-छापेमारी में खुली सच्चाई,बिक्रेता गिरफ्तार, अनुज्ञापिनी प्रेमवती सहित तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज़
- REPORT BY:ATUL TIWARI
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ।जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह की फील्डिंग इन दिनों अवैध शराब के कारोबारियों पर भारी पड़ रही है।जिसके चलते शराब के दुकानदारों की भी हवा निकलने लगी है। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर आज खुद जिला आबकारी अधिकारी की टीम ने छापेमारी कर राजधानी के थाना बिजनौर के नटकुर गांव में स्थित विदेशी मदिरा दुकान से भारी बरामदगी हुई है।
दबिश देने गए आबकारी निरीक्षक लक्ष्मी शंकर वाजपेयी, विवेक सिंह, विजय ने दुकान की तलाशी ली तो दुकान के काउंटर के अंदर रखी शराब की विभिन ब्रांड के बोतल और अद्धा तथा पौवा आदि को विभागीय ऐप से स्कैन कर पाया कि कुछ मदिरा के अद्धे तथा पौवो पर चस्पाँ क्यू आर कोड व लगे ढक्कन नक़ली पाए गए। सघन तलाशी के दौरान दुकान परिसर के पिछले हिस्से में बड़ी चतुराई से छुपा कर रखी गयी कुछ पेटियाँ दिखी जिन पर कोई ब्रांड अंकित नहीं था।जब इन पेटियों को खोलकर देखा गया तो इनके भीतर राजधानी ब्रांड की विदेशी मदिरा मिली यह मदिरा चंडीगढ़ में बिक्री हेतु अनुमन्य थी। ग़ैर प्रांत की कुल 1440 बोतल मदिरा एक के ऊपर एक छुपाकर रखी 120 पेटियों में पायी गयी।आबकारी विभाग के मुताबिक इसके अतिरिक्त रोल बनाकर रखे गए 1005 नक़ली क्यू आर कोड तथा एक बड़ी बोरी में भरकर ब्लेंडर ब्लैक और रॉयल स्टैग तथा इम्पीरीयल ब्लू तथा मैकडोवेल ब्रांड के कुल 6141 नक़ली ढक्कन भी मिलें।आबकारी टीम को प्लास्टिक के दो बोरो में विभिन्न ब्रांडों की ख़ाली शीशियाँ दुकान के भीतर से प्राप्त हुयी।
आबकारी तीन ने दुकान पर मौजूद विक्रेता हिमांशु जायसवाल जब आबकारी टीम ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह दुकान उसकी माँ प्रेमवती पति स्व. मुनेश जयसवाल के नाम आवंटित है तथा विशाल जायसवाल पुत्र महेंद्र चन्द्र जायसवाल पता नजीरगंज थाना हसनगंज इस कार्य में उसका सहयोग कर रहा था।वह फ़र्ज़ी ढक्कन और क्यू आर कोड तथा ख़ाली शीशियाँ और फ़ॉर सेल इन चंडीगढ़ की शराब बाहर से अपनी किया ब्रांड की कार में भर कर दुकान पर कल लाया था।जिसे दोनो ख़ाली शीशीयो में भर कर फ़र्ज़ी ढक्कन और क्यू आर कोड लगाकर ग्राहकों को बेच देते है।जिससे होने वाले लाभ को यह लोग आपस में बाँट लेते। दुकान के विक्रेता हिमांशु जायसवाल , अनुज्ञापीनी प्रेमवती तथा तस्कर विशाल जायसवाल के विरुध आबकारी अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विक्रेता हिमांशु जायसवाल को जेल भेजा गया। दुकान का सभी समस्त स्टॉक ज़ब्त करते हुए दुकान अनुज्ञापन के निलंबिकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इटौजा में भी पकड़ी गई शराब फैक्ट्री से निकली शराब
आबकारी टीम ने थाना इटौंजा के टोल प्लाजा सीतापुर रोड के पास एक ट्रक कंटेनर में अवैध रूप से ले जाई जा रही 893 पेटी कुल 10716 बोतल गैर-प्रान्तीय विदेशी मदिरा ब्रांड रायल पार्टी बरामद की है।यह मदिरा काशीपुर ब्रेवरीज प्राइवेट लिमिटेड काशीपुर उधम सिंह नगर उत्तराखंड के प्रभारी आबकारी अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से फर्जी पास बनाकर अवैध तरीके से कथित रूप से अरूणांचल प्रदेश ले जाई जा रही थी। किंतु मदिरा को त्योहारों के चलते यूपी में ही खपाने की साजिश थी।आबकारी टीम ने चालक राकेश कुमार निवासी ग्राम व पोस्ट- दुराना थाना-अंबाला सदर जिला- अंबाला, हरियाणा एवं सहायक कंडक्टर संजीव कुमार के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।इस कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक अभिषेक सिंह, रिचा सिंह, शिखर कुमार मल्ल, संजीव कुमार तिवारी तथा प्रदीप भारती मौजूद थे।