Breaking News

मोहनलालगंज:नशा शरीर के लिये खतरनाक व अपराध का भी मुख्य कारण है:एसीपी,क्लिक करें और भी खबरें

-एसीपी ने मोहनलालगंज के भदेसुवा व निगोहां के उतरावां गांवो में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणो को जागरूक,युवाओ से नशा छोड़ने व बच्चो को शिक्षित करने की अपील

  • REPORT BY: ANUPAM MISHRA || EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क

लखनऊ।बच्चो के संस्कार और शिष्टाचार उसके खुद के जीवन की नही बल्कि पूरे समाज की दिशा और दशा तय करते है,जिस कारण बच्चो को शिक्षित करना बहुत जरूरी है….उक्त बातें एसीपी रजनीश वर्मा ने लखनऊ पुलिस आप के द्वार” अभियान के तहत गुरूवार को निगोहां थाना क्षेत्र के उतरावां में थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी व मोहनलालगंज कोतवाली के भदेसुवा गांव में प्रभारी निरीक्षक आलोक राव की मौजूदगी में आयोजित ग्राम चौपाल में कही।एसीपी ने चौपाल में मौजूद युवाओ को नशे के कारण होने वाले मानसिक व आर्थिक नुकसान के बारे में बताने के साथ ही कहा नशा एक सामजिक बुराई है और इस बुराई से लड़ने के लिये समाज के सभी लोगो को एकजुट होना चाहिए।उन्होने कहा नशा शरीर के लिये बेहद खतरनाक है वही अपराध का भी मुख्य कारण है।उन्होने युवाओ से नशा छोड़ने की अपील भी की।एसीपी ने ग्रामीणो व महिलाओ को वुमन पावर लाइन नंबर 1090, डायल-112 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही इंटरनेट मीडिया के इस्तेमाल के साथ साइवर खतरों की जानकारी भी बहुत जरूरी है।त्यौहारो में आनलाइन शापिंग करने पर विशेष छूट समेत लुभवाने विज्ञापन सोशल मीडिया पर देकर भी साइबर अपराधी आप को ठगी का शिकार बना सकते है।इस लिए आनलाइन शापिंग करते समय सतर्क रहे।
अनजान नंबर या अनजान एप से वीडियो काल रिसीव न करें। किसी भी व्यक्ति के कहने पर मोबाइल में रिमोट एक्सेस ऐप या अन्य कोई एप डाउनलोड न करें। केवाईसी अपडेट के नाम पर किसी को भी लिक अथवा ओटीपी शेयर न करें।उन्होने ग्रामीणो से कहा चोरिया होने की अफवाहे व भ्रमक खबरो से सावधान रहे।गांवो के ऊपर रात्रि में उड़ने वाले ड्रोन कैमरो से डरे ही क्यो कि ड्रान सरकारी कार्य व सुरक्षा की दृष्टि से उड़ाये जा रहे है।गांवो में रात्रि में आने वाले अंजान लोगो के बारे में तत्काल पुलिस को सूचना दे।सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिये ग्रामीणो को यातायात नियमो को बारे में बताया।उन्होने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया।इस मौके पर दोनो ही गांवो के प्रधानो समेत सभ्रांत लोग व ग्रामीण मौजूद रहें।

देशी शराब की दुकान से शराब खरीदकर पीने के बाद मजदूर की मौत

मोहनलालगंज कस्बे में स्थित देशी शराब ठेके से शराब खरीदकर पीने के कुछ घंटो बाद मजदूर की सदिग्धं परिस्थितियों में मौत हो गयी।शराब की दुकान से चंद कदम पर मजदूर को मरणासन्न हालत में पड़ा देख दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मरणासन्न हालत में मजदूर को सीएचसी लेकर गयी।जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के डेहवा गांव निवासी सब्जी विक्रेता मुन्नीलाल का बड़ा बेटा मुकेश(28वर्ष)अपनी पत्नी राजकुमारी व दो साल के मासूम बेटे श्लोक के साथ रहता था,वो मजदूरी कर अपने परिवार के लिये दो जून की रोटी का इन्तजाम करता था।पिता मुन्नीलाल ने बताया बेटा मुकेश अत्यधिक शराब पीने का लती था जिसके चलते वो बीमार रहने लगा था ।प्रत्यक्षर्शियों की माने तो बीते गुरूवार की दोपहर एक बजे के करीब मोहनलालगंज कस्बे के मौरांवा रोड पर स्थित देशी शराब के ठेके से शराब खरीदकर पीने के बाद कुछ दूरी पर स्थित एक कबाब पराठे की दुकान के पास लेट गया,देर शाम तक मजदूर मुकेश के ना उठने ओर शरीर में कोई हरकत ना होने पर दुकानदार ने फोन कर परिजनो को सूचना दी लेकिन वो मौके पर नही पहुंचे जिसके बाद दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी.तब जाकर मौके पर पहुंची पुलिस मरणासन्न हालत में मजदूर को सीएचसी लेकर गयी।जहां पर मौजूद डाक्टर ने मजदूर की हालत गम्भीर देख ट्रामा टू रेफर कर दिया।जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन एम्बुलेंस से मजदूर को ट्रामा लेकर गयी,जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है मजदूर अत्यधिक शराब पीने का आदी था और  बीमार भी रहता था. पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

तहसील गेट से बैखोफ चोर ने युवक की बाइक उड़ाई

मोहनलालगंज कस्बें एक बार फिर सक्रिय हुये बैखोफ चोर तहसील के गेट पर खड़ी युवक की बाइक चुरा ले गयें।तहसील से काम निपटाकर वापस लौटे युवक ने बाइक गायब देखकर पुलिस को सूचना दी।पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोर पर मुकदमा‌ दर्ज कर पुलिस चोर की तलाश में जुट गयी है।मोहनलालगंज के जबरौली गांव निवासी प्रांजुल साहू ने बताया बीते शनिवार को वो मोहनलालगंज तहसील में काम से आये थे ओर अपनी बाइक तहसील के गेट नम्बर दो पर खड़ी कर अंदर चले गये,वापस लौटे तो गेट पर खड़ी बाइक गायब थी,काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता ना चलने पर पुलिस को सूचना दी।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित युवक की तहरीर पर अज्ञात चोर पर मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी गयी है।

डीजे पर डांस को लेकर मारपीट,एक की हालत गम्भीर

निगोहां के ककुहाखेड़ा गांव में बुधवार देर रात डीजे पर पसंदीदा गाने पर डांस करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लोहे के खपचे से हमला कर दिया, जिससे घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया है। पुलिस ने घटना को लेकर मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

घटना भद्दी शिर्ष के मजरा ककुहाखेड़ा में हुई, जहां चंद्रप्रकाश के बेटे रवि की बरीक्षा का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान डीजे बज रहा था और कुछ गांव वाले तथा रिश्तेदार डांस कर रहे थे। इसी दौरान गांव के सतीश मौर्या और चंद्रप्रकाश के रिश्तेदार बुल्ली लोध और अन्य साथियों के बीच गानों को लेकर धक्का-मुक्की हो गई।गुस्से में आकर बुल्ली और उसके साथी कल्लू लोध समेत दो अन्य लोगों ने सतीश मौर्या को लात-घूसे और लोहे के खपचे से मारपीट की, जिससे सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने मामले में दो नामजद आरोपियों और दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।एसओ निगोहां अनुज तिवारी ने बताया डीजे को लेकर विवाद हुआ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाकर रेप करने के आरोपी युवक को गुरूवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले पिता ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया था उसकी 16वर्षीय बेटी को युवक असलम उर्फ गोलू निवासी डीहा मजरा उतरांवा थाना निगोहां बहलाफुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था।पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर किशोरी को बरामद किया गया तो उसके द्वारा दिये गये बयान में युवक द्वारा रेप करने की पुष्टि हुयी,जिसके बाद पूर्व में दर्ज मुकदमें में रेप व पाक्सो एक्ट के धाराओ की बढोत्तरी कर आरोपी असलम को गुरूवार को फुलवरिया मोड़ से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *