-आगामी त्योहार को लेकर नमूनें संग्रहित कर प्रयोगशाला में जांच को भेजा
- REPORT BY:DIPAK SINGH
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
अंबेडकर नगर।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अम्बेडकरनगर व जिलाधिकारी द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन में सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2 श्रवण कुमार त्रिपाठी तथा तहसीलदार जलालपुर पदमेश श्रीवास्तव के निर्देशन में आगामी दीपावली एवं छठ पूजा पर्व के अवसर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सचल दल द्वारा विशेष अभियान चलाकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर संचालित विनिर्माण इकाईयों/प्रतिष्ठानों पर औचक छापेमारी करते हुए अपमिश्रण के संदेह पर मिठाई, खोआ,पनीर,सरसों का तेल इत्यादि खाद्य पदार्थों के कुल 21 नमूनें संग्रहित करते हुए खाद्य विश्लेषक, उप्र की प्रयोगशाला को जांच हेतु प्रेषित किया गया।बैरमपुर बरवां स्थित सुबोध यादव के लड्डू विनिर्माण इकाई पर लड्डू निर्माण में प्रयुक्त किये जा रहे बेसन की गुणवत्ता में संदेह होने पर परिसर में मौजूद लगभग 78 किग्रा बेसन को नियमानुसार सीज किया गया जिसका अनुमानित मूल्य रू.6630 है।संग्रहित किये गये नमूनों में पारस नाथ यादव, यादव चौराहा जलालपुर के प्रतिष्ठान से मिल्ककेक,राज स्वीट हाउस, यादव चौराहा जलालपुर के प्रतिष्ठान से छेना मिठाई,रमन मद्धेशिया यादव चौराहा जलालपुर के प्रतिष्ठान से बूंदी लड्डू,शिवशक्ति मिष्ठान भण्डार, जमालपुर चौराहा जलालपुर से बर्फी,जयशक्ति स्वीट हाउस, जमालपुर चौराहा जलालपुर से क्रीम छेना मिठाई,बंगाली स्वीट्स अन्नावां बाजार के प्रतिष्ठान से छेना रसगुल्ला तथा खोये की बर्फी,राधेश्याम सोनी अन्नावां बाजार के प्रतिष्ठान से खोआ,मोदनवाल स्वीट अन्नावां बाजार के प्रतिष्ठान से छेना रसगुल्ला,सुबोध यादव बैरमपुर बरवां के विनिर्माण इकाई से बूंदी लड्डू तथा बेसन,जय गुरूदेव किराना स्टोर टाण्डा के प्रतिष्ठान से घी,छुहारा तथा आटा,रामजीत गुप्ता रामपुर कला के प्रतिष्ठान से वनस्पतिसुशील कुमार दौलतपुर महाजनपट्टी के प्रतिष्ठान से बूंदी लड्डू,पवन स्वीट्स बसखारी के विनिर्माण इकाई से खोआ,पनीर एवं छेना मिठाई,कामिनी इण्टरप्राइजेज इन्द्रलोक कालोनी शहजादपुर के विनिर्माण इकाई से सरसों का तेल,श्री कृष्णा इण्टरप्राइजेज पण्डा टोला शहजादपुर के विनिर्माण इकाई से सरसों का तेल।नमूनों की जाॅच रिपोर्ट प्रयोगशाला से प्राप्त होने के उपरान्त अपमिश्रण पाये जाने पर सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरूद्ध विधिक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।जांच टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र वर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार पाण्डेय,पुरन्दर यादव, मनीषा सिंह,दिनेश कुमार राय, चन्द्र प्रकाश यादव,ओम प्रकाश तथा आदर्श प्रताप सम्मिलित रहेें।
रामलीला में खाना बनाने के दौरान खौलते तेल से किया हमला
-टांडा पुलिस की तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार
रामलीला के कलाकारों के लिए भोजन बना रही महिला पर खौलते तेल की कढ़ाई पलटने के मामले में टाण्डा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की जा रही है।टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हसनपुर सुन्थर में 21अक्टूबर की शाम को रामलीला के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पूजा नामक युवती अपनी मां मेवाती देवी के साथ भोजन बना रही थी।उसी दौरान सूरज यादव उर्फ गोलू,नवनीत यादव,राज यादव, प्रदीप यादव,शोलू उर्फ अविनाश वर्मा, गुड्डू और उनके 3-4 अन्य अज्ञात साथी गाँव में एक व्यक्ति प्रदीप राजभर उर्फ दीपू को खोजने पहुंचे। वादिनी मेवाती देवी द्वारा जानकारी न दे पाने पर नाराज होकर इन आरोपियों ने खौलते हुए तेल की कढ़ाई उठाकर पूजा के ऊपर फेंक दी,जिससे वह गंभीर रूप से जल गई। घायल पूजा का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।घटना की जानकारी मिलते ही मेवाती देवी की तहरीर पर टाण्डा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा संख्या 348/24 के तहत BNS की धारा 3(5), 118(2), 352 और 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया। एसएसआई वेद प्रकाश यादव के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शोलू उर्फ अविनाश वर्मा, सूरज यादव उर्फ गोलू,प्रदीप यादव,नितेश शाहू उर्फ गुड्डू,नवनीत यादव को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने दो अन्य अभियुक्तों विपिन गुप्ता उर्फ अवनीश और अभिषेक राजभर उर्फ गोलू राजभर को भी गिरफ्तार कर लिया है।जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने इस मामले में निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए और पीड़िता को न्याय दिलाया जाए।घटना के बाद से ही गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन टाण्डा पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है, और कानून के अनुसार सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस घटना के बाद क्षेत्र के लोग न्याय की उम्मीद में प्रशासन की ओर देख रहे हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक तरफ जहां पीड़िता के परिवार को राहत दी है, वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के लोगों में न्याय व्यवस्था के प्रति विश्वास भी मजबूत किया है।
शिवांगी त्रिपाठी ने 5 वैवाहिक जोड़े के विवाद को सुलझा कर राज़ी खुशी कराई विदाई
पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान_5 के तहत कराए जा रहे सुलह समझौते के क्रम में प्रभारी परिवार परामर्श प्रकोष्ठ म0उ0नि0 शिवांगी त्रिपाठी व म0आ0 सोनी गौतम, म0आ0 पूनम शर्मा के अथक प्रयास से पति पत्नी के कुल 05 वैवाहिक जोड़े जिनके बीच काफ़ी समय से चले आ रहे पारस्परिक परिवारिक विवाद से सम्बंधित परिवारों के दोनों पक्षो को बुलाकर पारिवारिक विवाद से संबंधित समस्याओं को सुना गया तथा उनकी काउंसलिंग की गयी साथ ही उनकी समस्याओं को सुलझाते हुए पति-पत्नी को एक साथ रहने के लिए समझाया गया तथा परिवारजनों को बुलाकर आपसी सहमति से सुलह समझौता कराकर विदा किया गया, पति पत्नी आपस में एक साथ रहने के लिए राज़ी हो गए एवं दंपत्ति द्वारा अंबेडकरनगर पुलिस को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया अंबेडकरनगर पुलिस द्वारा उनको आगामी जीवन की शुभकामनाएं दी गई।
डीएम तथा एसपी मृतक के घर पहुंच कर व्यक्त की शोक संवेदना
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के साथ विकासखंड भीटी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत रामपुर गिरंट के निषाद बस्ती में दो भाइयों मनोराम निषाद व राजेश निषाद के आपसी विवाद में हुए हाथापाई/मारपीट में एक भाई मनोराम निषाद का स्वर्गवास हो जाने की घटना के दृष्टिगत मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार के परिजनों से मुलाकात कर परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट की।
इस दौरान जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार के स्थिति को देखते हुए मौके पर उपस्थित खंड विकास अधिकारी, लेखपाल व ग्राम पंचायत सचिव सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को जनपद में जारी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पीड़ित परिवार का यथासंभव मदद करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी भीटी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।