने मोबाइल में वाइस रिकार्डिंग लगा रखी थी जिससे सिपाही के द्वारा मारपीट करने की घटना मोबाइल में रिकार्ड हो गयी।युवक की पिटाई करने के बाद सिपाही ने उसे थाने पर बिठा दिया ओर भाई के आने के बाद भी छोड़ने की बात कही।नाली विवाद में सिपाही द्वारा युवक से मारपीट करने की वाइस रिकार्डिग सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसीपी रजनीश वर्मा ने पूरे मामले को गम्भीरता से संज्ञान लेकर थाना प्रभारी को जांच कर सिपाही पर कार्यवाही के लिये रिपोट तलब की है।निगोहां के बकतौरीखेड़ा में गांव में कौशल रावत का पड़ोसी रामलोटन से पानी निकासी के लिये बनी नाली लेकर विवाद चल रहा था।जिसको लेकर रविवार को दोनो पक्षो में विवाद में हो गया था।एक पक्ष से महिला द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर सिपाही ने दूसरे पक्ष के मनीष व उसके भाई को थाने बुलाया था लेकिन केवल मनीष थाने पहुंचा था।उसे अकेला आया देख सिपाही भड़क गया ओर फोन कर तुरंत फोन कर बुलाने की बात कही।मनीष ने बताया जैसे ही उसने अपने मोबाइल से भाई को फोन कर थाने आने के लिये कहा तो भाई ने खेत में काम कराने की वजह से बाद में आने की बात कही तो सिपाही भड़क गया ओर युवक मनीष की पिटाई कर उसे थाने पर बिठा दिया ओर भाई के मौके पर आने के बाद छोड़ने की बात कही।सिपाही द्वारा युवक की पिटाई के दौरान मोबाइल फोन ना कटने से दूसरी तरफ बात कर रहे भाई के फोन में सब रिकार्ड हो गया।जिसके बाद उसने क्षेत्रीय संभ्रान्त लोगो से भाई को छुड़ाने की बात कहकर आडियो भी सुनाया।जिसके बाद सोशल मीडिया पर आडियो वायरल हो गया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया वायरल आडियो को संज्ञान में लेकर थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिये गये है,जांच में दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
निगोहां पुलिस ने दो वारंटियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
निगोहां पुलिस ने मारपीट समेत अन्य धाराओ मे दर्ज मुकदमें में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे दो वांरटियो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया 2020 में मारपीट समेत अन्य धाराओ में दर्ज मुकदमें में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे अभियुक्त शिवराम व अर्जुन निवासीगण ककुहाखेड़ा थाना निगोहां को उपनिरीक्षक राजेश कुमार दीक्षित ने पुलिस फोर्स के साथ दोनो अभियुक्तो के घरो पर दाबिश देकर गिरफ्तार किया।
युवक को पीटा,मुकदमा दर्ज
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के शिवढरा गांव निवासी प्रियाशी ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते शनिवार की दोपहर तीन बजे के करीब अपने घर के बाहर बैठा था तभी घर के पीछे रहने वाले प्रमोद रावत मुझे घुरते हुये जा रहे थे तो मैने सामने देखने की बात कही तो इस बात पर प्रमोद रावत आगबबूला हो गये ओर गाली-गालौज करते हुये दरवाजे पर आकर मेरी पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।थाना प्रभारी आलोक राव ने बताया पीड़ित की तहरीर पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी है।
आज निकलेगी श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा
बंशी बाबा रामलीला एवं दशहरा मेला समिति मऊ के तत्वाधान में आज से शोभा यात्रा के साथ रामलीला का 55वां मंचन शुरू होगा।विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियो के साथ शोभा यात्रा बंशी बाबा मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर पंचायत मोहनलालगंज के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस बंशी बाबा मंदिर में समाप्त होगी।बंशी बाबा रामलीला एवं दशहरा मेला समिति के अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा द्वारा रामलीला मंचन एवं दशहरा मेला हेतु गठित की गई संचालन टीम के सदस्य इन्द्रबहादुर सिंह,मनीष तिवारी,आशीष द्विवेदी,गोपाल बाजपाई,राहुल सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि सोमवार को दिन में 11 बजे बंशीबाबा मंदिर प्रांगण से राम दरबार के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी जो मऊ व मोहनलालगंज के प्रमुख मार्गो से निकाली जाएगी।इसी के साथ रात्रि 9 बजे से रामलीला का 55वां मंचन बंशी बाबा मंदिर प्रांगण के मुख्य मंच से नारदमोह से शुरू होगा।रामलीला में धनुष यज्ञ,रावण – वाणासुर संवाद,दशरथ मरण,सीता हरण,लक्ष्मण शक्ति आदि मुख्य आकर्षण होंगे।आगामी 12 अक्तूबर के दशहरा मेला मैदान में सांय 4 बजे से कुंभकरण वध,मेघनाथ वध तथा राम रावण युद्ध के पश्चात रात्रि 8 बजे रावण का पुतला आतिशबाजी के साथ दहन होगा।रात्रि 10 बजे से बंशी बाबा मुख्य मंच पर राम का राज्यभिषेख का आयोजन किया गया है ।
एसीपी ने चौकियों व पिकेटो पर पहुंचकर चेक की पुलिसकर्मियो की मुश्तैदी
मोहनलालगंज सर्किल के थानो में पुलिस की पिकेट व चौकियो व रात्रि गश्त चेक करने के लिये बीते शनिवार की देर रात एसीपी रजनीश वर्मा क्षेत्र में निकले,इस दौरान उन्होने सबसे पहले मोहनलालगंज कोतवाली की कस्बा पुलिस चौकी,खुजौली,हरकंशगढी,भागूखेड़ा,कनकहा चौकियो समेत चौराहो की पिकेटो व क्षेत्र में उपनिरीक्षक व पुलिसकर्मी की मुश्तैदी चेक की तो उपनिरीक्षको समेत पुलिसकर्मी अपने अपने क्षेत्र में मुश्तैद व गश्त करते मिले।एसीपी रजनीश वर्मा ने मोहनलालगंज कस्बा चौकी पर इंस्पेक्टर आलोक राव समेत पुलिसफोर्स के साथ लखनऊ-रायबरेली हाइवे पर सघंन वाहन चेकिंग व सदिग्धों की चेकिंग की।एसीपी रजनीश वर्मा ने रात्रि गश्त करने वाले उपनिरीक्षको व पुलिसकर्मियो को निर्देश दिये बताया अपराध व अपराधियो पर लगाम लगाने के लिये अपने अपने क्षेत्र में रात्रि गश्त कर वाहनो व सदिग्धों की चेकिंग जरूर करे।