LUCKNOW:भाजपा ने गाँव, गरीब, किसानों के उत्थान की दिशा में कदम उठाया:वीरेन्द्र कुमार तिवारी

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।बिजनौर के परवर पूरब गाँव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की “मन की बात” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा का सदस्यता अभियान भी चलाया गया, जिसमें मुख्य रूप से यूपीसीएलडीएफ के पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र कुमार तिवारी सहित स्थानीय लोगों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।
यूपीसीएलडीएफ के पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा मोदी सरकार ने गाँव, गरीब, महिलाओं और किसानों को सम्मान देने के साथ-साथ कई लाभकारी योजनाएँ लागू की हैं। इनमें आवास, शौचालय, बिजली, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला गैस और मुफ्त राशन जैसी योजनाएँ शामिल हैं। इन योजनाओं के माध्यम से मोदी सरकार ने सीधे लाभार्थियों तक पहुँचकर उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध करने का कार्य किया है।

कार्यक्रम में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों को सदस्यता लेने के लिए टोल फ्री नंबर 8800002024 पर मिस कॉल करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान अर्जुनगंज मण्डल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप तिवारी, बूथ अध्यक्ष तिलक चन्द्र और अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि लाभार्थियों की संख्या बढ़ रही है और लोग भाजपा से जुड़ना चाह रहे हैं। उन्होंने गाँव-गाँव जाकर संपर्क साधने और वंचित लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का संकल्प लिया।

इस कार्यक्रम में अर्जुनगंज मण्डल के भाजपा अध्यक्ष मोहित तिवारी,बूथ अध्यक्ष तिलक चन्द्र,सेक्टर संयोजक मोहित तिवारी,मण्डल उपाध्यक्ष ब्रजभान सिंह,रामकिशोर विश्वकर्मा,पूर्व प्रधान रोहित शर्मा,गुड्डू तिवारी,प्रकाश गौड़ ,राजेन्द्र मिश्रा,अवध्रराम रावत,राजकुमार शुक्ला”कल्लू” ,राजू शुक्ला,अंगनू लोधी,छेदालाल निर्मल सहित महिलाएं बेटियां,किसान,युवा मौजूद रहे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *