-
REPORT BY:NITIN TIWARI/AGENCY
-
EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखीमपुर खीरी । भारतीय खाद्य संरक्षा प्राधिकरण नई दिल्ली व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उप्र द्वारा संचालित मण्डल व जनपद स्तर पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने दृष्टिगत फूड सेफ्टी व्हीलस के माध्यम से त्वरित जांच की व्यवस्था के तहत शनिवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी, एसपी गणेश प्रसाद साहा ने तहसील धौरहरा में फूड सेफ्टी व्हीलस को हरी झण्डी दिखाई गई, जिसमें सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, एसडीएम धौरहरा राजेश कुमार व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह, विपिन कुमार सिंह एवं अरविन्द सिंह उपस्थित रहे। उक्त के उपरान्त धौरहरा बाजार के अर्न्तगत 70 व तहसील स्तर पर 30 आम जनमानस को जागरूक किया तथा 32 खाद्य पदार्थों की मौके पर जांच की गयी, जिसमें 28 नमूने पास हुये 04 नमूनों के मानक अनुरूप न पाये जाने पर खाद्य कारोबारकर्ताओं को मौके पर जागरूक कर चेतावनी दी गयी। साथ ही त्यौहारों के दृष्टिगत उपस्थित जनमानस को रंगीन व बासी मिठाइयों से परहेज व पैक्ड खाद्य पदार्थों पर एक्सपाइरी डेट देखने के उपरान्त ही खरीदने व विशेषकर कुट्टू के आटे जो 01 माह से पुराने है उनका उपयोग न करने की सलाह दी गयी।
हैदराबाद पुलिस ने तीन गौ तस्करों को पकड़ा , भेजा जेल
अपराध की रोकथाम व वांछित,वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक हैदराबाद शिवाजी दुबे के नेतृत्व में थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा शनिवार को 03 गौतस्कर अभियुक्त सलमान पुत्र रहीश निवासी ग्राम रायपुर घुंसी थाना नीमगांव जनपद खीरी , सुहेल पुत्र सफीक
निवासी ग्राम रायपुर घुंसी थाना नीमगांव जनपद खीरी व सकील खां पुत्र जलीश निवासी ग्राम रायपुर घुंसी थाना नीमगांव जनपद खीरी को ममरी रोशननगर रोड बडी नहर पुलिया से एक बांका ,तीन छुरी , चार प्लास्टिक बोरी, लोडर पिकअप व अन्य तमाम उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा दर्ज कर तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।
ताजा मांस के साथ थाना धौरहरा व खमरिया पुलिस ने दो गौतस्करों को पकड़ा, क्षेत्र में गौवध की घटनाओं को दे रहे थे अंजाम
एसपी गणेश प्रसाद साहा व एसपी पूर्वी पवन गौतम के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी धौरहरा प्रीतम पाल सिंह के नेतृत्व में थाना धौरहरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लालजीपुरवा व थाना खमरिया अन्तर्गत ग्राम लुधौनी मे बीते दिनों घटित गौवध की घटना के अनावरण हेतु थाना धौरहरा, थाना खमरिया व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया था।जिसको लेकर भसढि़या चौराहे पर इंस्पेक्टर खमरिया की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान लखीमपुर खीरी की तरफ से आ रही एक संदिग्ध गाडी हुण्डई कार को रोकने पर नही रूकी और तेजी से बहराईच की तरफ ड्राइवर गाड़ी भगाने लगा । तत्काल इसकी सूचना इंस्पेक्टर
खमरिया द्वारा कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सभी थानों पर दी गयी। पहले से ही चेकिंग कर रही थाना धौरहरा इंस्पेक्टर सुरेश कुमार मिश्र की टीम व
स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह की टीम ने गाडी को रेहुआ तिराहे पर रोकने का प्रयास किया, तो ड्राइवर ने गाडी को नही रोका और तेजी
से सरसवा की तरफ भगाकर ले गया और सरसवा रोड से जंगल की तरफ जाने वाले रोड की तरफ गाड़ी मोड दी ।
पुलिस पार्टी द्वारा पीछा करते हुए बदमाशों को ललकारते हुए रोकने को कहा, तो बदमाश रूके नही तथा बदमाश गाड़ी को छोड़ कर जंगल की तरफ भागते हुए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की । जवाबी फायरिंग मे 01 बदमाश गुलशेर पुत्र सोनू खिलाड़ी निवासी ग्राम दीढारटांडा थाना मझगई जनपद खीरी के पैर मे गोली लगी है तथा 01 बदमाश वकील अहमद पुत्र तनवीर अहमद निवासी ग्राम रीक्षा थाना देवमनिया जनपद बरेली को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा 03 बदमाश गन्ना व जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। अभियुक्त के कब्जे से एक गाडी , एक तमंचा, 03 चाकू बरामद हुए तथा गाडी की तलाशी लेने पर गाडी के अन्दर से लगभग 2 कुन्टल ताजा गौमांश भी बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त वकील अहमद से गहराई से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि बरामद गो मांस बीती शनिवार की रात्रि में नीमगांव में दो बैलो को काटकर प्राप्त हुआ है जिसको बेचने के लिए हम लोग बहराइच ले जा रहे थे और चेकिंग में पकड़े गये।
पूंछतांछ मे गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि तीन दिन पहले मैने अपने साथी गुलशेर, अनीस, सोमिल व तस्लीम के साथ मिलकर ढखेरवा धौरहरा रोड पर लालजीपुरवा के पास दो बैलो को काटकर उसका गौमांस गाड़ी मे भरकर ले गये थे तथा उसी दिन बहराईच हाईवे पर भदफर के समीप लुधौनी बड़े पुल के पास भी एक गोकशी की घटना कारित की थी, जिसमे 02 बैलों को काटा था । आनन फानन में गौमांस को गाड़ी मे भरकर चले गये थे और बरेली
मे जाकर यह मांस बेचा था।पुलिस ने बताया ये सभी अभियुक्त पेशेवर गौकश हैं जिनका लम्बा आपराधिक इतिहास है ।