Breaking News

मोहनलालगंज:बाबा खाटू श्याम की भजन संध्या पर गूंजे जयकारे,भजनो पर झूमें श्रद्धालु,क्लिक करें और भी खबरें

-गायिका अधिष्ठा व अनुष्का के भजनो ने मोहा श्रोताओं का मन 

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।मोहनलालगंज के मऊ गांव के दशहरा मेला ग्राउंड में सोमवार की रात को बाबा खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मध्यप्रदेश से आयी प्रसिद्ध भजन गायिका अनुष्का व अधिष्ठा ने एक से बढ़कर एक भजनों पर प्रस्तुति दी।

खाटू श्याम का पंडाल जयश्री श्याम के जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालु भजनों की धुन पर जमकर झूमे।मोहनलालगंज के मऊ में श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या का आयोजन किया गया।जिसमें निर्मल शुक्ला जागरण पार्टी कानपुर के गायक कुंदन अकेला,कुमार भविष्य,पवन मिश्रा व वर्तिका तिवारी ने शुरुआत में श्याम बाबा खाटू श्याम के भजनों से चार चांद लगा दिए। अखंड ज्योति प्रज्वलन की रस्म श्री श्याम भक्त मंडल के पदाधिकारियों ने पूरी की।
गायिका अनुष्का व अधिष्ठा ने सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है, किस्मत वालों के घर में श्याम आता है आदी सुमधुर भजनो की प्रस्तुति दी। मंच पर एक ओर खाटू श्याम बाबा का दरबार सजाया गया, वहीं विभिन्न सुगंधित पुष्पों से बाबा का मनोहारी श्रृंगार किया गया। बाबा की अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित की गई। दरबार व अखंड ज्योति के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा।खाटू श्याम सेवकों द्वारा बाबा के दरबार में छप्पन भोग लगाया गया।

इस मौके पर एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह,भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ जिला संयोजक अशोक तिवारी,पूर्व प्रधा‌न प्रदीप कुमार गुप्ता,व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे,अरूणेश प्रताप सिंह,शिव अटल सिंह समेत काफी संख्या में क्षेत्र के सम्मानित लोग व ग्रामीण मौजूद रहें।

रंजिश में दूधिये ने साथियो संग मिलकर दुकानदार को था पीटा,तीन गिरफ्तार
-पुलिस जांच में लूट के आरोप निकले झूठे 

मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस ने दुकानदार अनिल यादव की सरेराह बाइक सवार नकाबपोशो द्वारा पिटाई की घटना में शामिल तीन आरोपियो को मगंलवार को धर दबोचा।वही फरार तीन आरोपियो की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी हुयी है।पुलिस की पुछताछ में मुख्य आरोपी महेश पाल निवासी गनियार थाना मोहनलालगंज ने बताया वो दूध बेचने का काम करता है,बिजनौर के परवर पश्चिम के बहादुरखेड़ा गांव निवासी कपिल यादव के घर से दूध खरीदता था डेढ माह पहले बाइक से दूध लेने कपिल के यहा गया था,जहां बाइक खड़ी करके घर के अंदर चला गया तभी पड़ोसी अनिल यादव अपनी कार निकलाकर बैक कर रहे इस दौरान कार की टक्कर से उनकी बाइक गिर गयी थी जिसके चलते उसमें बंधी केनो का सारा दूध बह गया था था,कार मालिक अनिल यादव से जब उसने अपने नुकसा‌न की भरपाई मांगी तो उसे कई थप्पड़ जड़ने के बाद मौके से बेज्जत कर भगा दिया था।जिसके बाद उसने अनिल से बदला लेने की ठान ली थी इसके लिये उसने अपने दोस्त पुष्पेन्द्र यादव निवासी रानीखेड़ा थाना मोहनलालगंज के जरिये पीजीआई के डलौना के तीन युवको को तैयार किया ओर कपिल यादव से पड़ोसी अनिल के घर से निकलने पर सूचना देने के लिये तैयार किया,सोमवार को जैसे ही अनिल घर से नीलमथा में स्थित अपनी दुकान जाने को बाइक से निकला तभी पड़ोसी कपिल ने पुष्पेन्द्र को फोन कर बताया जिसके बाद पुष्पेन्द्र ने अपने तीन साथियो के साथ नकाब लगाकर बाइक से सरेराह अनिल को रोककर लाठी-डंडो व लोहे की राडो से पिटाई कर मौके से भाग निकलें थे।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया घटना में शामिल तीन आरोपियो को हिरासत में लेकर प्रयुक्त बाइके बरामद कर ली गयी है वही फरार तीनो आरोपियो की धरपकड़ के लिये पुलिस की टीमो को लगाया गया है।जांच में दुकानदार के द्वारा पैसे व सोने की चेन लूटने के आरोप असत्य पाये गये है।

युवक ने फांसी लगाकर दी जान

निगोहां थाना क्षेत्र के मीरकनगर गांव में मां व भाई से झगड़े के बाद नाराज युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।परिजनो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।निगोहां के मीरकनगर गांव निवासी धर्मेंद्र ने बताया उसका छोटा भाई विजय गौतम (25वर्ष) सोमवार की सुबह अपनी पत्नी को लेकर अपनी ससुराल गया था जहां पर पत्नी को छोड़कर वापस लौट आया था। सोमवार की देर शाम शराब पीकर छोटा भाई विजय घर आया ओर मां समेत उससे झगड़ा कर अपने कमरे में चला गया,रात 11बजे के करीब मां ने खाने के लिए भाई को बुला‌ने गयी तो कमरे की छत में लगे लोहे के छल्ले में साड़ी के फंदे के सहारे शव लटका देख दंग रह गयी।परिजनो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *