-किसान ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम सिटी से शिकायत कर की बिल्डर समेत फर्जी किसान पर कड़ी कार्रवाई की मांग
- REPORT BY:ANUPAM MISHRA
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ।मोहनलालगंज तहसील के सिर्स गांव में स्थित एक किसान औसान निवासी गरीबखेड़ा की तीन करोड़ रूपये कीमत की पौने चार बीघे जमीन पर नजर गड़ाये बिल्डर ने फर्जी किसान खड़ाकर रजिस्ट्री कराने के बाद कागजो पर ही उक्त जमीन पर प्लाटिंग का नक्शा बनाकर बेच डाली।असली किसान को फर्जीवाड़े की भनक लगी तो उसने तहसील पहुंचकर मुआयना कराया तो पता चला उसकी पूरी जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराकर बिल्डर राहुल श्रीवास्तव ने प्लाटिंग कर कागजो में बेच डाला।पीड़ित किसान के सहखातेदार रविशंकर ने शनिवार को तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम सिटी अमित कुमार व एसडीएम बृजेश वर्मा से लिखित शिकायत कर फर्जीवाड़ा करने वाले बिल्डर राहुल श्रीवास्तव पर कार्यवाही की मांग की।एडीएम सिटी ने एसीपी मोहनलालगंज को मामले की गहनता से जांच कर कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।दूसरी शिकायत रामहौसिला निवासी धनुवासाढ ने करते हुये बताया उनके गांव में स्थित खेल मैदान की सुरक्षित जमीन पर प्रधान द्वारा अवैध तरीके से दुकानो का निर्माण कराया जा रहा है जब कि पूर्व में स्थानीय प्रशासन ने खेल मैदान की जमीन से कब्जा हटवाकर सुरक्षित करायी थी।एडीएम ने राजस्व टीम को मौके पर भेजकर जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये।तीसरी शिकायत दिव्यांग रामसेवक निवासी शेरपुर लवल ने करते हुये बताया छोटे भाई शैलेन्द्र कुमार ने उसके हिस्से की 3बीघा13बिस्वा जमीन पर जबरन कब्जा कर रखा है ओर उसे खेती करने नही दे रहा है।जिसके चलते उसकी जीविका नही चल पा रही है।एडीएम ने तहसीलदार को जांच कराकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।चौथी शिकायत अधिवक्ता लवकुश यादव ने करते हुये बताया मेसर्स मान्या इंफ्रा बिल्ड प्राइवेट लिमिडेट द्वारा मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ में प्रोजेक्ट बीसीसी हाइट्स के नाम निर्मित हो रहा है।जिसमें पूर्व में बने टावर के बाद अन्य टावरो का निर्माण लखनऊ विकास प्रधिकरण के दिशा निर्दशो के विरूद्व हो रहा है।जिसके चलते आवंटियो को भविष्य में भारी भरकम नुकसान हो सकता है।एडीएम ने एलडीए अफसरो को जांच कराकर मानक के अनुरूप कार्य कराये जाने के निर्देश दिये।सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा व एसीपी रजनीश वर्मा,बीडीओ गोसाईगंज प्रशिक्षु आईएएस गुंजिता अग्रवाल समेत सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।
-बुजुर्ग पिता से बेटो ने धोखे से करायी अपने नाम तीन बीघे जमीन, एसीपी से शिकायत कर किया कार्यवाही की मांग
निगोहां के नटौली गांव निवासी 80वर्षीय बुजुर्ग नन्हकऊ ने मोहनलालगंज सर्किल के एसीपी रजनीश वर्मा से उनके कार्यालय में मिलकर लिखित शिकायत करते हुये बताया उसके बेटे रामशंकर,रामचरन,शत्रोहन अपने ननिहाल कंलदरखेड़ा मजरा कनकहा में नाना की सम्पत्ति मिलने ने कारण बीते चालीस सालो से रह रहे है.लेकिन वो अकेले अपने पैतृक गांव में भतीजे रामलाल के साथ रहता है ओर भतीजा ही उसकी देखभाल व दवापानी करता है।बुजुर्ग ने एसीपी से कहा 14अगस्त को उसके बेटे घर नटौली स्थित घर आये ओर बंद पेंशन चालू कराने का झांसा देकर धोखे से उसे मोहनलालगंज में स्थित सब रजिस्टार आफिस ले जाकर उसकी तीन बीघे के लगभग जमीन अपने नाम दान कराकर हड़प ली।जब कि उक्त जमीन में खेती कराने के बाद होने वाली फसल बेचकर उसकी जीविका चलती थी।बुजुर्ग ने आरोप लगाया बेटे उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे है।एसीपी रजनीश वर्मा ने बुजुर्ग की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी को पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कर कार्यवाही के लिये रिपोट तलब की है।
सरकारी जमीन कब्जा करने वाले सगे भाईयो पर मुकदमा दर्ज
मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के दहियर गांव में राजस्व टीम द्वारा शिकायत मिलने पर सरकारी बंजर भूमि से सगे भाईयो सोहनलाल व बाबूलाल निवासीगण विश्रामखेड़ा मजरा दहियर का अवैध कब्जा हटा दिया था ओर दोबारा कब्जा ना करने की हिदायत भी दी थी जिसके बाद भी दोनो भाईयो ने दोबारा बंजर भूमि पर कब्जा कर टीनशेड रख ली थी सरकारी जमीन पर सगे भाईयो द्वारा कब्जे के मामले में हल्का लेखपाल राजेन्द्र बहादुर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया लेखपाल की तहरीर पर दो सगे भाईयो पर लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
रोडवेज बस का हुआ ब्रेक फेल,कार व स्कूटी समेत आटो में मारी टक्कर,एक घायल
मोहनलालगंज कस्बे के मौरांवा तिराहे पर शनिवार को प्रतापगढ़ से लखनऊ जा रही रोडवेज की यात्रियो से भरी बस का अचानक से ब्रेक फेल हो गया।जिसके बाद अनियंत्रित बस एक स्कूटी व कार समेत आटो में टक्कर मार दी।दुर्घटना में स्कूटी सवार घायल हो गया।जिसके बाद हाइवे की एक पटरी पर जाम लग गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी समेत कार व बस को मौके से हटवाकर वाहनो का आवगमन शुरू कराया।सुल्तानपुर जनपद निवासी चालक मो०अनीस ने बताया वो शनिवार की सुबह प्रतापगढ डिपो की यात्रियो से भरी बस लेकर प्रतापगढ से चारबाग लखनऊ जा रहा था,जैसे ही मोहनलालगंज कस्बे के मौरांवा तिराहे पर पहुंचा तो यात्रियो को उतारने के लिये बस रोक दी यात्रियो के उतरने के बाद जैसे ही बस आगे बढाई तभी चौराहा होने से अचानक स्कूटी सवार सूरज कुमार निवासी पुरसेनी के आगे आने पर बस रोकने के लिये ब्रेक मारा लेकिन बस नही रूकी ओर स्कूटी व आटो में टक्कर मारने के बाद दिवाकर सिंह निवासी मरूई की कार में पीछे से जा घुसी जिसके बाद कार आगे चल रही बुलेरो में जा घुसी।दुर्घटना में स्कूटी सवार सूरज कुमार घायल हो गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन स्कूटी सवार को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये।वही दुर्घटना के बाद हाइवे की रायबरेली-लखनऊ पटरी पर जाम लग गया।सूचना के बाद इंस्पेक्टर आलोक राव ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी व कार समेत बस को मौके से हटवाकर आवगमन शुरू कराया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया बस चालक व दुर्घटनाग्रस्त वाहनो के मालिको ने आपस में सुलह समझौता कर लिया है।
सात वारंटियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मोहनलालगंज पुलिस ने शनिवार को न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे सात वारंटियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया एनबीडब्ल्यू वारंटियो की धरपकड़ के लिये मोहनलालगंज पुलिस ने अभियान चलाकर विभिन्न मुकदमों में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वांरट जारी होने के बाद से फरार रहे अभियुक्त दिलीप कुमार निवासी सिसेण्डी,मिलन निवासी उत्तरगांव,दीपक निवासी सिसेंडी,होरीलाल निवासी भावाखेड़ा,अर्जुन निवासी अतरौली,आशीष कुमार शर्मा निवासी डेहवा,गंगा सागर उर्फ दादा निवासी मऊ को पुलिस टीमो ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से सातो वारंटियो को जेल भेज दिया गया।
दबंगो ने कोरियर सर्विस के गार्डो को जमकर पीटा,दो गिरफ्तार
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के उत्तरगांव में स्थित कोरियर सर्विस के गोदाम में सुरक्षागार्ड की नौकरी करने वाले अमित पांडे ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते गुरूवार को गोदाम पर आये कन्टेनर लेकर आये चालक शीबू से पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर शिफ्ट इंचार्ज धर्मेन्द्र व एचआर सौरभ से झगड़ा हो गया था तो चालक शीबू देख लेने की धमकी देते हुये मौके से चला गया था,बीते शुक्रवार को शीबू अपने साथियो सवरेज,मोनू,आरिफ,परवेज निवासीगण मलिकपुर जनपद सुल्तानपुर समेत आधा दर्जन अन्य साथियो के साथ लाठी डंडो से लैस होकर कोरियर सर्विस के गोदाम पर आ धमका ओर गार्ड अमित पांडे व मोहित की जमकर पिटाई करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित गार्ड की तहरीर पर आरोपियो पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियो को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया गया है।
बाजार से घर लौटी महिला को पीटा,मुकदमा दर्ज
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गोपालखेड़ा गांव निवासी रूबी ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते शुक्रवार को खरीददारी करने बाजार गयी थी,खरीददारी कर घर वापस लौटी तो विपक्षी सगे भाईयो अनुज,नीरज,राजन ने अपनी मां रामदुलारी के साथ मिलकर लाठी डंडो से उसकी पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी भी दी।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता की शिकायत पर आरोपियो पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।