Breaking News

रायबरेली:आभूषण की दुकान से ठगी को अंजाम देने वाली महिला गिरफ्तार,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:NITIN TIWARI
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

रायबरेली: महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ बाजार में स्थित अशोक सोनी की आभूषण की दुकान से ठगी करने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार पूछताछ करने के बाद हिरासत में लेकर न्यायालय भेजा।

दर असल पूरा मामला मऊ बाजार स्थित अशोक सोनी की आभूषण की दुकान है। दुकान पर  एक महिला पहुंचती है। दुकानदार से सोने की बाला दिखाने को कहा तो दुकानदार ने 10 से 11 पीस उसे दिखाएं पसंद ना आने का बहाना लेकर महिला एक पीस सोने का बाला चुरा लिया और वहां से चली गई। दुकानदार ने बालों की गिनती की तो उसमें से 10 पीस बाला बचे, दुकानदार महिला को ढूंढने लगा लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चला। दुकानदार अशोक सोनी ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर महिला को पकड़ने की गुहार लगाई थी।

पुलिस द्वारा मिली तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू किया सोने की बाल की ठगी करने वाली महिला की पहचान नाजनी पत्नी फहीन निवासिनी कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई लखनऊ के रूप में हुई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जुल्म कबूल कर लिया पुलिस ने बाला भी बरामद कर हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही करके न्यायालय भेज दिया।

स्कूल में हुआ नव दुर्गा पूजन,प्रधानाचार्य ने कराया कन्या भोज

रायबरेली जनपद में महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में नवदुर्गा कन्या पूजन का आयोजन हुआ । स्कूल के प्रधानाचार्य ने कन्या भोज कराया और दुर्गा देवी की महिमा और विजयादशमी के बारे में बताया। प्रधानाचार्य कमल बाजपेयी ने कन्याओं का नवों रूपों में पूजन तिलक कर आशीर्वाद लिया।सभी कन्याओं को कन्या भोज कराया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि जब धरा पर असुरों की गति विधि बढ़ गई तो सभी ने असुरीय प्रक्तियों को रोकने हेतु अपनी शक्तियों को एक जगह पर केंद्रित की तो उससे मां जगदंबा दुर्गा देवी का प्रादुर्भाव हुआ। जिन्होंने रक्त बीच शुभ-निशुभ तथा महिसासुर से युद्ध करते हुए दसवें दिन उसका वध किया इस दिन को विजयादशमी के रूप में मनाते हैं। अध्यापिका नीरू व मंजू ने बच्चों का श्रृंगार किया। प्रधानाचार्य ने को बच्चों के अभिभावकों को नवरात्र तथा विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कहां मां दुर्गा सभी की बाधाएं दूर करें ।इस अवसर पर पी०आर०ओ० राजीव मिश्रा,सुरेंद्र प्रजापति सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *