-2025 में ज्यादातर वर्किंग डे में रहेगा अवकाश
-
REPORT BY: K.K.VARMA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सरकार ने साल 2025 में पड़ने वाली सार्वजनिक छुट्टियों की घोषणा की है। जारी सरकारी कैलेंडर के मुताबिक
इस साल ज्यादातर छुट्टियां वर्किंग डे पर रहने वाली है।इनमें होली, ईद, रामनवमी से लेकर दिवाली, जन्माष्टमी, क्रिसमस डे समेत तमाम छुट्टियों का जिक्र हैं। इस बार सालभर में 24 सार्वजनिक और 31 निर्बन्धित छुट्टियां रहेंगी।सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अगर कोई पर्व, त्योहार, राष्ट्रीय पर्व या महापुरुषों की जन्मतिथि एक ही दिन पड़ जाती है तो ऐसी स्थिति में एक ही दिन छुट्टी होगी। उसके एवज में दो दिन का अवकाश घोषित नहीं होगा।

यूपी सरकार द्वारा जारी छुट्टियों की लिस्ट में 14 जनवरी आज हजरत अली के जन्मदिवस के अवसर पर छुट्टी की घोषणा की गई है,जबकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर छुट्टी रहेगी।26 फरवरी को महाशिवरात्रि, 13 मार्च को होलिका दहन, 14 मार्च को होली, 31 मार्च को ईद उल फितर का अवकाश रहेगा। 6 अप्रैल को रामनवमी, 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती, 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 7 जून को बक़रीद, 6 जुलाई को मोहर्रम, 9 अगस्त को रक्षा बंधन, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को जन्माष्टमी, 5 सितंबर को ईद ए मिलाद का अवकाश रहेगा।अगले साल 1 अक्टूबर को दशहरा, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और विजयदशमी दोनों त्योहारों का अवकाश रहेगा। 20 अक्टूबर को दीपावली, 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा, 23 अक्टूबर को भैयादूज, 5 नवंबर को गुरुनानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस डे का अवकाश रहेगा।
गणतंत्र दिवस, रामनवमी और मोहर्रम का त्योहार ही रविवार को पड़ने वाला है।ज़्यादातर छुट्टियां वर्किंग डे पर रहने वाली हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि ये त्योहार स्थानीय चंद्र दर्शन के अनुसार होंगे। 2024 में निर्बन्धित अवकाश स्थानीय छुट्टी में एक जनवरी को नए साल, 8 जनवरी को हजरत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती के उर्स, 14 जनवरी मकर संक्रांति, 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म दिवस, 2 फरवरी को बसंत पंचमी, 12 फरवरी को संत रविदास जयंती, 14 फरवरी शबे बरात, 15 मार्च होली, 28 मार्च को जमात-उल-विदा अलविदा,रमजान का अंतिम शुक्रवार के मौके पर छुट्टी रहेगी।
हज यात्रा हेतु द्वितीय किस्त जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर
हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई ने अवगत कराया है कि हज- 2025 के लिए प्रत्येक चयनित हज यात्री को द्वितीय किस्त 1,42,000
रूपये जमा करने की अन्तिम तिथि 16 दिसम्बर से बढ़ाकर 30 दिसम्बर कर दी गयी है। सचिव,कार्यपालक अधिकारी हज कमेटी ने बताया कि महरम श्रेणी में महिलाओं ने उत्तर प्रदेश से 46 आवेदन किये थे जिनमें सभी का चयन हो गया है। चयनित महिलाओं की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है। चयनित महिलाओं को हज कमेटी आफ इण्डिया के खाते में प्रथम व द्वितीय किस्त एक साथ 2,72,300 रूपये 30 दिसम्बर तक जमा करना है। पे-इन-स्लिप, ऑनलाइन जमा रसीद, हज आवेदन फार्म व घोषणा पत्र, मेडिकल स्क्रीनिंग एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट, स्वहस्ताक्षरित अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट की फोटोप्रति राज्य हज समिति के उक्त पते पर डाक अथवा दस्ती 01 जनवरी, 2025 तक जमा करना आवश्यक है। हज यात्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु प्रशिक्षकों के चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि 13 दिसम्बर से बढ़ाकर 22 दिसम्बर कर दी गयी है।

आजादी के बाद चौधरी चरण सिंह ने ही की किसानों की बात-रालोद
आजादी के बाद अगर किसी ने किसानों की बात की। किसानों को आंदोलित किया एवं किसानों के लिए कार्य किया, वो भारत रत्न चौधरी
चरण सिंह थे। राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय में किसान प्रकोष्ठ की बैठक को बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी ने संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल के भाई विठ्ठल पटेल की अहम भूमिका रही जो किसानों के लिए आंदोलन करते रहे।गांधी जी के कहने पर सरदार पटेल जो वकालत करते थे किसानों की वकालत करने लगे जिससे अंग्रेज सरकार झुकी लेकिन आजादी मिलने के बाद किसानों की बात चौधरी चरण सिंह ने की। राष्ट्रीय लोक दल किसान मजदूर पिछड़ों का दल है इसलिए हमें किसान आंदोलन के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। स्वामी सहजानंद सरस्वती ने भी बड़ा आंदोलन किया लेकिन आजादी के बाद किसानों के लिए अगर किसी ने काम किया वो भारत रत्न चौधरी चरण सिंह थे। चौधरी साहब सरकार में रहते प्रधान मंत्री मोरारजी देसाई से लड़ गए अस्सी बीस की बात उन्होंने ही उठाई कि अस्सी प्रतिशत शहर में खर्च होता है जबकि बीस प्रतिशत गाँव में। महिलाओं के खेत में शौच जाने की बात भी चौधरी चरण सिंह द्वारा ही उठाई गई थी कि गाँव में ही शौचालय बनाये जाए,यही नहीं मनमोहन सरकार में जो नरेगा योजना लागू हुई थी, यह फूड फॉर वर्क योजना जो चौधरी साहब द्वारा चालू की गई योजना का ही एक हिस्सा है।प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने अपने संबोधन में संगठन पर जोर देते हुये कहा कि दल को मजबूत करें जब आपके दल में संख्या ज्यादा होगी तो आपको शिकायत नहीं करनी पड़ेगी उन्होंने आगे कहा बहुत लोग शिकायत करते हैँ कि अधिकारी या दरोगा हमारी नहीं सुन रहा श्री राय ने कहा आप काम करें दल को मजबूत करे लोगों को जोड़ें दरोगा क्या एसपी आपकी सुनेगा।

गरीब दिव्यांगों के लिए मनरेगा योजना वरदान, अब तक 1.24 लाख दिव्यांगों को मिला रोजगार
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में ग्राम्य विकास विभाग की मनरेगा योजना के तहत जरूरमंद लोगों को रोजगार
उपलब्ध कराया जा रहा है। गरीब, मजदूर, महिला या फिर दिव्यांग हो, रोजगार पाने का अधिकार है। दिव्यांग की श्रेणी में आने वाले लोगों को भी मनरेगा योजना के अंतर्गत विभिन्न कार्यों से जोड़कर रोजगार दिया जा रहा है। दिव्यांग जनों को उनकी योग्यता, कार्यकुशलता, क्षमता के आधार पर कार्य उपलब्ध कराया जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार लगातार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये कार्यरत है। सरकार की मंशा के अनुसार कार्य करने के लिए ग्राम्य विकास विभाग की मनरेगा योजना के तरह जरूरमंद को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे लोग जो दिव्यांग है, उन्हें मनरेगा के तहत कार्य उपलब्ध कराकर उनकी आजीविका को आसान बनाने का प्रयास किया जा रहा है। वर्ष 2017-18 से अबतक 1.24 लाख से ज्यादा दिव्यांग जनों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराया गया है, इनके द्वारा 44.64 लाख मानव दिवस सृजित किये गये हैं।वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 50,201 पंजीकृत दिव्यांगजन जाब कार्ड धारकों में से 23,262 दिव्यांगजनों को मनरेगा के तहत कार्य उपलब्ध भी कराया गया है। दिव्यांगजनों के मानव दिवस सृजन की बात करें तो इस वर्ष अब तक 8,28,281 मानव दिवस सृजित किये गये हैं।बीते 4 वर्षों की तुलना की जाये तो वर्ष 2017-18 से लेकर 2024-25 तक दिव्यांगों को रोजगार उपलब्ध कराने में वर्ष 2024-25 में प्रगति ऐतिहासिक रही है। वर्ष 2017-18 में 11,332, वर्ष 2018-19 में 10,993, वर्ष 2019-20 में 10,699, वर्ष 2020-21 में 17,400 , वर्ष 2021-22 में 14,065, वर्ष 2022-23 में 13,948, वर्ष 2023-24 में 22,630 जबकि वर्ष 2024-25 में अब तक 23,262 दिव्यांगजनों को मनरेगा के तहत कार्य उपलब्ध भी कराया गया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में की प्रगति बीते वर्षों की तुलना में सर्वाधिक है।आयुक्त ग्राम्य विकास जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि मनरेगा योजनांतर्गत मांग के अनुरूप श्रमिकों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। गरीब मजदूर हो, महिला हो या फिर दिव्यांग सभी को उनकी मांग के आधार पर योजनांतर्गत कार्य उपलब्ध कराया जा रहा है। दिव्यांग जनों को भी मांग के अनुसार कार्य उपलब्ध कराकर उनकी आजीविका को आसान बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

कई लोग कांग्रेस में शामिल
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधार में आस्था जताते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल आउटरीच के संयोजक विक्रम पाण्डेय के नेतृत्व में लखनऊ के कई लोगों ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय के समक्ष कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सभी लोगों के गले में कांग्रेस तिरंगा पट्टिका पहनाकर तथा पार्टी का सदस्यता कार्ड देकर विधिवत रूप से पार्टी में शामिल कराया।सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से अमित कुमार सिंह, शिवम सिंह, अभिषेक मीना, सौरभ सिंह, इसान सिंह, हर्ष शर्मा, नितिन मौर्य, वी.के. शर्मा, संजय सिंह, रविशंकर तिवारी, योगेश तिवारी, रोहित, प्रदीप कुमार यादव, आदि शामिल रहे।
निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध किया एक घंटे अतिरिक्त काम
पूर्वांचल औरदक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण प्रस्ताव के विरोध में आज विद्युत् मज़दूर संगठन एवं विद्युत संबिदा
कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर विद्युत संविदा मजदूर संगठन उप्र तथा अन्य 5 घटक संगठनों द्वारा लखनऊ सहित प्रदेश के सभी 75 जिलों एवं 18 मंडलों में काली पट्टी बांधकर विरोध स्वरूप एक घंटे अतिरिक्त कार्य किया गया।विद्युत संबिदा मज़दूर संगठन के प्रदेश प्रभारी पुनीत राय ने बताया कि लखनऊ में विभिन्न स्टेशनों एवं कार्यालयों पर विरोध स्वरूप काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया गया। प्रमुख रूप से एचएल डिवीजन के तीनों सब-स्टेशन, लाप्लास, सिकंदराबाद, उतरथिया समेत अन्य स्थानों पर यह विरोध कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर लखनऊ जिला अध्यक्ष शिवरतन के नेतृत्व में मनीराम, दयाराम, विनोद कुमार विश्वकर्मा, लालजी वर्मा, दिनेश कुमार गौतम, पुनीत मिश्रा, दीप चंद्र निषाद, अजय कुमार गौतम, छोटेलाल, गिरजा शंकर मिश्रा, बलिहारी, रामलाल, देवेंद्र प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार, गौतम गोपाल यादव, विष्णु प्रजापति, रामकुमार, अजय कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार भारती, गौरव कुमार यादव समेत अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।महासंघ के मीडिया प्रभारी विमल चन्द्र पांडेय ने बताया कि आज संकल्प लिया गया है कि सरकार द्वारा लागू ओटीएस योजना को पूर्ण सफल बनाने हेतु हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
