Breaking News

लखनऊ:उद्यमियों ने सैंडलवुड की जगह अन्य बेस ऑयल विकल्प तलाशने पर की चर्चा,क्लिक करें और भी खबरें

केंद्रीय सचिव एमएसएमई एससीएल दास पहुंचे कन्नौज,इत्र उद्योग को बढ़ावा देने पर दिया जोर

  • REPORT BY:K.K.VARMA
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ:कन्नौज दौरे पर आए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम भारत सरकार के सचिव एससीएल दास ने इत्र उद्योग को बढ़ावा देने और निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया। कन्नौज स्थित एफएफडीसी सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने प्रमुख उद्यमियों और औद्योगिक संगठनों के साथ इत्र उद्योग की मौजूदा चुनौतियों और उनके समाधान पर विचार-विमर्श किया।बैठक के दौरान उद्यमियों ने सैंडलवुड की जगह अन्य बेस ऑयल विकल्प तलाशने और फूलों व मसालों की स्थानीय स्तर पर खेती करने की आवश्यकता पर चर्चा की। साथ ही, इत्र उत्पादों की पैकेजिंग के महत्व को देखते हुए, जनपद में एक पैकेजिंग संस्थान या उसकी शाखा स्थापित करने का भी प्रस्ताव रखा गया। अतर एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन त्रिवेदी ने गंगा के किनारे फूलों की खेती को बढ़ावा देने और औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार की मांग की।उद्यमियों ने निर्यात में कस्टम से जुड़ी समस्याओं को भी उठाया, खासतौर से चंदन के तेल और उससे जुड़े उत्पादों के निर्यात में आने वाली बाधाओं को लेकर। उन्होंने इत्र और परफ्यूम के लिए अलग-अलग मानक तय करने की मांग की और भारत मानक ब्यूरोबीआईएस द्वारा इत्र का मानकीकरण किए जाने का सुझाव दिया। औद्योगिक आस्थान के अध्यक्ष आदित्य कुमार मिश्रा ने इत्र उद्योग में रिसर्च और डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए विशेष पैकेज की मांग की, और सूक्ष्म इकाइयों के लिए टेस्टिंग में सब्सिडी की सुविधा दिए जाने का अनुरोध किया।बैठक में सचिव दास ने एफएफडीसी के प्रधान निदेशक को इत्र उत्पादों के मानकीकरण पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि वाणिज्य मंत्रालय और जीएसटी काउंसिल से समन्वय स्थापित कर सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।  जनपद में एक सामान्य सुविधा केंद्र की स्थापना की दिशा में भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।दौरे के दौरान सचिव दास ने गोपाल सैनी फार्मलैंड में फूलों की खेती का भौतिक निरीक्षण किया और एफएफडीसी कन्नौज कैंपस का भी दौरा किया। वहां उन्होंने एरोमेटिक्स प्लांट्स की जानकारी ली और आईसीएआर-डीएफआर पुणे से आए वैज्ञानिकों के साथ संवाद किया।  सचिव ने जिला उद्योग केंद्र कन्नौज द्वारा संचालित श्एक जनपद एक उत्पाद ओडीओपी योजना के तहत आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में भाग लिया। उन्होंने प्रशिक्षार्थियों से संवाद कर उनकी प्रगति की जानकारी ली और प्रमाण-पत्र वितरित किए। अपने संबोधन में सचिव ने प्रशिक्षार्थियों को उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सरकार उनके साथ हर संभव सहयोग के लिए तैयार है।

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने राजकीय बाल गृह का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष, अपर्णा यादव ने आज श्रीराम औद्योगिक अनाथालय, अलीगंज, लखनऊ से स्थानान्तरित की गयी 33 बालिकाओं एवं 02 नवजात शिशुओं का हाल-चाल लेने हेतु राजकीय बाल गृह, सिंधी खेड़ा, पारा, का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने सभी बालिकाओं से बातचीत की। उन्होंने बालिकाओं को समझाया कि नये स्थान से सामंजस्य स्थापित करने में उन्हें को कुछ समय लगेगा। उपाध्यक्ष ने संस्था के कर्मचारियों को स्थानान्तरित बालिकाओं पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया।उपाध्यक्ष द्वारा संस्था की अधीक्षिका की कार्यप्रणाली एवं संस्था का वातावरण संतोषजनक पाया गया। सूडा के माध्यम से भवन की रंग-रोगन का कार्य व जिला होमगार्ड कमाण्डेंट के माध्यम से 12 महिला होमगार्ड तथा 03 पुरूष एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होमगार्ड उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। उपाध्यक्ष द्वारा संस्था की अधीक्षिका को बालिकाओं की काउंसलिंग कर उनके यथाशीघ्र घर वापसी कराये जाने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिये गये।निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी, संस्था अधीक्षिका सफलता एवं सूर्यकान्त चौरसिया, बाल संरक्षण इकाई एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

ग्राम चौपालों में 04 लाख 21 हजार से अधिक प्रकरणो का निस्तारण,01 लाख 05 हजार से अधिक लगी ग्राम चौपाल 

उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में ग्रामीणो की समस्यायों के निराकरण हेतु प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल, गांव की समस्या -गांव में समाधान का आयोजन किया जा रहा है, और बहुत बड़ी संख्या में लोगों की समस्यायों का निराकरण उनके गांव में ही हो रहा है। सरकार खुद चलकर गांव व गरीबों के पास जा रही है, ग्राम चौपालों से जहां गांवों में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की जमीनी हकीकत का पता चलता है, वहीं सोशल सेक्टर की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आ रही है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के अनुपालन में ठोस व प्रभावी रूपरेखा बनाकर चौपालों का आयोजन किया जा रहा है तथा चौपालों से पूर्व गांवों में सफाई पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है और चौपालों के बारे में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। व्यक्तिगत समस्याओं के अलावा सार्वजनिक समस्याओं का भी समाधान चौपालों में हो रहा है। उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने सम्बंधित  अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्राम चौपालों का आयोजन विधिवत किया जाता रहे।ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश की 1292 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिनमें 3594 प्रकरणो का निस्तारण गांव पंचायतों में ही कर दिया गया। इन ग्राम चौपालों मे 3331 ब्लाक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी तथा 5913 ग्राम स्तरीय कर्मचारी मौजूद रहे और इन चौपालों में 75 हजार से अधिक ग्रामीणों ने सहभागिता की।ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी ने बताया कि जनवरी 23 से अब तक  01 लाख 05 हजार से अधिक ग्राम चौपालों का आयोजन हो चुका है, जिनमें 73 लाख 93 हजार से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे और 04 लाख 21 हजार से अधिक  समस्याओं,प्रकरणों का निस्तारण हुआ।

रेड रन उत्तर प्रदेश 10 किलोमीटर की रेस में दौंड़े विद्यार्थी,उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के तत्वाधान में हुआ मैराथन

युवाओं को एचआईवी, एड्स संक्रमण और अन्य यौन जनित बीमारियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के तत्वाधान में यूूथ फेस्टिवल कार्यक्रम के रेड रन मैराथन का आयोजन किया गया। सुबह छह बजे मुख्य अतिथि सोसाइटी के अपर परियोजना निदेशक रवींद्र कुमार लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अलोक कुमार रॉय ने हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं के बीच 10 किलोमीटर की दौड़ शुरू करवाई। मैराथन दौड़ जनेश्वर पार्क के गेट नंबर 2 से प्रारंभ होकर गेट नंबर 6 तक होती हुई पुनः गेट नंबर 2 पर सपन्न हुई। विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यूथ फेस्ट कार्यक्रम में क्लस्टर स्तर पर चयनित 17 से 25 वर्ष युवा  प्रतिभागियों में से स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं-पुरूष, महिला एवं ट्रांसजेंडर में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर चयनित विजेताओं ने राज्य स्तरीय मैराथन में भाग लिया। इसमें प्रदेश के 13 क्लस्टर मुख्यालय  आगरा, अयोध्या, बस्ती, झांसी, सीतापुर, मुरादाबाद, मेरठ, प्रयागराज, बांदा, देवरिया, इटावा, वाराणसी एवं मऊ में छात्र-छात्राओं के साथ लखनऊ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। राज्य स्तर पर लगभग एक हजार विद्यार्थियों के बीच 10 किलोमीटर की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता की गई। इसमें सभी वर्गों में प्रथम, दितीय और तृतीय विजेताओं का चयन किया गया। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के आईईसी संयुक्त निदेशक रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि क्लस्टर मुख्यालयों में प्रतियोगिताओं के समापन के बाद अब राज्य स्तर पर भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। राज्य स्तर पर विजयी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर की मैराथन प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ अमरेन्द्र कुमार, उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के नरेन्द्र सिहं , पवन चंदेल, अनुज दीक्षित समेत वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें।मैराथन में क्लस्टर स्तर विजेताओं के बीच हुई दौड़ में पुरूष वर्ग में -प्रथम विजेता सीतापुर के अभिषेक को  10000 नकद पुरस्कार एवं मेडल व गिफ्ट हैंपर, दितीय विजेता मऊ के राहुल को  7000, नकद पुरस्कार एवं मेडल व गिफ्ट हैंपर,  तृृतीय विजेता मऊ के गुलशन कुमार को 5000 नकद पुरस्कार एवं मेडल व गिफ्ट हैंपर, दिया गया।महिला वर्ग में प्रथम विजेता मऊ की अंकिता यादव को 10000, नकद पुरस्कार एवं मेडल व गिफ्ट हैंपर, दितीय विजेता मुरादाबाद की आशी 7000, नकद पुरस्कार एवं मेडल व गिफ्ट हैंपर, तृृतीय विजेता सीतापुर की खुशनूर को 5000 नकद पुरस्कार एवं मेडल व गिफ्ट हैं पर, दिया गया।ट्रांसजेंडर प्रथम विजेता मेरठ हुसैन को  10000, नकद पुरस्कार एवं मेडल व गिफ्ट हैंपर, दितीय विजेता मेरठ शिराज 7000, नकद पुरस्कार एवं मेडल व गिफ्ट हैंपर, तृृतीय विजेता झांसी की जोया को 5000 नकद पुरस्कार एवं मेडल व गिफ्ट हैंपर, दिया गया।राष्ट्रीय सेवा योजन के विद्यार्थियों में प्रथम विजेता सूरज वर्मा और माया यादव को 10000, नकद पुरस्कार एवं मेडल व गिफ्ट हैंपर, दितीय विजेता को सुभाश सिहं और नमिता कुमारी 7000, नकद पुरस्कार एवं मेडल व गिफ्ट हैंपर, तृृतीय विजेता सूरज यादव और किरन कुमारी को  5000 नकद पुरस्कार एवं मेडल व गिफ्ट हैंपर, दिया गया। इसके अलावा 5 प्रतिभागियों को सात्वंना पुरस्कार भी दिया गया।क्लस्टर स्तर पर यूथ फेस्टिवल कार्यक्रम की विभिन्न प्रतियोगात्मक गतिविधियां 10 जुलाई से 10 अगस्त तक की गई थी। कार्यक्रम में प्रदेश के 13 क्लस्टर मुख्यालय  आगरा, अयोध्या, बस्ती, झांसी, सीतापुर, मुरादाबाद, मेरठ, प्रयागराज, बांदा, देवरिया, इटावा, वरारणसी एवं मऊ में छात्र-छात्राओं के बीच मैराथन हुआ था। इसमें 1200 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें विजेयी प्रतिभागियों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिला हैं।

अयोध्या के कौशलेश सदन के सौन्दर्यीकरण के लिए 2.5 करोड़ मंजूर

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निकट स्थित कौशलेश सदन में पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसके लिए लगभग 2.5 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गयी है। इस धनराशि में से 1.5 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं।  पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश के धार्मिक-आध्यात्मिक स्थलों का प्राथमिकता के आधार पर विकास कराया जा रहा है। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला विराजमान होने के बाद पर्यटन में तेजी वृद्धि दर्ज हुई है। ल 2024 में जनवरी से जून तक प्रदेश में लगभग 32 करोड़ पर्यटक आए थे, जिसमें करीब 11 करोड़ लोग अयोध्याधाम पहुंचे। पर्यटन विभाग अयोध्या में निरंतर पर्यटक सुविधाएं विकसित कर रहा है। सभी धार्मिक-आध्यात्मिक स्थलों को सजाया संवारा जा रहा है। कौशलेश सदन में पर्यटन सुविधाओं के विकास करने की तैयारी है। करीब 2.5 करोड़ रुपए की राशि से जीर्णाेद्धार के साथ-साथ फसाड, स्ट्रीट लाइट, बेंचेज, लैंडस्केपिंग, हार्टिकल्चर, फुटपाथ, पेयजल सुविधा, शौचालय, सीसीटीवी, फुटपाथ आदि का कार्य कराया जाएगा। कौशलेश सदन में इन योजनाओं के पूरा होने के बाद पर्यटकों को अनेक सुविधाएं प्राप्त होंगी। पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से विकास करने वाला राज्य है। पर्यटन सेक्टर में रोजगार तथा निवेश की असीमित संभावनायें हैं, इसको दृष्टिगत रखते हुए पूरे प्रदेश में पर्यटन का वातावरण बनाया जा रहा है। अयोध्या में पर्यटकों के लिए धार्मिक-आध्यात्मिक स्थलों के अलावा पर्यटन के अन्य आयाम जैसे वाटर स्पोर्ट, रूरल टूरिज्म, एयर टूरिज्म आदि पर तेजी से काम हो रहा है। हमारा प्रयास है कि प्रदेश में आने वाले पर्यटक विशिष्ट अनुभव लेकर लौटें।

राजकीय आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 

नोडल प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई अलीगंज राज कुमार यादव ने बताया कि लखनऊ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2024 के विभिन्न व्यवसायों में रिक्त सीटों के लिए प्रवेश हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर सायं 05 बजे तक है।ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने आवेदन किया है, लेकिन प्रवेश नहीं ले सके हैं अथवा जिनका चयन नहीं हुआ है, वे जनपद के किसी भी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। प्रवेश के समय अभ्यर्थियों को अपना प्रार्थना पत्र, ऑनलाइन किया हुआ आवेदन पत्र, रैंक पत्र और शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।

नामांकन वापसी एवं प्रत्याशियों की अन्तिम सूची तैयार होने के 3 दिन के भीतर उपलब्ध होगी मतदाता सूची

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को मतदाता सूची दिए जाने के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत आलेख्य एवं अन्तिम प्रकाशित मतदाता सूचियां समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों को निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती रही हैं। इसके क्रम में अर्हता तिथि 01 जनवरी 24 के आधार पर हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के अन्तर्गत आलेख्य प्रकाशन 27 अक्टूबर 2023 एवं अन्तिम प्रकाशन 23 जनवरी 2024 की प्रकाशित मतदाता सूचियां समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों को निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी थीं।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के अन्तिम प्रकाशन-2024 अर्थात् 23 जनवरी 2024 के पश्चात् से प्रारम्भ हुए निरन्तर पुनरीक्षण की अवधि में परिवर्द्धित या विलोपित किए गए नामों तथा मतदाता सूची की प्रविष्टि में संशोधनों की सूचियां जन सामान्य के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in पर  List of Addition, Deletion & Correction Monthwise  पर प्रत्येक माह की उपलब्ध हैं, जहां से सम्बन्धित सूचियां प्राप्त की जा सकती हैं।अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर 29 अक्टूबर 2024 से प्रारम्भ हो रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 की अवधि में आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावलियों की दो प्रतियां हार्ड एवं साफ्टकापी में निःशुल्क सम्बन्धित जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों को उपलब्ध करायी जाएंगी एवं मतदाता सूची बिना फोटो की पीडीएफ मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर जन सामान्य हेतु उपलब्ध रहेंगी।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि में सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा दावे और आपत्तियों से सम्बन्धित सूचियां प्रत्येक सप्ताह समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों को उपलब्ध करायी जाएंगी तथा यह सूचियां जन सामान्य हेतु भी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेंगी।विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम के अन्तर्गत 06 जनवरी 2025 को अन्तिम प्रकाशन होगा। इस हेतु तैयार की जाने वाली मतदाता सूचियां समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों को अंतिम प्रकाशन के समय दो प्रतियों  में निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएंगी। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार किसी भी निर्वाचन के समय निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाली अद्यतन मतदाता सूचियां प्रदेश के  मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों को निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती हैं।वर्तमान में 09 विधानसभाओं में गतिमान उप निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान भी मतदान में प्रयुक्त होने वाली मतदाता सूची निःशुल्क समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों को नामांकन वापसी एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की अन्तिम सूची तैयार होने के 3 दिन के भीतर उपलब्ध करायी जाएंगी।

विकसित भारत” का सपना साकार करने के लिए प्रयासरत है बीजेपी-चौधरी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने शनिवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की सक्रिय सदस्यता का नवीनीकरण कर उन्हें शुभकामनाएं दी। उपमुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक को अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ प्रत्येक वर्ग के कल्याण और उत्थान हेतु समर्पित भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की सक्रिय सदस्यता का नवीनीकरण कर उन्हें मंगलकामनाएं दी। इस दौरान प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला,  अनूप गुप्ता एवं रामप्रताप सिंह चौहान साथ रहे।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय सदस्य बनकर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान करने हेतु सहभागिता करें। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में राष्ट्र निर्माण और जनकल्याण की भावना से निरंतर देश व प्रदेश की सेवा कर रही भाजपा “विकसित भारत” के सपने को साकार करने के लिए अनवरत प्रयासरत है।श्री चौधरी ने कहा कि सदस्यता अभियान संगठन को जमीनी स्तर पर अटूट मजबूती प्रदान करने के साथ ही जन-जन को राष्ट्रवादी विचारधारा और माँ भारती की सेवा करने के लिए प्रेरित करेगा।

शिक्षकों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं- महेंद्र 

आम आदमी पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह का शनिवार को रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज में जोरदार स्वागत किया गया । कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित कई शिक्षकों ने माला पहनाकर, पुष्प वर्षा कर  स्वागत किया ।
इस अवसर पर महेंद्र सिंह ने सभी शिक्षकों का स्वागत करने पर आभार व्यक्त किया और इस अवसर पर उन्होंने कहा शिक्षा भवन में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाई जाएगी, शिक्षकों के लंबित प्रकरणों पर जल्द विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर प्रकरण का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा शिक्षकों का उत्पीड़न कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा ।
स्वागत समारोह में प्रधानाचार्य एस के यादव, राघवेंद्र सिंह सचान, राजीव गुप्ता, रामशंकर, इंकलेश यादव, अरुण सिंह, संध्या शर्मा, अनुपमा सोनकर, माया टुन्नु, किरण लता, अनीता वर्मा, रचना, पूनम गुप्ता, रामलाल, धीरेन्द्र कुमार, विकास कुमार, राजीव तिवारी सहित कई शिक्षक,शिक्षिकाएं मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *