-
REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।मोहनलालगंज के बिन्दौवा में स्थित तिरूपति कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में शुक्रवार को स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट वितरित किये गये।मुख्य अतिथि मोहनलालगंज सर्किल के एसीपी रजनीश वर्मा ने छात्र-छात्राओ को टैबलेट वितरित किये।एसीपी रजनीश वर्मा ने छात्रों को साइबर अपराध से सतर्क रहने और तकनीकी दक्षता के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस डिजिटल युग में छात्रों के लिए तकनीकी कौशल अत्यंत आवश्यक हैं, और सरकार द्वारा दिए गए टैबलेट छात्रों को उनकी शिक्षा और शोध कार्य में सहायता प्रदान करेंगे।इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. प्रभात त्रिपाठी, प्रधानाचार्य ईश्वर चन्द्र यादव, मनीष चौधरी, शिक्षकों और कर्मचारियों की भी उपस्थिति रही।
हदबरारी के आदेश के बाद भी किसान को नहीं मिला जमीन पर कब्जा,राजस्व और पुलिस के चक्कर काट रहा किसान
मोहनलालगंज तहसील में जमीन हदबरारी के लिए किसान को आदेश मिलने में आठ साल लग गए।और आठ साल बाद जब जमीन का चिन्हांकन और मेडबंदी पुलिस राजस्व की संयुक्त टीम ने किसान को कब्जा कराया तो कुछ दबंगों ने कब्जा मिलते ही किसान के पिलर और मेड पर टैक्टर चलाकर क्षतिग्रस्त कर दिया।पीड़ित किसान पूरे मामले का मुकदमा मोहनलालगंज कोतवाली में दर्ज कराया।वही अब राजस्व और पुलिस एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ किसान को चक्कर लगवा रही है।
मोहनलालगंज के कनकहा के किसान सन्तोष पाण्डेय ने बताया मोहनलालगंज हदबरारी का वाद धारा-24 उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज, के यहां पिछले आठ सालों से चल रहा था, जिसके निस्तारण आदेश के बाद 16 अगस्त को मेड़बन्दी का चिन्हाकन कर दिया गया था। उपरोक्त आदेश के क्रियान्वयन हेतु दिनांक 26 सितंबर को राजस्व लेखपाल व स्थानीय पुलिस बल के साथ नाप कर मेड़बन्दी करा दी थी मौके पर पिलर मेड़ पर गड़वा दिये थे। जिसमें प्रतिवादी लक्ष्मीनारायण शुक्ला, देवनारायण शुक्ला पुत्रगण गंगा प्रसाद शुक्ला व अंकित शुक्ला, अमित शुक्ला पुत्रगण लक्ष्मीनारायण शुक्ला निवासीगण कनकहा द्वारा 26 सितंबर शाम को मौके से राजस्व टीम व पुलिस बल के जाने के बाद पिलरों को तोड़ दिया गया था। चूंकि प्रतिवादीगण प्रार्थी के पड़ोसी हैं। ऐलानिया धमकी दी थी तब उक्त मामले में किसान ने समाधान दिवस व पुलिस को प्रार्थना-पत्र दिया था। जिसमें दिनांक 11 अक्टूबर को उपरोक्त प्रतिवादियों के खिलाफ प्राथिमिकी दर्ज कर कार्यवाही का अश्वासन दिया गया था। किन्तु प्रातिवादियों के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने के कारण प्रतिवादीगणों द्वारा दिनांक 16 सितंबर को लाठी, डंडों से लैस होकर प्रार्थी के खेत पर जाकर जबरन खेत पर जुताई कर मेड़ पिलर को क्षतिग्रस्त करके भूमि पर कब्जा कर लिया गया।अब किसान अपनी जमीन पर कब्जा पाने के लिए राजस्व और पुलिस के बीच पीस रहा है।
ऐसे ही दर्जनों मामलों में किसान काट रहे चक्कर…..
मोहनलालगंज तहसील के अधिवक्ताओं की माने तो पहले हदबरारी के आदेश होने में सालों लग जाते है।उसके बाद उसे मौके पर अमल कराने के लिए अधिवक्ताओं और किसानों को चक्कर काटने पड़ते है।वही जब सालों से कब्जा जमाए दबंगों से जमीन खाली होती है तो वही दबंग जमीन खाली करने के समय अपनी दबंगई दिखाकर किसानों को प्रताड़ित करते है।आखिर इन सबके बीच किसान किसके पास जाकर अपना दुखड़ा बताए।पुलिस और राजस्व की सुस्ती के चलते ही कभी कभार कब्जेदारी को लेकर अप्रिय घटना घटित हो जाती है।
भाकियू धर्मेन्द्र गुट ने राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी किये मनोनीत
भारतीय किसान यूनियन धर्मेन्द्र गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में किसान जोड़ो यात्रा के तहत राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी में पदाधिकारी मनोनीत किये गये।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने योगेन्द्र प्रताप सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अतुल चौरसिया को राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हिमांशु मिश्रा को प्रदेश सचिव, दीपक तिवारी को प्रदेश संगठन मंत्री, प्रेम प्रधान को जिला महासचिव, कल्पना सिंह व रणविजय चौरसिया को जिला सचिव नियुक्त मनोनीत किया। मोहनलालगंज में सचिन शर्मा के आवास पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने और किसानों की आवाज को मजबूती से उठाने का संकल्प लिया।स्वागत समारोह में राष्ट्रीय महामंत्री राकेश कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप यादव, जिला अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी, महिला जिला अध्यक्ष संगीता रावत, ब्लॉक अध्यक्ष माया देवी, तहसील अध्यक्ष विमलेश शर्मा, जिला सचिव महेंद्र लोधी, ब्लॉक अध्यक्ष अजीत तिवारी मौजूद रहे।
साइबर जालसाज ने महिला से ठगे 26हजार रूपये,मुकदमा दर्ज
निगोहां में साइबर जालसाजो ने महिला को फेक बैलेंस मैसेज बनाकर 26 हजार रुपये उसके खाते में ट्रांसफर किया। ठगी का शिकार हुई महिला ने साइबर जालसाज के विरुद्ध निगोहां थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है ।निगोहां कस्बा निवासी आराधना गुप्ता ने बताया कि बीते रविवार को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात मोबाइल से फोन करने वाले ने कहा कि आपके पिताजी को 12,000/- रुपये देने है। आप अपना गूगल पे न0 बता दीजिए। इस पर उसने विश्वास करके गूगल पर नम्बर बताया। कुछ देर बाद ही, दिए गए नम्बर पर दस हजार फेक मैसेज आया। तुरंत बाद ही बीस हजार का एक और मैसेज भेजा। फिर, जालसाज ने फोन कर कहा कि वह आपको बाकी के दो हजार भेजना चाहता था लेकिन गलती से बीस हजार चले गए है। कृपया मेरे 26000/- रुपये वापस ट्रांसफर कर दीजिए और उसने आरधना को व्हाट्सऐप नम्बर 9365144306 से क्यूआर कोड भेजा जिस पर आरधना ने उसे 26,000/- रुपये भेज दिया।
जब आराधना ने अपना बैंक बैलेंस चेक किया तो दंग रह गई उसके खाते में कोई पैसा नही आया था जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ।
एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को दि गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामला साईबर सेल से जुड़ा है।