Breaking News

अंबेडकर नगर:जागरूकता कार्यक्रम:नशा करने से होती है बड़ी हानि,बिखर जाता परिवार,क्लिक करें और खबरें

-नेहरू युवा केंद्र द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

  • REPORT BY:DIPAK SINGH
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

अंबेडकर नगर। नेहरू युवा केंद्र अंबेडकर नगर के तत्वाधान में बी‌‌एनकेवीपीजी कॉलेज के सभागार मे नशीली दावाओ की लत और मादक द्रव्यों के सेवन पर जागरूकता और शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सुचिता पांडेय प्राचार्य बी‌‌एनकेवीपीजी कॉलेज तथा डॉक्टर वागीश शुक्ला एवं‌ डॉक्टर आलोक तिवारी बी‌‌एनकेवीपीजी कॉलेज एवं  रचना सिंह जिला काउंसलर तंबाकू विभाग एवं मीनू बोहरा जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र अंबेडकर नगर के नेतृत्व में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।तत्पश्चात कार्यक्रम में डॉक्टर वागीश शुक्ला द्वारा नशीली दावों की लत एवं मादक द्रव्यों के सेवन विषय पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे आस पड़ोस में जो भी व्यक्ति नशा करते हैं उस पर निगाह रखनी चाहिए और उनको समझाना चाहिए बताना चाहिए कि नशा नहीं करना चाहिए।नशा करने से बहुत बड़ी हानि होती है परिवार बिखर जाता है। तत्पश्चात डॉक्टर आलोक तिवारी द्वारा नशीली दावों की लत एवं बचाव के संदर्भ में रामचरितमानस का पाठ एवं गोस्वामी तुलसीदास के व्यक्तित्व का एक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि नशा कितनी खराब चीज होती है और एक नशा करने से कितना नुकसान होता है इसी क्रम में  रचना सिंह काउंसलर तंबाकू विभाग द्वारा बताया गया कि छात्रों व युवाओं को नशा नहीं करनी चाहिए इस तरह से गांव व आसपास के लोग आप लोगों की जानकारी में आते हैं तो जिला चिकित्सालय पर उन्हें लाकर के उनकी काउंसलिंग करने की जानकारी आप सभी को देनी चाहिए और हमसे जो सहयोग बन पड़ेगा उस सहयोग को प्रदान किया जायेगा‌। मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सुचिता पांडेय, प्राचार्य बी‌‌एनकेवीपीजी कॉलेज ने अपने उद्वोधन में कहा कि नशा बहुत खराब चीज होती है हमारे पूर्वक्ताओं ने भी विस्तृत जानकारी प्रदान कर दिया है। हम सभी को नशा करने वाले लोगों को बताना चाहिए और उनका सहयोग करना चाहिए जिससे उनके नशे की लत को छुड़ाया जा सके। एक बार मुझे उत्तराखंड जाने का अवसर मिला हमें ज्ञात हुआ कि इस प्रदेश में महिलाएं भी नशा करती हैं जो एक परिवार की धूरी होती है यदि महिलाएं भी नशा में लिप्त हो जाएंगे उस परिवार का क्या हश्र होगा हम सभी जानते हैं। उसके बाद श्रीमती पांडेय द्वारा शपथ भी दिलाई गई तथा पोस्टर विमोचन नशा मुक्ति के संदर्भ युवाओं के बीच किया गया।विस्तृत जानकारी युवाओं को दी गई।

कार्यक्रम का संचालन ओंकार नाथ एपीए नेहरू युवा केंद्र अंबेडकर नगर द्वारा किया गया इस अवसर पर डॉक्टर आलोक तिवारी,डॉक्टर हरिओम शर्मा,डॉक्टर अंचल शर्मा, डॉक्टर रवि कुमार,डॉक्टर संतोष कुमार, डॉक्टर आशीष चतुर्वेदी एवं प्रोफेसर डॉक्टर श्वेता रस्तोगी बीएड विभाग अध्यक्ष उपस्थिति रही तथा रीना राजभर,गोमती प्राजापति और प्रवेश कुमार उपस्थित रहे।

 कलेक्ट्रेट में विशेष संचारी रोग अभियान को लेकर हुई बैठक

जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण(1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर) एवं दस्तक अभियान(11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर)चल रहे अभियान के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अभियान के दौरान सभी विभागों द्वारा अब तक की गई गतिविधियों एवं कार्ययोजना के अनुरूप अवशेष गतिविधियों के तैयारियों की विभागवार गहन समीक्षा की एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान के समस्त गतिविधियों को गंभीरता के साथ क्रियान्वित करें।संचारी रोगों से बचाव एवं उस पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जन सामान्य को जागरूक करें। सभी अधिशासी अधिकारी एवं डीपीआरओ शहरी एवम् ग्रामीण क्षेत्रों में साफ–सफाई पर विशेष ध्यान दें।डेंगू बीमारी के चिन्हित हॉट स्पॉट पर विशेष ध्यान दिया जाए।विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान से संबंधित विभागाध्यक्ष स्वयं भी नियमित क्षेत्र में निकलकर अभियान की गतिविधियों का सत्यापन करें तथा अभियान प्रत्येक गतिविधि का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं।जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी विभाग इस अभियान के सफल संचालन हेतु अपनी भूमिका पूर्ण मनोयोग से निभाये तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने डेंगू,मलेरिया तथा अन्य संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित इलाज सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिया गया है। साथ ही साथ नगर पालिका/पंचायत क्षेत्र में अधिशाषी अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्र में डीपीआरओ को निर्देश दिया गया कि एंटी लार्वा छिड़काव, साफ–सफाई एवं फॉगिंग आदि कराया जाना सुनिश्चित करें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी विभागों को निर्देश दिया गया कि सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सफल बनायें तथा तहसील,ब्लाक, ग्राम स्तर पर प्रगति रिपोर्ट बनाकर संयुक्त रूप से जिला स्तर पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय तथा स्वच्छता एवं साफ-सफाई के लिये लोगों में जागरूकता लायी जाय।

उन्होंने कहा कि सभी विभाग संचारी रोग अभियान को सफल बनाने हेतु बेहतर प्रयास करें तथा प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट प्रेषित करें।बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार,जिला विकास अधिकारी,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी,खंड विकास अधिकारी,अधिशाषी अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी,समस्त केन्द्र अधिक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

 कार्य में गुणवत्ता को लेकर जताई आपत्ति,काम भी रुकवाया

कार्यो में हो रहे अनियमितता को लेकर भाजपा नेता ने विरोध दर्ज कराते हुए कार्य को रुकवाकर पुनः माप कराकर कार्य पूर्ण करवाने की मांग की।प्रसिद्ध मंदिर बाबा झारखंड में हो रहे विकास कार्यो को देखने पंहुचे भाजपा मंडल अध्यक्ष मालीपुर शुभम पांडेय रुद्र ने मानक के अनुरूप न होने का आरोप लगाते हुए कार्य को रुकवा दिया।

उन्होंने जेई और ठेकेदार से पूरी माप लेकर पुनः कार्य करने की बात कही।शुभम पाण्डेय रुद्र ने बताया कि भाजपा सरकार से जिस तरह सभी मंदिरों का विकास कार्य हो रहा है।बाबा झारखंड में भी 78 लाख रुपए का आवंटन हुआ है। 350 मीटर के लगभग पत्थर बाकी पूरे फील्ड में इंटरलॉकिंग 6 पत्थर के कुर्शी और एक बड़ा सा पंडाल और पानी निकासी के लिए नाली साथ मे एक बड़ा सा गेट बनना प्रस्तावित है।

इस अवसर पर बरौली के पूर्व प्रधान प्रदीप मिश्र,अनंत मिश्र,भोला यादव,उत्कर्ष पाण्डेय आदि ग्राम वासी भी मौजूद रहे।

http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

https://aajnational.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *