-कई जगहों पर पुरुषों ने रखा अपनी पत्नियों की लंबी आयु और स्वास्थ्य के लिए व्रत
- REPORT BY:ATUL TIWARI/AGENCY
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
नयी दिल्ली:रविवार को देश भर में करवा चौथ का त्योहार हर्षौल्लास के साथ मना या गया ।वैसे करवा चौथ का व्रत अपने पति की लंबी आयु के लिये सुहागिन महिलाएँ रखती हैं,लेकिन इस बार बड़ी संख्या में पुरुषों ने भी अपनी पत्नियों की लंबी आयु और स्वास्थ्य के लिए व्रत रखा ।जिसके चलते यह व्रत अब महिलाओ तक केवल सीमित नहीं रहा बल्कि इसमें अब बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं।
इस व्रत में हिस्सा लेने वालों में युवाओं का रुझान अधिक देखने को मिल रहा है।जानकारों का दावा है कि युवा इस मामले में अपने बड़े-बुजुर्गों को भी काफी पीछे छोड़ दि या है,इससे अब यह अवश्य स्पष्ट हो रहा है कि अब युवा पीढ़ी परंपराओं से जुड़े रहने का महत्व समझ रही है।करवा चौथ के इस मौके परबाज़ारों में जबरदस्त रौनक़ रही ।
कपड़े,ज्वेलरी ,पूजा सामग्री तथा श्रंगार का सामान और उपहारों की लोगो ने खूब खरीदारी हुयी ।मीडिया रिपोर्ट और न्यूज एजेंसियों की मानें तो पिछले वर्ष की तुलना में तीस से पैंतीस प्रतिशत से अधिक बिक्री हुई है। दिवाली तक इस व्यापार के और अधिक बढ़ने का अनुमान है।