- REPORT BY:DIPAK SING||EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
अम्बेडकर नगर।उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्रेषित प्लान ऑफ एक्शन 2025-26 के अनुपालन में श्री राम सुलीन सिंह माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार जिला कारागार में बन्दियों के मानवाधिकार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बन्दियों को दी जाने वाली निःशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में एवं बन्दियों के हितार्थ कानून एवं अधिकारों के सम्बन्ध में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस विधिक साक्षरता शिविर में भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता,अपर जिला जज/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,संतोष कुमार, जेलर सूर्यभान सरोज,डिप्टी जेलर तेजवीर सिंह डिप्टी जेलर, अजयदीप सिंह, अनिल राजपूत, योगेश्वर दुबे,पराविधिक स्वंय सेवक,जेल पीएलवी व कारागार के कर्मचारीगण एवं बन्दियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।शिविर के दौरान जिला कारागार का निरीक्षण किया गया तथा बन्दियों हेतु नवनिर्मित ओपन जिम को भी देखा गया जेलर द्वारा बताया गया कि ओपन जिम से बन्दियों को व्यायाम आदि में बहुत लाभ मिलेगा जो की उनके स्वास्थय के लिये हितकर होगा।
कारागार के निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा बन्दियों से मुलाकात कर उनसे बात की गई एवं जेल अधीक्षक जिला कारागार को निर्देशित किया गया कि बन्दियों को उनकी रिहाई के अधिकारों के प्रति जागरूक करें व किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर उचित उपचार दिलाना सुनिश्चित करें, बन्दियों के खान-पान का विशेष ध्यान रखें, तथा बढ़ती गर्मी को देखते हुये पंखे आदि की पर्याप्त व्यवस्था किये जाने तथा सावधानी बरतने आवश्यकतानुसार चिकित्सीय व्यवस्था उपलब्ध कराने शुद्ध ठण्डे पेय जल की व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिला कारागार परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें एवं किसी भी प्रकार की विधिक सहायता प्राप्त करने हेतु जिला कारागार अम्बेडकरनगर में स्थापित जेल लीगल एड क्लीनिक में नियुक्त जेल पराविधिक स्वयं सेवक एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर से सम्पर्क स्थापित कर सहायता प्राप्त की जा सकती है।
जिलाधिकारी द्वारा लगाया गया ग्राम में जन चौपाल,सुनी ग्रामीणों की समस्या, समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में विकासखंड कटेहरी के ग्राम पंचायत आमा में जन चौपाल “गांव की समस्या, गांव में समाधान” का
आयोजन हुआ। जन चौपाल में जिलाधिकारी ने एक-एक करके ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना तथा विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं की जन सामान्य तक पहुंच का सत्यापन किया।


जन चौपाल में जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय योजना, वृद्धा पेंशन योजना सहित शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक वंचित पात्र व्यक्ति को आच्छादित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में डेढ़ माह का समय बीत जाने के उपरांत भी अब तक मनरेगा,15वां वित्त एवं राज्य वित्त मद से कुछ भी धनराशि व्यय न किए जाने पर ग्राम पंचायत सचिव को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव को 15 दिवस के अंदर नियमानुसार डुग्गी पिटवाकर एवं प्रचार प्रसार कर ग्राम पंचायत की खुली बैठक सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत में चकमार्गों के पटाई के स्थिति का सत्यापन कराने तथा आवश्यकतानुसार चकमार्गों का पैमाइश कर बारिश से पहले मिट्टी पटाई का कार्य कराने के निर्देश दिए। जन चौपाल में ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत आमा को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है जिसमें डेढ़ सौ मीटर मार्ग छूट रहा है जिसको जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को क्रिटिकल मद से बनवाए जाने की निर्देश दिए।चौपाल में अवगत कराया गया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत ‘हर घर नल हर घर जल’ योजना के तहत 428 परिवारों के सापेक्ष 403 कनेक्शन किए गए हैं,इस दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा पानी कनेक्शन की मांग करने पर जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को छूटे हुए समस्त परिवारों एवं इच्छुक परिवारों को तत्काल कनेक्शन करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी आदि द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोषण पोटली प्रदान कर गोद भराई की गई।इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत “हर घर नल–हर घर जल” योजना के अंतर्गत जन सामान्य को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने की दृष्टिगत बनाए गए पंप हाउस का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने शिरोपरि जलाशय के नीचे फर्श को बनाए जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पाइप बिछाने हेतु तोड़े गए कोटवा माजरा से मिझौड़ा संपर्क मार्ग लंबाई लगभग 400 मी को गुणवत्तापूर्ण ढंग से रेस्टोरेशन कराए जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य के दौरान तोड़े गए मार्गों के रेस्टोरेशन का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि गांव में कहीं पर भी मार्ग पर जल भराव की समस्या ना आने पाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला,जिला विकास अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी,परियोजना निदेशक डीआरडीए,जिला पूर्ति अधिकारी,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी,डीसी मनरेगा आदि सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
पीजी कालेज में एनसीसी कैडेट्स सर्टिफिकेट का हुआ वितरण
जलालपुर स्थित मुलायम सिंह यादव महिला पीजी कालेज में शुक्रवार को समारोह पूर्वक वन यूपी गर्ल्स एनसीसी कैडेट्स को सी सर्टिफिकेट
का वितरण किया गया। एनसीसी विभाग की सीटीओ हर्षिता गुप्ता के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थल सेना में सूबेदार कमल सिंह,सीएचएम अनिल कुमार व विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद कालेज के प्रबंधक शुभम यादव सीटीओ हर्षिता गुप्ता ने कुल 13 कैडेट्स को सी सर्टिफिकेट प्रदान किये। यह प्रमाणपत्र कैडेट्स को रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के प्राधिकार के अधीन परीक्षा के बाद दिया गया। मुख्य अतिथि सूबेदार कमल सिंह ने कैडेट्स को भारतीय सेना और एसनसीसी के सम्बंध में कई रोचक और प्रेरणा दाई बातें बतायी और कहा कि यह दिन कैडेट्स के लंबे परिश्रम और अनुशासन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि एनसीसी से प्राप्त अनुशाशन,नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की नींव बनते हैं। प्रबन्धक शुभम यादव ने कैडेट्स को प्रमाणपत्र देते हुए कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि एनसीसी अनुशाशन,सामाजिक सहभागिता,देश प्रेम और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देता है। इस बीच कैडेट्स ने स्वागत गीत समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये अपनी प्रतिभा का लोहा मनवया। सीटीओ हर्षिता गुप्ता ने प्रशिक्षण काल के दौरान कैडेट्स के प्रदर्शन को सराहनीय बताया। सी प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले कैडेट्स में दीपिका, अंजली मौर्या, निरुपमा, अंतिमा यादव,अंशू देवी,प्रीति वर्मा,काजल,सेव्या पांडेय,अंजली,ऋचा,रूबी व गोल्डी शामिल रहीं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नियाज सिद्दीकी ने किया।
