Breaking News

स्मृति दिवस:परेड कमाण्डर ने दी डीजीपी और मुख्यमंत्री को सलामी

-परेड में पुलिस,पीएसी सहित एक दर्जन टुकड़ियां हुई शामिल,आभा पाण्डेय शहीद पुस्तिका को ससम्मान सलामी मंच लाई, मुख्यमंत्री ने किया  प्रतिस्थापित 

  • REPORT BY:NITIN TIWARI || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया । इस मौके पर डीजीपी  प्रशान्त कुमार के आगमन पर परेड स्थल पर उन्हें सलामी दी गयी। परेड कमाण्डर सन्तोष कुमार मीणा, सेनानायक द्वितीय वाहिनी पीएसी, सीतापुर तथा द्वितीय कमाण्डर अमित कुमावत, एडीसीपी अपराध कमिश्नरेट लखनऊ व परेड एड्जूटेन्ट अनिल कुमार यादव सहायक सेनानायक 49वी वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर रहे। परेड में नागरिक पुलिस, पीएसी, महिला पुलिस, जी0आर0पी0, फायर सर्विस, यातायात पुलिस, एटीएस, आर0आर0एफ0, एसडीआरएफ एवं एसएसएफ सहित कुल 12 टुकड़ियां शामिल हुई।परेड स्थल पर मुख्यतिथि के तौर पर  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ।डीजीपी  प्रशान्त कुमार एवं एडीजी पीएसी  सुजीत पाण्डेय के साथ मुख्यमंत्री सलामी मंच पर पहुँचे।परेड द्वारा उन्हें सलामी दी गयी।सलामी के बाद पुलिस उपाधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय आभा पाण्डेय ने शहीद पुस्तिका को ससम्मान सलामी मंच तक लाई और डीजीपी के माध्यम से मुख्यमंत्री ने शहीद पुस्तिका को सलामी मंच पर प्रतिस्थापित किया।शहीद स्मारक स्थल पर  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और  मंत्रीगण, मुख्य सचिव , पुलिस महानिदेशक , प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना तथा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस कर्मियों तथा सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र व पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन् किया। पुलिस बलों द्वारा शहीदों को सलामी देकर शोक प्रकट किया गया।इस मौके पर  मुख्यमंत्री ने अपने प्राणों को न्योछावर कर यूपी पुलिस का मान बढ़ाने वाले यूपी के दो जाबाज शहीद पुलिसजन आरक्षी रोहित कुमार जनपद फतेहगढ़ व आरक्षी सचिन राठी जनपद कन्नौज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों से भेंट कर उनकी कुशलक्षेम पूछ कर उन्हे सम्मानित किया ।उत्तर प्रदेश में एक सितंबर 2023 से 31 अगस्त 2024 के बीच दो जिलों में तैनात रहे दो पुलिस कर्मियों ने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गवां दी थी। इन पुलिस कर्मियों की शौर्य गाथा स्मृति दिवस पर प्रस्तुत हुई ।इनके हौसले और साहस की  अतिथियों ने तारीफ की। फ़र्ज निभाने में अपने जीवन को कुर्बान करने वाले पुलिस कर्मियों को सभी ने श्रद्धांजलि दी।

रोहित पर खनन माफिया ने चढ़ा दिया था ट्रैक्टर  

बीती आठ जून 2024 को फतेहगढ़ के नवाबगंज थाने में तैनात सिपाही रोहित कुमार चौकी इंचार्ज संतोष कुमार और साथी विजय सिंह के साथ खनन की सूचना पर पहुंचे थे। यहां ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी ढोही जा रही थी। इस बीच बाइक सवार ट्रैक्टर ट्रॉली को रास्ता दिखा रहा था। सिपाही रोहित ने उनका पीछा किया, बदमाशों ने अपनी बाइक से रोहित की बाइक में टक्कर मारी। जिससे वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।

दबिश के दौरान सिपाही सचिन को लगी थी गोली

बीती 25 दिसंबर 2023 को कन्नौज के छिबरा मऊ थाने में तैनात सिपाही सचिन राठी फोर्स के साथ तस्कर के घर दबिश देने गए थे। इस दौरान तस्कर अशोक कुमार उर्फ मुनुआ, उसके बेटे टिंकू उर्फ अभयराज, पत्नी श्यामा देवी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी। जिसमें एक गोली आरक्षी सचिन राठी की जांघ में लगी थी। उन्हें कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी अगले दिन मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *