- REPORT BY:ATUL TIWARI
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
उन्नाव।जनपद में नवरात्र के आठवें दिन दुर्गा के महागौरी स्वरूप के दर्शन के लिए सुबह से ही दुर्गा मंदिरों में खासी भीड़ देखने को मिली। राजधानी मार्ग स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में भोर पहर से भक्तों की कतारें लगी रहीं। दिन भर मां का पूजा पाठ चलता रहता है। मंदिरों में बज रहे मां के गीतों व भजनों से नगर भक्तिमय बना रहा। मां महागौरी स्वरूप के दर्शन के लिए मां के दरबार को भव्य तरीके से सजाया गया।
सुबह से ही मां के जयकारे लगते रहे। राजधानी मार्ग स्थित दुर्गा मंदिर के पंडित विनोद पांडे ने बताया कि मां महागौरी की विधिविधान से पूजा अर्चना करने से ऐच्छिक मनोकामनाएं पूरी होती है। उपवास रखकर व दुर्गा सप्तशती पाठ करके भक्तों ने मां को प्रसन्न किया। महिला श्रद्धालुओं ने मंदिरों में माता के भजन कीर्तन गाए। वहीं नगर के तमाम स्थानों पर जागरण का आयोजन किया गया। जहां माता के गीतों से श्रद्धालु भक्तिमय होकर झूमने लगे। श्रद्धालु हाथ में सजी पूजा की थाल जिसमें नारयिल, चुनरी, धूप, दीप, नवैद्य आदि लेकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे। जैसे ही मंदिर के पट खोले गए।
श्रद्धालुओं में पहले दर्शन करने की होड़ मच गई। इसके अलावा कंचन नगर स्थित कंचनामाई मंदिर, महेश मार्ग स्थित सिद्धिधात्री मंदिर, डाकतार कालोनी स्थित सोमा गौरी मंदिर, गांधीनगर स्थित काली मंदिर, पोनीरोड झंडे चौराहा स्थित झंडेश्वर मंदिर, बिन्दानगर स्थित दुर्गा मंदिर, बालूघाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ, गंगा विशुनघाट दुर्गा मंदिर, राधा कृष्ण दुर्गा मंदिर पोनी रोड के अलावा तमाम देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। नवरात्रि के अवसर पर मंदिरों के बाहर मेले जैसा नजारा रहा।पूजा सामाग्री की दुकानों के अलावा अन्य दुकानों पर श्रद्धालुओं ने जमकर खरीददारी की। नवरात्रि को लेकर तमाम श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर देवी मां से सुख-समृद्धि की कामना की। देर शाम तक मंदिरों में देवी भक्तों का मां के दर्शन के लिए आने का सिलसिला चलता रहेगा।
सुनो सुनो गांव वालों….मुनीश को जिलाबदर किया जा रहा है
उन्नाव जनपद के ग्राम कुसैला में जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा अभियुक्त मुनीश पुत्र जुम्मन को 6 महीने के लिए जिला बदर करने का आदेश दिया गया है। इस आदेश के अनुपालन में पुलिस प्रशासन ने गांव में मुनादी करवाई। जिससे गांव के सभी निवासियों को इस निर्णय की जानकारी मिल सके। ग्राम कुसैला में मुनादी कराने के लिए दरोगा ने गांव पहुँचकर सभी ग्रामीणों को एकत्रित किया और कहा, “सुनो सुनो, गांव वालों! यह सूचना सुनो। अभियुक्त मुनीश पुत्र जुम्मन को 6 महीने के लिए जिला बदर किया गया है। वह अब इस क्षेत्र में नहीं रह सकेगा। यह आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है, जिसका अनुपालन आवश्यक है।” मुनादी के दौरान दरोगा ने ग्रामीणों को यह भी समझाया कि यदि कोई व्यक्ति मुनीश को इस अवधि में अपने गांव में देखता है। तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को देनी चाहिए। इस कार्रवाई का उद्देश्य गांव में शांति और व्यवस्था बनाए रखना है। दरोगा ने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस मामले में सहयोग करें और कानून का पालन करें। इस आदेश से मुनीश के खिलाफ कुछ गंभीर आरोप लगे थे। जिसके चलते प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा। जिससे गांव में असुरक्षा का माहौल बना हुआ था। जिला बदर करने का निर्णय प्रशासन द्वारा की गई सुरक्षा जांच और गांव के निवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया। ग्रामीणों ने दरोगा की बात को ध्यान से सुना और इस कार्रवाई का स्वागत किया। कई ग्रामीणों ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई से गांव में शांति व्यवस्था बनी रहेगी और युवाओं को गलत दिशा में जाने से रोका जा सकेगा। गांव के प्रधान ने भी प्रशासन के इस निर्णय का समर्थन करते हुए कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
बिजली बिल अधिक आने पर आत्महत्या का मामला
उन्नाव जनपद के अचलगंज थाना क्षेत्र के कुशालपुर गांव में बीते बुधवार को एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। पिता ने बिजली का बिल ज्यादा आने को लेकर तनाव में होने के चलते विभाग के अधिकारियों को बेटे की मौत का जिम्मेदार बताया था। इसके बाद रायबरेली खंड की चीफ इंजीनियर ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि तकनीकि गलती के कारण बिल ज्यादा हुआ था, जिसे सुधार कराया गया था। मौत का कारण कुछ और होगा। जानकारी के अनुसार कुशलपुर गांव निवासी महादेव के 25 वर्षीय बेटे शुभम ने बुधवार सुबह अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी था। शव देख पिता महादेव ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे पिता महादेव ने बताया कि पिछले माह उसके घर बिजली का बिल एक लाख नौ हजार रुपए आया था। शुभम ने बिजली विभाग के अधिकारियों के पास कई दिनों तक चक्कर काटे। इसके बाद 16 हजार रुपए जमा किए। अक्टूबर में फिर से बिजली विभाग के अफसर ने फिर से 8 हजार रुपए का बिल बनाकर भेज दिया। बिजली का बिल देखने के बाद से बेटा फिर परेशान हो गया और उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया था। महादेव ने बेटे की मौत का दोषी बिजली विभाग के अफसरों ठहराया था। इधर बिजली विभाग, रायबरेली खंड के चीफ इंजीनियर रामप्रीत प्रसाद ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि त्रुटिवश बिल ज्यादा बन गया था। शिकायत मिलने पर विभागीय अधिकारियों ने बिल सही कर दिया था। उपभोक्ता के द्वारा बिल को जमा भी कर दिया गया था। उपभोक्ता को कोई शिकायत भी नहीं थी। इसके बाद उसने सुसाइड किया है, इसका कारण पारिवारिक भी हो सकता है।
छात्रा ने पुलिस कप्तान बन की जनसुनवाई,मिशन शक्ति के तहत कक्षा 7 की छात्रा बनी पुलिस अधीक्षक
उन्नाव जनपद में एक अनूठी पहल के तहत कक्षा सात की छात्रा खुशबू चौरसिया को गुरुवार को एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक का कार्यभार सौंपा गया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज-05 के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं और बेटियों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ विधिक जागरूकता फैलाना है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में खुशबू ने पुलिस अधीक्षक की भूमिका निभाते हुए जनसुनवाई की और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को सुना। खुशबू ने बेहद गंभीरता से नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के लिए निर्देश दिए। इस अनुभव ने न केवल खुशबू को आत्मविश्वास दिया, बल्कि क्षेत्र की अन्य बेटियों को भी प्रेरित किया। खुशबू ने कहा,यह अनुभव बहुत खास था। इससे मुझे यह महसूस हुआ कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती हैं, अगर उन्हें सही अवसर और समर्थन मिले। इस कार्यक्रम के जरिए खुशबू ने यह संदेश दिया कि महिलाएं किसी भी भूमिका में प्रभावी ढंग से काम कर सकती हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने खुशबू को पुलिसिंग की बारीकियों से अवगत कराया और समझाया कि पुलिस का काम केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं है, बल्कि समाज में विश्वास और सुरक्षा का माहौल बनाना भी है।
उन्होंने खुशबू को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह अपने साथियों के लिए प्रेरणा बने और अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें। मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा के साथ-साथ उनके अधिकारों और कानून के प्रति जागरूक करना है। इस पहल से क्षेत्र की बेटियों में आत्मविश्वास और जागरूकता बढ़ी है, जिससे वे न केवल अपनी समस्याओं को लेकर मुखर हो रही हैं, बल्कि अपने अधिकारों की भी रक्षा कर रही हैं।
सांप के डसने से बच्ची की मौत,घर में जमीन पर सो रही थी
उन्नाव जनपद के बारासगवर थाना अंतर्गत घड़ेवा गांव में जमीन पर सो रही 7 वर्षीय बच्ची को सांप ने काट लिया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में बच्ची ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कर्मी घड़ेवा गांव निवासी बुधवान की 7 वर्षीय की बेटी शिवानी घर के कमरे में जमीन पर सो रही थी। इसी दौरान सांप ने डस लिया। इसके बाद सांप शिवानी के बगल में सो रही उसकी मां पर चढ़ गया। इससे उसकी मां की नींद खुल गई। चीख सुनकर परिवार के लोग पहुंचे और सांप को पीट-पीटकर मार डाला। शिवानी की तबीयत खराब होती देख उसे जिला अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची को एंटी वेनम का इंजेक्शन दिया। पर इसके बाद भी शिवानी की तबीयत बिगड़ती रही। डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय बीच रास्ते में ही शिवानी ने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया मौत। घटना की जानकारी के बाद पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मृतका एक भाई दो बहन में सबसे बड़ी थी। उसका पिता लुधियाना में नौकरी कर परिवार का पालन पोषण करता है।