Breaking News

LUCKNOW:साफ सफाई को लेकर नगर विकास मंत्री हुए सख्त, कहा अफसर दे विशेष ध्यान,क्लिक करें और भी खबरें

-नगर विकास मंत्री ने की निकाय कार्यों की वर्चुअल समीक्षा,दशहरा, दीपावली और छठ पूजा स्थलों के लिए अभी से कर लें तैयारी

-सड़कों में दिख रहे निराश्रित पशुओं को पकड़ कर पहुंचाये गौशाला-शर्मा

  • REPORT BY:K.K.VARMA
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ 09 अक्टूबर। नगरीय निकायों में त्योहारों की दृष्टिगत साफ सफाई, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देंगे, नगरीय क्षेत्रों में स्थापित सभी दुर्गा पूजा पंडालों के आसपास साफ सफाई, स्वच्छता, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराए। दशहरा, दीपावली और छठ पूजा स्थलों के लिए सभी तैयारियां अभी से पूरी कर लें। धार्मिक स्थलों, ऐतिहासिक, पुरातात्विक व प्राचीन स्मारकों के रखरखाव, साफ-सफाई पर ध्यान देंगे, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को परेशानी न हो। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने  निकाय कार्मिकों को यह निर्देश दिए। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बुधवार को अधिकारियों के साथ निकाय कार्यों की वर्चुअल समीक्षा कर रहे थे।  निकाय अपने क्षेत्रों में साफ किए गए कूड़ा स्थलों को फिर से गंदा होने से बचाने के लिए ऐसे स्थलों की फेंसिंग या पौधारोपण कराए, ऐसे स्थलों को उपयोगी बनाने के लिए वहां पर वेंडिंग जोन, बच्चों के क्रीड़ा स्थल व पार्क, बुजुर्गों के बैठने के स्थान आदि बनाये जा सकते है, इसके लिए प्रयास करें। निकाय कार्मिक संचारी रोगों, मच्छर मक्खी जनित बीमारियों, डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया की रोकथाम के लिए कहीं पर भी जल भराव न हो, संभावित क्षेत्रों में एंटी लार्वा और दवाओं का छिड़काव करें, फॉगिंग कराए। कार्मिक निकायों में कराया जा रहे अच्छे कार्यों की जानकारी देने के लिए प्रचार प्रसार कराए, झूठी खबरों में अपना पक्ष रखते हुए खंडन कराए। अधिकारी विभागीय कार्यों के प्रति सक्रिय होकर कार्य करें। नगरीय क्षेत्रों में सड़कों में दिख रहे निराश्रित पशुओं को पकड़ कर गौशालाओं में पहुंचाया जाए, जिससे पशुओं की सुरक्षा हो सके। नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। गौशालाओं में पशुओं के भरण पोषण और उनके संरक्षण की भी समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि निराश्रित पशु सड़क पर दिखेंगे तो अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। जो भी अधिशासी अधिकारी अपने निकाय मुख्यालय पर अधिवास नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। अब उनकी आवारागर्दी को और नहीं बर्दाश्त किया जाएगा, ऐसे कार्मिकों की कार्यों के प्रति लापरवाही और शिथिलिता पर कार्यवाही होगी। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों की सड़कों को अतिशीघ्र गड्ढा मुक्त करने तथा मार्ग प्रकाश व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए सभी खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने के भी निर्देश दिए।बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, सचिव अजय कुमार शुक्ला, प्रबंध निदेशक जल निगम, निदेशक नगरीय निकाय अनुज कुमार झा, निगमों के नगर आयुक्त, निकायों के अधिशासी अधिकारी और अन्य कार्मिकों ने वर्चुअल प्रतिभाग किया।

मंत्री संजय निषाद एक्‍सीडेंट में घायल, काफिले की कई गाड़‍ियां क्षतिग्रस्‍त

निषाद पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। मंत्री की कार उनके एस्कॉर्ट से टकरा गई। उनके पैर के घुटने में चोटें आईं,जबकि उनके काफिले की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्‍त हो गई हैं। मंत्री संजय निषाद को प्रतापगढ़ के जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही प्रतापगढ़ के डीएम और एसपी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। मंत्री संजय निषाद बुधवार को प्रतापगढ़ के विकास भवन में समीक्षा बैठक के लिए जा रहे थे। उन्हें जिला पंचायत सभागार में मत्स्य पालकों की कार्यशाला को संबोधित करना था। करीब 10 बजे रायबरेली सलोन थाना क्षेत्र के करहिया बाजार के पास पहुंचे थे, एस्कॉर्ट के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया और मंत्री की कार उससे टकरा गई। इससे मंत्री के दोनों पैर के घुटने जख्मी हो गये। चोट को देखते हुए उन्हें रायबरेली एम्स के बजाय सीधे मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ लाया गया। जिलाधिकारी संजीव रंजन, चिकित्सकों की टीम के साथ पहले से डटे थे। डॉ. मनोज खत्री और उनकी टीम ने कैबिनेट मंत्री का इलाज किया। मंत्री के घायल होने की सूचना पर उनकी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता अस्‍पताल पहुंचे।

कर्मचारियों को क्षमता सम्वर्धन के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में  राज्य ग्राम्य विकास संस्थान द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों  व विभिन्न जनोपयोगी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु लगे लोगों की क्षमता संवर्धन हेतु लगातार प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया जा रहा है।दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब, लखनऊ द्वारा 07 से 11 अक्टूबरकी अवधि में प्रदेश के आठ जनपदों के 23 विकास खण्डों से सहायक विकास अधिकारी के पदों से प्रोन्नति प्राप्त, संयुक्त खण्ड विकास अधिकारियों हेतु, 05 दिवसीय आवासीय, “पुनश्चर्या प्रशिक्षण कार्यक्रम” का आयोजन   किया जा रहा है।प्रभारी अपर निदेशक राज्य ग्राम्य विकास संस्थान बी डी चौधरी  ने बताया कि इन पांच दिवसों मे प्रशिक्षु प्रतिभागी अधिकारियों के क्षमता संवर्धन के दृष्टिगत विभिन्न विषयों दैनिक कार्यालय प्रशासन, कार्यो का वर्गाीकरण तथा प्राथमिकता निर्धारण, सरकारी सेवक आचरण नियमावली-1956, विभिन्न स्तर के शिकायत निवारण प्लेटफार्म विषयक, टीए नियम एवं एलटीसी, कार्यालय के अभिलेखों का रखरखाव,  अवकाश नियम, सेवा संबंधी अभिलेखों में अंकन की प्रक्रिया एवं सम्बन्धित प्रपत्र के न होने के दुष्प्रभाव, मानव सम्पदा पोर्टल, सूचना का अधिकार अधिनियम-2005, स्टोर एवं भण्डारण प्रबन्धन, अनुशासनिक कार्यवाही के अन्तर्गत लघुदण्ड एवं वृहद दण्ड, निलम्बन की अवधारणा इत्यादि प्रमुख विषयों पर राज्य स्तरीय प्रबुद्ध विषय-विशेषज्ञों द्वारा प्रासंगिक वार्तायें प्रदान की जा रही हैं। प्रशिक्षण के चौथे दिवस पर, ग्राम पंचायत सिंहामऊ,  विकास खण्ड बख्शी का तालाब, लखनऊ में, ग्राम पंचायत के अन्तर्गत संचालित की जा रही योजनाओं के पर्यवेक्षण, अध्ययन एवं आंकलन के परिप्रेक्ष्य में एक क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के  प्रभारी अपर निदेशक बीडी चौधरी के मार्ग निर्देशन व उप निदेशक डा नीरज गुप्ता के नियन्त्रण में किया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रबन्धन के दृष्टिगत प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी डा एस के सिंह सहायक निदेशक, सहायक प्रभारी सरिता सिंह, सहायक निदेशक, संकाय सदस्य नवीन चन्द्र अवस्थी तथा सलाहकार कुमार दीपक का विशेषरूप से सराहनीय योगदान है।

स्वयं सहायता समूहों की दीदियां बना रही  सिटीजन इनफार्मेशन बोर्ड,आधी आबादी प्रशस्त कर रहीं है महिला स्वावलंबन की राह

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण व स्वावलंबन की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है।स्वयं सहायता समूहों  की दीदियों द्वारा प्रदेश में मनरेगा के तहत सीआईबी बोर्ड बनाये जा रहे हैं ।मनरेगा का कार्य आरंभ होने से पूर्व सभी कार्यस्थलों पर स्थापित किए जाने वाले सीआईबी बोर्ड का निर्माण स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करती हैं। इस कार्य से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की आय में बढ़ोतरी होती है, जिससे महिलाएं अब आत्मनिर्भर बन रहीं हैं और उनका आत्मसम्मान भी बढ़ रहा है।प्रति वर्ष स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा  सीआईबी बोर्ड का निर्माण किया जा रहा है ।ग्रामीण महिलाएं परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में सक्रिय सहभागिता  कर रही हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्वयं सहायती समूहों के माध्यम से मनरेगा योजनांतर्गत निर्मित होने वाले परिसम्पत्तियों पर नागरिक सूचना पट्टिका का निर्माण किया जा रहा है, इससे स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की आजीविका में संवर्धन हो रहा है। ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार  2023-24 में प्रदेश में ग्रामीण आजीविका मिशन के 1100 से ज्यादा स्वयं सहायता समूहों की 5000 से ज्यादा महिलाओं द्वारा 5 लाख से ज्यादा नागरिक सूचना  बोर्ड निर्मित किये गये ।  वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक ग्रामीण आजीविका मिशन के 1200 स्वयं सहायता समूहों की 5600 महिलाओं द्वारा  लगभग 3 लाख नागरिक सूचना बोर्ड निर्मित किये जा चुके हैं,इससे ग्रामीण  महिलाओं की आय में वृद्धि के साथ उद्यमिता की भावना भी विकसित हो रही है। मनरेगा योजनान्तर्गत परिसंपत्तियों के सृजन में प्रयुक्त होने वाले सीआईबी बोर्ड की  आपूर्ति महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से  करने के निर्देश हैं।  सिटीजन इनफार्मेशन बोर्ड में ग्राम पंचायत का नाम,विकास खण्ड, जनपद का नाम,कार्य की आई डी,कार्य की अनुमानित लागत,कार्य प्रारंभ करने की तिथि,कार्य पूर्ण होने की तिथि,मानव दिवस, मजदूरी आदि का उल्लेख किया जाता है।ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी ने बताया कि कार्यस्थल पर लगने वाले सीआईबी बोर्ड के निर्माण हेतु संबंधित समूह को समय से आर्डर दिया जाता है, ताकि कार्य आरंभ होने से पूर्व सभी कार्य स्थलों पर निर्धारित मानकों के अनुसार सीआईबी बोर्ड स्थापित किया जा सके।

30 लीटर अवैध कच्ची बरामद,एक अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई

लखनऊ में त्योहारों के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत  आबकारी टीम ने अवैध कच्ची शराब बरामद की है और इसमें लिप्त एक अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग दर्ज कराया गया है। लखनऊ के  आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 अभिषेक सिंह द्वारा आबकारी स्टाफ सहित थाना माल के अंतर्गत ग्राम नारू खेड़ा और रामनगर में संदिग्ध घरों, खेतों, बगीचों, तालाबों के किनारे संदिग्ध स्थानों पर  दबिश और छापेमारी की गई। दबिश के दौरान मौक़े से लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब और 250 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। लहन को मौक़े पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में एक अभियोग पंजीकृत किया गया । क्षेत्र में प्रवर्तन कार्य आगे भी जारी रहेगा।

महाकुंभ: पर्यटन विभाग करेगा संस्कृति ग्राम व 10 पर्यटन सूचना केन्द्रों की स्थापना 

विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ-2025 के अलौकिक आयोजन के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रयागराज में विभिन्न बुनियादी सुविधायें सृजित की जा रही हैं। पर्यटन विभाग  की ओर से भी कई निर्माण कार्य तथा गतिविधियां क्रियान्वयन के लिए तैयार की गयी है। इसके अंतर्गत अरैल क्षेत्र में संस्कृति ग्राम की स्थापना की जायेगी, जिसे 06 जोन में बांटा जायेगा। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि संस्कृति ग्राम में महाकुंभ की प्राचीन विरासत एवं गौरवगाथा तथा पौराणिक कथा पर आधारित प्रदर्शनी लगायी जायेगी। महाकुंभ की ऐतिहासिक यात्रा, ज्योतिष विज्ञान पर प्रदर्शनी, कला संबंधी प्रदर्शनी, पाक कला व्यंजन संबंधी प्रदर्शनी तथा डिजिटल माध्यमों से कार्यशालायें आयोजित की जायेगी। संस्कृति ग्राम की स्थापना हेतु 02 अगस्त में ईओआई आमंत्रित कर 08 फर्मों से प्रस्ताव प्राप्त किये गये हैं। चयनित डिजाइनों के अनुसार वित्तीय निविदा प्रक्रियाधीन है। मेला क्षेत्र में 30 अस्थायी थिमैटिक गेट की स्थापना होगी। यह गेट समुद्र मंथन के 14 रत्नों पर आधारित होंगे। 30 अस्थायी थिमैटिक गेट की स्थापना हेतु 10 फर्मों से 600 गेटों की डिजाइन प्राप्त की गयी है। चयनित गेटों की डिजाइनों के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।  मेला क्षेत्र में इंडिया स्टेट पवेलियन की स्थापना की जायेगी। इसकी मुख्य थीम विभिन्न राज्यों में मकर संक्रांति से बैशाखी पर्व के मध्य पड़ने वाले पारम्परिक त्यौहारों पर थीम आधारित होगी। भारत के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों की पर्यटन प्रदर्शनी के लिए 35 बूथ का निर्माण किया जायेगा। इस प्रदर्शनी में फूड जोन, जनभागीदारी कार्यशाला का निर्माण, हस्तशिल्प बाजार का प्रदर्शन तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु स्टेज का निर्माण किया जायेगा। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए 10 अस्थायी पर्यटन सूचना केन्द्रों की स्थापना की जायेगी। एजेंसी चयन के लिए निविदा संबंधी कार्यवाही की जा रही है। महाकुंभ की अवधि में 02 ड्रोन-शो के आयोजन हेतु  कार्यवाही की जा रही है। अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा करें।

51 सचल पशु चिकित्सा एवं कृत्रिम गर्भाधान इकाइयों के संचालन हेतु 76 लाख स्वीकृत

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में पशु चिकित्सा सेवायें तथा पशु स्वास्थ्य के तहत बुंदेलखण्ड क्षेत्र के 07 जनपदों एवं मैनपुरी, बाराबंकी तथा बलिया में क्रियाशील 51 सचल पशु चिकित्सा एवं कृत्रिम गर्भाधान इकाइयों के संचालन हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में 76 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृति की है।इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।

कारागार मंत्री ने की जेल सुरक्षा को लेकर समीक्षा,जेलों में आधुनिक सुरक्षा तकनीकों के उपयोग को दी जाए प्राथमिकता-दारा सिंह

कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को कारागार मुख्यालय में समीक्षा बैठक हुई, जिसमें प्रदेश की जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उपायों पर चर्चा की गई। बैठक में सीसीटीवी कैमरों की प्रभावी निगरानी और जेलों में आधुनिक सुरक्षा तकनीकों के उपयोग को प्राथमिकता देने पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक में इस वर्ष के बजट के अंतर्गत नए एचसीबीएस जैमर और अन्य अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों की खरीद की योजना पर गहन चर्चा हुई ताकि जेलों में मोबाइल फोन और अन्य अवैध गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके। बंदियों की देखभाल के लिए भोजन प्रबंधन, मुलाकात व्यवस्था और पीसीओ सेवाओं की समुचित समीक्षा की गई जिससे बंदियों की दैनिक आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूरा करना और उनके जीवन को अधिक सुव्यवस्थित बनाना है।कारागार मंत्री  ने बैठक के दौरान जेल सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताते हुए ओपन जेल की अवधारणा पर गंभीर विचार-विमर्श किया। बंदियों के सुधार और पुनर्वास को ध्यान में रखते हुए, ओपन जेल जैसी योजनाओं का क्रियान्वयन उन्हें समाज की मुख्यधारा में वापस लाने में सहायक हो सकता है।बैठक में प्रमुख सचिव कारागार अनिल गर्ग, डीजी जेल  पीवी रामाशास्त्री, अपर महानिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में जेल सुधार से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ 1090 चौराहे पर सम्पन्न हुआ कुम्भ समिट,जनमानस व युवा पीढ़ी महाकुम्भ की विरासत एवं संस्कृति से जुड़कर प्राप्त करे पुण्य लाभ 

विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुम्भ-2025 के अंतर्गत संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश के मण्डलों में कुम्भ समिट आयोजन के अंतर्गत आज मरीन ड्राइव 1090 चौराहा गोमतीनगर लखनऊ में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा कुम्भ पर आधारित प्रदर्शनी भी लगायी गयी। इस आयोजन का उद्देश्य महाकुम्भ की गरिमा से अधिक से अधिक युवाओं और विद्यार्थियों को जोड़ना है। यह दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक, अध्यात्मिक आयोजन है।
संस्कृति विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मण्डलीय स्तर, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के अंतर्गत कल लखनऊ मण्डल में कुम्भ समिट का शुभारम्भ प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री  जयवीर सिंह ने किया था। साथ में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति श्री मुकेश कुमार मेश्राम की गरिमामयी उपस्थिति रही। आज दूसरे दिन 1090 चौराहे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य आम जनता को सांस्कृतिक-अध्यात्मिक परम्परा व धरोहर के साथ जोड़ा जा सके। इस कार्यक्रम में जनमानस को कला प्रस्तुतियों, कलाकृतियों एवं धार्मिक विरासत से जोड़कर पुण्य लाभ अर्जित कराने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।आज देर रात्रि तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत काव्य पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें बाल-युवा कवि कुम्भ के अंतर्गत काव्याश्री, सारांश तिवारी, ईशान देवी, शेखर त्रिपाठी अपनी रचनाओं से श्रोताओं को भावविभोर किया  मीनू ठाकुर, त्रिलोक रक्षणी नृत्य नाटिका प्रस्तुति की गई। कुम्भ गाथा गायन शरद अनुरागी महोबा, इण्डियन आइडल स्टार रूपम भरनारिया मुम्बई तथा लोक गायन एवं भक्ति गायन किया गया। इस अवसर पर कुम्भ की परम्परा पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी।इस अवसर पर भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलपति माण्डवी सिंह, विधान परिषद सदस्य, अन्य गणमान्य नागरिक तथा संस्कृति विभाग के सहायक निदेशक राजेश कुमार अहिरवार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

महिला आयोग अध्यक्ष ने किया वन स्टाप सेन्टर एवं लोक बन्धु चिकित्सालय का निरीक्षण,गम्भीर नवजात शिशुओं हेतु वेन्टीलेटर की सुविधा बढ़ाई जाये-बबीता

महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने वन स्टॉप सेंटर, लखनऊ एवं लोकबन्धु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। वन स्टॉप सेंटर लखनऊ के निरीक्षण के समय हिंसा ग्रसित महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाएं एवं कार्यप्रणाली को देखा गया एवं एक ही छत के नीचे कार्यरत अलग-अलग यूनिट के कर्मचारियों से उनके कार्य को लेकर बातचीत की गयी। निरीक्षण की शुरूआत केन्द्र के रिसेप्शन से की। केस वर्कर यूनिट, फील्ड फैसिलिटेर यूनिट, महिला पुलिस रिपोर्टिंग चौकी, काउंसलिंग कक्ष, मेडिकल कक्ष, कैन्टीन, स्टोर रूम, अल्पावास गृह एवं केन्द्र में संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण कक्ष को देखा गया। कौशल विकास प्रशिक्षण से जुड़ी हुई घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं से भी बातचीत की गयी। महिलाओं के द्वारा बनाये गये टाई एण्ड डाई एवं छपाई के कपड़े के साथ ही साथ चल रहे ब्यूटी एण्ड वेलनेस के प्रशिक्षण से जुडी़ हुई महिलाओं के कार्य का निरीक्षण किया जिसकी अध्यक्ष ने सराहना की गयी।लोकबन्धु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय लखनऊ के निरीक्षण में महिलाओं की चिकित्सीय स्थिति की जानकारी शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन, गर्भवती महिलाओं व अन्य गंभीर रोगों से पीड़ित महिलाओं को उपलब्ध करायी जा रही उपचार व्यवस्था तथा टीकाकरण की वस्तुस्थिति की जानकारी की गयी निरीक्षण के दौरान गायनी ओपीडी, एएनसी वार्ड, लेबर रूम, ओटी, पोस्ट नेटल वार्ड, बाल चिकित्सा वार्ड, पीडिया वार्ड, आईसीयू वार्ड व मरीजों को दिये जान वाले दवाईयां एवं अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया  तथा एनआईसी यूनिट में गम्भीर नवजात शिशुओं हेतु वेन्टीलेटर की सुविधा बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। वार्डो में भर्ती महिलाओं, शिशुओं का हाल चाल भी लिया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के प्रमुख वार्ड किचन, स्नानागार एवं शौचालय की सफाई तथा मरीजों को मिलने वाले खाने व उपचार की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा राजीव कुमार दीक्षित  ने बताया कि चिकित्सालय में आन्तरिक परिवाद कमेटी का गठन किया हुआ है, जिसमें महिलाओं की सुरक्षा एवं आन्तरिक शिकायतों का त्वरित निस्तारण पर जोर दिया जाता है। मैट्रन कार्यालय के पास पिंक बॉक्स भी बनाया गया है, जिसका दैनिक अवलोकन किया जाता है और प्रशिक्षण के माध्यम से अवगत भी कराया जाता है। किचन में उपस्थित रसोईयों से बनाये जा रहे भोजन के संबंध में जानकारी ली गयी एवं साफ-सफाई को परखा गया, जिसमें समस्त व्यवस्थायें सही पायी गयी तथा यह भी पाया गया कि चिकित्सालय में कार्यरत रसोई कर्मचारियों को मेडिकल हेल्थ चेकअप एवं टीकाकरण कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान आयोग की  सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या उपस्थित रहीं।http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

https://aajnational.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *