- REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार के क्षेत्र में प्रेरित, प्रोत्साहित करने के सतत क्रम में सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, आज के युवा नवप्रवर्तन और अवसरों से भरे भारत में अपना भविष्य संवारने के लिए अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली हैं। डॉ. राजेश्वर सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में भारत की प्रगति का उल्लेख करते हुए लिखा वर्ष 2023 तक भारत में 1,100 से अधिक विश्वविद्यालय और 50,000 कॉलेज हैं। नई शिक्षा नीति (एनईपी) ने व्यावसायिक कौशल पर जोर देकर सीखने के तरीकों को बदला है। विधायक ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 का हवाला देते हुए लिखा शीर्ष 1,000 में भारत के 23 विश्वविद्यालय हैं, जो शिक्षा की बढ़ती गुणवत्ता को दर्शाता है। इसके अतिरिक्त, ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2023 में भारत 37वें स्थान पर है, जो अनुसंधान और विकास पर इसके बढ़ते फोकस को दर्शाता है।कौशल भारत क्रांति का उल्लेख कर सरोजनीनगर विधायक ने लिखा कौशल भारत मिशन के तहत, 5 करोड़ से अधिक युवाओं को नौकरी के लिए तैयार करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। आज युवा सरकार समर्थित कार्यक्रमों के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग, एआई, ब्लॉकचेन और कोडिंग सीख सकते हैं, जिससे वे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन सकते हैं। विश्व आर्थिक मंच की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता रिपोर्ट 2023 में भारत 66वें स्थान पर है, जो अपने आर्थिक परिदृश्य में कुशल श्रम के महत्व को परिभाषित करता है।डॉ. सिंह ने भारत में शिक्षा के बदलते परिदृश्य का उल्लेख कर लिखा विश्व स्तरीय शिक्षा आपके द्वार पर है, 200 से अधिक विदेशी विश्वविद्यालय अब भारतीय संस्थानों के साथ सहयोग कर रहे हैं, जिससे युवाओं को बिना देश छोड़े अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा मिल रही है। 2023 टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग में, कई भारतीय संस्थानों ने शिक्षण और अनुसंधान के लिए उच्च अंक हासिल किए, जिससे उनकी वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ी। 2024 क्यूएस हायर एजुकेशन सिस्टम स्ट्रेंथ रैंकिंग में भारत अपनी उच्च शिक्षा प्रणाली के लिए दुनिया में 7 वें स्थान पर है।
सरोजनीनगर में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित
सोमवार को विकास खंड सरोजनीनगर में खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय अविष्कार विज्ञान क्विज प्रतियोगिता कराई गयी! प्रतियोगिता में कुल 56 विद्यालय से 168 बच्चों ने प्रतिभाग किया! नियम निर्धारण के आधार पर प्रतियोगिता दो चरणों में कराई गयी! प्रथम चरण में सभी बच्चों ने लिखित परीक्षा में प्रतिभाग किया और मेरिट के आधार पर दूसरे चरण में 25 बच्चों का चयन किया गया।
दूसरे चरण में खंड शिक्षा अधिकारी आर पी यादव द्वारा 25 बच्चों को 5 ग्रुप में बांटकर बच्चों से प्रश्नोत्तरी की गयी जिनमे सर्वाधिक अंकों के आधार पर ब्लॉक स्तर पर 10 बच्चों को विजित घोषित किया और इन्ही 10 में से 5 बच्चे जनपद में माॅडल प्रस्तुतीकरण के चयनित किए जाएंगे।सभी प्रतिभाग करने वाले बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी आर पी यादव द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा दूसरे चरण के लिए चयनित 25 बच्चों को प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी दी गयी।
कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक के ए आर पी उदय प्रताप सिंह, शुचिता त्रिपाठी, ज्ञान प्रताप सिंह तथा भूपेश ओझा द्वारा किया!कार्यक्रम में सम्बन्धित विद्यालय के शिक्षको द्वारा सक्रियता से प्रतिभाग किया गया।
सिंचाई नलकूप से स्टाटर केबिल तार चोरी
बंथरा थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने सहिजनपुर गांव में लगे एक निजी नलकूप के स्टाटर के साथ 20 मीटर केबिल चोरी कर ले गए। घटना के कुछ ही देर बाद सिंचाई के लिए नलकूप पर पहुंचे किसान ने जब यह देखा तो उसके होश उड़ गए। ग्राम सभा नारायनपुर निवासी करुणेश सिंह ने सिंचाई के लिए सहिजनपुर गांव के अपने खेत में निजी नलकूप लगवा रखा था ,जहां पर इस समय धान की सिंचाई चल रही थी।
रविवार की देर रात 11 बजे जब उनके लड़के शिवेंद्र पानी लगाने के लिए नलकूप पर पहुंचे तो देखा कि नलकूप में लगा केबिल तार ही नहीं है और जब वो आगे बढ़े तो देखा कि कमरे में लगा स्टार भी भी चोरी हो गया है, इसी के साथ कमरे की एक दीवार भी टूटी हुई है यह देखकर उनके होश उड़ गए।
तुरंत ही शिवेंद्र के द्वारा घर वालों को जानकारी दी गई। जानकारी पाते ही मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों के साथ शिवेंद्र ने नलकूप के आसपास काफी खोजबीन की किंतु स्टाटर व केबिल तार कहीं नहीं मिला।
सुबह होते ही किसान करुणेश सिंह के द्वारा चोरी की लिखित शिकायत हरौनी पुलिस से की गई। बताते चलें कि कुछ समय पूर्व 24 अगस्त की मध्यरात्रि भी करुणेश सिंह के यहां चोरों ने धावा बोलकर घर में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
धर्म के नाम पर ठगी करने वालों को लोगों ने पकड़ा,बंथरा थाना क्षेत्र का मामला
-डायल 112 पुलिस कर्मियों ने चार ठगों को ले देकर छोड़ा
धर्म की आड़ में विभिन्न आयोजनों का हवाला देकर चंदा वसूली करने वाले लोग अक्सर सक्रिय देखे जाते हैं। जिनके ऊपर से अब लोगों का विश्वास भी कायम होने की जगह पर हटने लगा है। इसी कड़ी में सोमवार को बंथरा के उम्मेद खेड़ा में पूर्णागिरि माता मंदिर पर भंडारा कराने के नाम पर लगभग आधा दर्जन अधिक लोग चंदा मांग रहे थे। इनसे जब स्थानीय लोगों ने पूछ-ताछ की तो चंदा मांगने का फर्जी धंधा निकला, इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी लेकिन डायल 112 की पुलिस ने पहले पकड़े गए चार लोगों को ले-देकर छोड़ दिया और पकड़े गए दो लोगों को बाद में नागरिकों के काफी दबाव के बाद थाने ले गई। नगर पंचायत बंथरा के उम्मेद खेड़ा में सोमवार की शाम लगभग तीन बजे अभिषेक जोशी, शोभित जोशी, गौरव जोशी गोविंद जोशी निखिल जोशी जितेंद्र जोशी निवासी बीसलपुर पीलीभीत पूर्णागिरि माता के मंदिर पर भंडारा होने है इसको लेकर क्षेत्र के गांवों एवं कस्बों में चंदा मांग रहे थे। लोगों का कहना है कि इन लोगों द्वारा जो चंदा धर्म के नाम पर वसूला जा रहा है उसमें बड़े चंदे को अपने अभिलेख में अंकित नहीं किया जा रहा है छोटे चंदे की लिखा पड़ी की जा रही है। लोगों का यह भी कहना है कि क्षेत्र में स्थित मंदिरों के नाम लेकर यह चंदा वसूली कर रहे थे जब इसे कुछ सवाल जवाब किए गए तो यह हक्का-बक्का रह गए इनकी आईडी चेक की गई, लेकिन पूछ-ताछ के बाद वह भी सही नहीं बता पाए इससे संदेह होता है कि उनकी आईडी भी फर्जी है। लोगों का आरोप है कि इसकी सूचना डायल 112 नंबर पुलिस को दोपहर दो बजे दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस को चार लोगों को अपने साथ ले गई, लेकिन पुलिस ने आगे ले जाकर चंदा वसूलने वालों से कुछ ले देकर छोड़ दिया। दोबारा शाम लगभग तीन बजे इसकी सूचना डायल 112 नंबर पर पुलिस देकर बुलाया गया और दो लोगों को पड़कर दिया गया जिनको भी पुलिस थाने ना ले जाकर छोड़ना चाहती थी और कहा आप लोग दिख लीजिए , लेकिन लोगों के विरोध के बाद नहीं छोड़ पाए। फर्जी तरीके से धर्म की आड़ में गिरोह बनाकर कर रहे चंदा वसूली के आरोपियों को पड़कर लोग पुलिस को दे रहे हैं और पुलिस छोड़ दें रहीं हैं। लोग बताते हैं कि डायल 112 नंबर कि पुलिसकर्मी इनोवा गाड़ी से आयें थे जो लगातार इन आरोपियों को थाने ले जाने में आनाकानी कर रहे थे, अब इन पुलिसकर्मियों का चंदा वसूलने वालों से क्या रिश्ता है पता नहीं लेकिन इतना जरूर है जिस तरीके से इस गिरोह के कुछ सदस्यों को लोगों के पकड़ने के बाद पुलिस को दिया और उन्होंने छोड़ दिया गया इसको लेकर तमाम चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस है कि अपनी घिनौनी और घटिया करतूतों से बाज नहीं आ रही है, जिसको लेकर लोगों में पुलिस के खिलाफ रोष उत्पन्न है। थाने में निखिल जोशी, जितेंद्र जोशी पुलिस की हिरासत में है जिनसे पूछताछ की जा कर रही हैं।थाना प्रभारी बंथरा राम सिंह ने बताया कि यह लोग धर्म के नाम पर ठगी का धंधा कर रहे थे इनके पास जो आईडी है उसमें पता सही हैं, लेकिन इतनी दूर आकर पूर्णागिरि के नाम पर चंदा वसूली का मामला फर्जी पाया गया है, इनके खिलाफ कार्यवाही करके जेल भेजा जाएगा।