अम्बेडकर नगर: T-55 टैंक का फीता काट कर प्रमुख सचिव ने किया उद्घाटन,क्लिक करें और भी खबरें

-प्रमुख सचिव समाज कल्याण का जनपद भ्रमण कार्यक्रम हुआ संपन्न

  • REPORT BY:DIPAK SING||EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

अंबेडकर नगर।प्रमुख सचिव समाज कल्याण,सैन्य कल्याण,मद्य निषेध विभाग उत्तर प्रदेश शासन डॉ. हरिओम का जनपद अंबेडकर नगर में भ्रमण कार्यक्रम संपन्न हुआ।प्रमुख सचिव का स्वागत जनपद के मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर की गई।तत्पश्चात प्रमुख सचिव डॉ हरिओम द्वारा समाज कल्याण,सैनिक कल्याण एवं मद्य निषेध विभाग से संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रम की समीक्षा की गई।उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंबेडकर नगर आनंद कुमार शुक्ला,अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्याम देव,उपनिदेशक समाज कल्याण अयोध्या मंडल,अधिशासी अभियंता यूपी सिडको,जिला समाज कल्याण अधिकारी अंबेडकर नगर, जिला प्रोबेशन अधिकारी अंबेडकरनगर,जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अंबेडकर नगर एवं क्षेत्रीय मद्य निषेध अधिकारी अंबेडकर नगर उपस्थित रहे।जिला सैन्य कल्याण अधिकारी अंबेडकरनगर की उपस्थिति में प्रमुख सचिव डॉ हरिओम (IAS) द्वारा योगा पार्क में जिला प्रशासन द्वारा स्थापित T-55 टैंक का फीता काट कर उद्घाटन किया गया।मुख्य अतिथि द्वारा जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय तेंदुआईकला जहांगीरगंज का भी निरीक्षण किया गया।प्रमुख सचिव द्वारा वृद्धा पेंशन, पारिवारिक लाभ,अनुसूचित जाति अत्याचार उत्पीडन आर्थिक सहायता, छात्रवृत्ति,आश्रम पद्धति विद्यालय आदि संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की गई एवं दिशा निर्देश निर्गत किये गए।

बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार को लेकर पीएम के नाम संबोधित सौंपा ज्ञापन

तमसा श्रेष्ठ ट्रस्ट के अध्यक्ष केशव श्रीवास्तव ने पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में पीएम के नाम संबोधित एसडीएम पवन जायसवाल को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष केशव श्रीवास्तव ने बताया कि बांग्लादेश में लंबे समय से हिंदुओं पर अत्याचार कर सनातन समाज के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है स्थिति यह है कि मंदिरों में पूजा के दौरान हमले हो रहे हैं।पीड़ित न्याय के लिए भटक रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। बांग्लादेश में मानवाधिकारों का हनन हो रहा है उनके रोजगार,जमीन और अन्य अधिकारों से उन्हें वंचित किया जा रहा है ऐसे में पीएम से बांग्लादेश में हिंदुओं की धार्मिक सुरक्षा और हिन्दुओ की रोटी,बेटी,चोटी की सुरक्षा की मांग की।इस अवसर पर कृष्ण कुमार गुप्ता रिन्नु ,सुशील जायसवाल,कुलदीप अग्रहरि,राम दौर मिश्र,प्रदीप अग्रहरि,शीतल सोनी,रामलाल देवर्षि,सत्य प्रकाश मिश्र,विकाश निषाद,डेविड गोरे समेत मौजूद रहे।

जहांगीरगंज में आयोजित हुआ खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल विभाग के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग (UPRSL) के तहत विकास खंड जहांगीरगंज में चंडी प्रसाद मिश्र अक्षय चंद्रा इंटर कॉलेज, तेन्दुआई कला के प्रांगण में शुक्रवार को दो दिवसीय खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।प्रतियोगिता का शुभारंभ यमुना प्रसाद तिवारी, उप निदेशक, उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम्य विकास लिमिटेड व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने बालिका कबड्डी कोर्ट पर फीता काटकर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। वहीं, बालक सीनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत दी।प्रतियोगिता में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर बालक बालिका वर्गों के लिए एथलेटिक्स,कुश्ती,कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल,भारोत्तोलन, जूडो और बैडमिंटन जैसे आठ खेल विधाओं का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन और प्रतिस्पर्धा का अभिन्न अंग है। उन्होंने खिलाड़ियों से अपनी विधा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और खेल भावना के साथ खेलने की अपील की। उन्होंने कहा,”स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।”मुख्य अतिथि का स्वागत क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अजय प्रताप यादव ने बेंच अलंकरण और अंगवस्त्र भेंट कर किया। कार्यक्रम में शशिमौली तिवारी, संगीता,शिपा वर्मा,जितेंद्र मौर्य,सुरेश कुमार और चंद्रभान समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

आयकर की कटौती व संग्रहण हेतु आयोजित हुआ सेमिनार

जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी डॉ.सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयकर अधिकारी टीडीएस फैजाबाद द्वारा जनपद के आहरण एवं वितरण अधिकारियों के साथ स्रोत पर आयकर की कटौती व संग्रहण के विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया।उक्त सेमिनार में आयकर की स्रोत पर कटौती व संग्रहण की विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही कर कटौती के बाद उसका उचित समय में आयकर विभाग केंद्र सरकार के खाते में जमा करने व त्रैमासिक ई-फाइलिंग सही समय पर करने हेतु बताया गया। सेमिनार में आहरण एवं वितरण अधिकारियों द्वारा होने वाली त्रुटियां के बारे में भी अवगत कराया गया साथ ही आगे के लिए यह जागरूकता फैलाई गई जिसे या त्रुटियां ना होने पाए और टीडीएस की मांग न प्रदर्शित हो। बैठक में अपर जिलाधिकारी महोदय ने सभी को बताया कि आहरण एवं वितरण अधिकारी आयकर की प्रावधानों के अनुरूप अपनी जिम्मेवारियों का सुचारू रूप से निर्वहन करें। फैजाबाद से आई हुई आयकर अधिकारी टीडीएस श्रीमती ममता केसवानी ने सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को आयकर की कटौती में होने वाली त्रुटियां से बचने व पुरानी बकाया मांग को खत्म करने के लिए सुधार हेतु कार्यवाही करने हेतु प्रेरित किया। बैठक में उपस्थित आयकर अधिकारी अंबेडकर नगर चंद्र प्रकाश ने आयकर के महत्व व उसमें टीडीएस की भूमिका से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई। उक्त सेमिनार में आयकर अधिकारी फैजाबाद कार्यालय से पधारे हुए आयकर निरीक्षक सचिन पटेल ने आहरण एवं वितरण अधिकारियों के टीडीएस कटौती हेतु जिम्मेदारियों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई साथ ही कार्यालय अधीक्षक धर्मेंद्र मिश्रा ने जनपद के विभिन्न विभागों से आए हुए आहरण एवं वितरण अधिकारियों तथा लेखाकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों व संख्याओं का समाधान प्रस्तुत किया। उक्त बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी बृजलाल,सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय तथा लेखाकार अंबरीश कुमार उपस्थित रहे।

 बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक हुई संपन्न

बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक पूर्वाचल बसपा कार्यालय अकबरपुर में भव्य रूप से आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय घनश्याम चन्द्र खरवार जी, पूर्व सांसद (लोकसभा/राज्यसभा) एवं कई मंडलों के प्रभारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।बैठक में भाजपा,सपा, कांग्रेस पार्टी को छोड़कर अंकित पांडेय,योगेंद्र निषाद और रामखेलावन यादव विधानसभा आलापुर की अगुवाई में सैकड़ों साथियों ने आदरणीय बहनजी मायावती में आस्था रखते हुए बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय अरविन्द गौतम , प्रभारी अयोध्या मंडल भी उपस्थित रहे। इस मौके पर जिला प्रभारीगण,जैसे बलराम निषाद माननीय दयाराम राजभर, माननीय जंगबहादुर गुड्डू भी मौजूद रहे। बैठक का सफल संचालन जिला अध्यक्ष सुनील सावंत गौतम जी ने किया।बैठक में कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिनमें अनिल शर्मा जिला उपाध्यक्ष, रोहित प्रजापति जिला महासचिव विजय कुमार एडवोकेट जिला सचिव अकरम इदरीशी जिला कोषाध्यक्ष अच्छेलाल बाबू,जिला कार्यकारिणी सदस्य काशीराम जिला संयोजक BVF पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार पंकज और वरिष्ठ नेता श्री सचिन्द्र वर्मा सहित कई अन्य प्रमुख नेता शामिल रहे।विधानसभा प्रभारीगण जैसे राजेन्द्र भारती जयप्रकाश सैनी दिलीप मास्टर,नृपति अम्बेश,नदीम अंसारी,और अन्य पदाधिकारीगण ने भी बैठक में सक्रिय भागीदारी निभाई।बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे,जिन्होंने पार्टी के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की और आगामी चुनावों में पार्टी की सफलता की कामना की।बैठक में पार्टी के आगामी कार्यों और रणनीतियों पर भी चर्चा की गई, जिसमें कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहने और पार्टी के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया गया।

 काँग्रेस कानून व्यवस्था को लेकर 18 को करेगी विधान सभा घेराव:सुनील मिश्र

प्रदेश की जनता योगी सरकार के कुशासन से त्राहि त्राहि कर रही है।सरकार हर मोर्चे पर विफल है और अपनी नाकामी छुपाने के लिए सिर्फ धार्मिक तुष्टीकरण की नीति अपना रही है उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील मिश्र ने कही।उन्होंने कहा आम जनमानस की हर समस्या का योगी सरकार के पास मात्र एक जबाब है हिंदू और मुसलमान।सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए आए दिन कोई न कोई धार्मिक उन्माद फैलाने वाला ऐजेंडा सेट करती रहती है।उन्होंने कहा चंद गुजराती कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी बिजली कंपनियों का निजीकरण किया जा रहा है।यह बात आईने की तरह साफ है बिजली कंपनियों के निजीकरण से बिजली की दरें बढ जायेंगी और अंत उपभोक्ता को नुकसान उठाना होगा।उन्होंने कहा प्रदेश के अन्नदाताओं के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है,सरकार ने अन्नदाताओं के हित में कोई कार्य न करके सिर्फ समस्याओं को बढाने का कार्य किया है।बुवाई के समय में डीएपी की कालाबाजारी की गयी,अन्नदाता रोता बिलखता महंगी खाद खरीदने के लिए विवश हुआ।
उन्होंने कहा बेरोजगारी चरम पर है, युवाओं के रोजगार के अवसर कम है, सरकारी भर्तियां भष्टाचार की भेट चढ गयी है। जितनी सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगिता परीक्षा हो रही है उनके या तो पेपर लीक हो रहे हैं या तो सालों से परीक्षा परिणाम नही आ रहे हैं।प्रदेश के अधिकतम सरकारी अस्पतालों में दवाएं उपलब्ध नही है। जिले के अस्पतालों को दिखावे के लिए मेडिकल कॉलेज में तब्दील कर दिया गया है,मगर आवश्यक सुविधाओं का विस्तार नही किया गया।अपराधी बेखौफ होकर जघन्य अपराधों को अंजाम दे रहे हैं।महिलाओं के प्रति अपराधों में निरंतर बढोत्तरी हो रही है।प्रदेश की अधिकतम सडकें बदहाल है जिससे दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है।यही नही ठंढ बड रही है अभी तक बच्चों को स्वेटर उपलब्ध नही कराया गया है। प्रदेश की अनगिनत समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 18 दिसम्बर को प्रदेश की विधानसभा के घेराव का कार्यक्रम रखा गया है।कांग्रेस पार्टी का विधानसभा का घेराव सिर्फ घेराव नही है ये आम जनता के मुद्दों को सामने लाने और आम जनता को न्याय दिलाने का के लिए सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने का प्रयास है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मो.अनीश खान,अवधेश कुमार मिश्र,गुलाम रसूल,रामजन्म दूबे,उदयभान मिश्र,ज्ञानेंद्र पाठक,मो.जियाउद्दीन अंसारी,विशाल वर्मा, सुनील गौड समेत अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।

बेवाना थानाध्यक्ष ने गरीब बच्चों को बांटा स्वेटर-जैकेट

बेवाना थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने गरीब बच्चों को स्वेटर और जैकेट देकर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस कड़ाके की ठंड में, उन्होंने गरीब बच्चों को आवश्यक कपड़े प्रदान करके उनकी मदद की है, जिससे उनके चेहरे खुशी से भर गए हैं।यह एक सच्ची मानवता की मिसाल है जो हमें दिखाती है कि हमारे समाज में अभी भी अच्छे लोग हैं जो दूसरों की मदद करने के लिए तैयार हैं। थानाध्यक्ष राजेश सिंह की इस पहल ने न केवल गरीब बच्चों की मदद की है, बल्कि यह भी दिखाया है कि पुलिस अधिकारी भी समाज के लिए काम करने के लिए तैयार हैं।इस कड़ाके की ठंड में, जब कई लोग अपने घरों में गर्मी का आनंद ले रहे हैं, थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने गरीब बच्चों की मदद करने के लिए अपना समय और संसाधन दिया है। यह एक सच्ची मानवता की भावना है जो हमें दिखाती है कि हमारे समाज में अभी भी अच्छे लोग हैं जो दूसरों की मदद करने के लिए तैयार हैं। थानाध्यक्ष राजेश सिंह की इस पहल की सराहना करनी चाहिए और उनके इस काम को और भी बढ़ावा देना चाहिए। यह एक सच्ची मानवता की मिसाल है जो हमें दिखाती है कि हमारे समाज में अभी भी अच्छे लोग हैं जो दूसरों की मदद करने के लिए तैयार हैं।

राष्ट्रीय लोक अदालत में हुये 50 हजार से अधिक वादों का निस्तारण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बेडकरनगर के तत्वाधान में शनिवार को सभागार, जनपद न्यायालय परिसर अम्बेडकर नगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन  राम सुलीन सिंह,  जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में माँ सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीपार्चन एवं पुष्पार्चन करके अब्दुल कैय्यूम अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत,डा. जया पाठक,अपर जिला जज प्रथम, मोहन कुमार,विशेष न्यायाधीश, पाक्सो अधिनियम नोडल अधिकारी,राष्ट्रीय लोक अदालत की उपस्थिति में एवं  भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता,अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के देख-रेख में व जनपद न्यायालय के समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण एवं  केडी मिश्र अध्यक्ष,विशाल सिंह,महामंत्री, बार एसोसिएशन,अम्बेडकर नगर, बार एसोसिएशन के सम्मानित सदस्यगण एवं जनपद न्यायालय अम्बेडकर नगर के कर्मचारीगण की उपस्थिति में कराया गया।पुरानी कचहरी अकबरपुर स्थित पारिवारिक न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन अनिल कुमार सिंह-प्रथम,  प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीपार्चन, पुष्पार्चन एवं माल्यापर्ण करके पारिवारिक न्यायालय के कर्मचारीगण एवं वादकारीगण की उपस्थिति में कराया गया।समस्त न्यायालयों द्वारा कुल 7150 वाद,राजस्व न्यायालयों द्वारा कुल 17812 राजस्व वाद,विद्युत विभाग के 3616 वाद एवं जनपद के अन्य विभागों द्वारा 20931 वाद,बैंकों द्वारा स्टाल लगाकर 933 वाद निस्तारित करते हुये 5,34,23,239 रु. का समझौता किया गया जिसमें से 1,84,22,131रु.तत्काल वसूल किया गया। इस प्रकार कुल प्री-लिटिगेशन के 43292 वादों का निस्तारण हुआ। कुल मिलाकर इस राष्ट्रीय लोक अदालत में 50442 वादों का निस्तारण किया गया।इस राष्ट्रीय लोक अदालत में राजन राठी,न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रधान मजिस्ट्रेट,किशोर न्याय बोर्ड,कमलेश भास्कर,शिव कुमार,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी,मनोज कुमार पाण्डेय,ओमकेश पाण्डेय,अंकुर पाण्डेय वादकारीगण व अधिवक्तागण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *