-
REPORT BY:NITIN TIWARI || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। फतेहपुर जिले के थाना सुल्तानपुर घोष में दर्ज धोखाधड़ी और ठगी के मामले की पिछले 08 वर्षों से फरार 50 हजार की पुरस्कार घोषित आरोपी पूजा को यूपी एसटीएफ ने कानपुर नगर से गिरफ्तार किया है।जिसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
पकड़ी गई पूजा का मायका कानपुर नगर में है। वर्ष 2015 में ग्राम खजुरिहापुर थाना सुल्तानपुर घोष, जिला फतेहपुर निवासी राजेश मौर्या के साथ उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पति द्वारा आर०के० एम० नाम से संचालित एनजीओ में सहयोग करने लगी तथा व्यक्तियों से भी बातचीत करके एनजीओ के सम्बन्ध में उनको जानकारी देने लगी। एनजीओ में लगभग 05-06 हजार लोग काम कर रहे थे। कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षकों को वेतन देने तथा बिजनेस करने के नाम पर व्यक्तियों को उनके पैसे दोगुना-तिगुना करने का लालच देकर उनसे करोड़ों रूपये की ठगी की गयी।
इस धोखाधड़ी को लेकर पूजा के विरूद्ध जनपद फतेहपुर के थाना सुलतानपुर घोष में दो मुकदमे दर्ज है। इसके पति के विरूद्ध जनपद फतेहपुर, प्रयागराज व कौशाम्बी के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज है।इनके पति को यूपी एसटीएफ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।