-विशेष प्रवर्तन अभियान में एक सौ पंद्रह लीटर शराब,आबकारी टीम ने दर्ज किये पांच मुकदमें
- REPORT BY:NITIN TIWARI
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ। विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी टीम ने राजधानी के मोहनलालगंज और गोसाईगंज तथा नगराम थाना क्षेत्रों के गावों में अवैध शराब निर्माण और बिक्री को लेकर छापेमारी की।इस दौरान एक सौ पंद्रह लीटर शराब और दस कुंतल के करीब लहन बरामद किया।आबकारी टीम ने पांच मुकदमे दर्ज किए।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र तीन और आबकारी निरीक्षक सेक्टर पांच की संयुक्त टीम ने मोहनलालगंज के ग्राम इंद्रजीतखेड़ा तथा गोसाईगंज के ग्राम सिठौराखुर्द व सिठौराकला में दबिश देकर सघन तलाशी के दौरान लगभग 80 लीटर अवैध कच्ची शराब और 450 किलोग्राम लहन किया।आबकारी टीम ने शराब को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट कर तीन मुकदमें दर्ज किए।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इसी कड़ी में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र तीन लक्ष्मी शंकर बाजपेई ने थाना नगराम के ग्राम भज्जा खेड़ा और कनेरी ग्राम के संदिग्ध घरों, खेतों और बगीचों तथा तालाबों के किनारे छापेमारी कर करीब 35 लीटर अवैध कच्ची शराब और 530 किलोग्राम लहन बरामद किया।जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह पर दो मुकदमें दर्ज किए गए है।इस मौके पर प्रधान आबकारी सिपाही अजीतपाल सिंह तथा प्रभात कुमार, स्मिता आदि मौजूद थे।