-जोनल अधिकारी का वेतन काटने का नगर आयुक्त को निर्देश
- REPORT BY:PREM SHARMA
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज प्रातः 7ः00 बजे नगर की सफाई व्यवस्था को देखने के लिए औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम के चार वार्डाे का निरीक्षण किया। इनमें फैजुल्लागंज -2, फैजुल्लागंज -3, अलीगंज तथा लाल बहादुर शास्त्री -2 वार्ड शामिल है। प्रभारी मंत्री ने मंत्री वार्डों में सफाई व्यवस्था को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने फैजुल्लागंज -3 में निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए जोनल अधिकारी का वेतन काटने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान फैजुल्लागंज -3 में कसाई बाड़ा, मोहिबुल्लापुर में नालियों की सफाई पर काफी असंतुष्ट होते हुए जोनल अधिकारी को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि नालियों से अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए एवं नालियों की नियमित सफाई कराई जाए। उन्होंने फैजुल्लागंज -2 वार्ड में रहीमनगर, डुडौली मार्ग व केसर नगर में ढकी नालियों को खुलवाकर उसमें जमे सिल्ट को तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र के सफाई कर्मी एवं अन्य जिम्मेदार कार्मिक उपस्थित रहकर आज शाम तक सभी नालियों की सफाई करवाएं। उन्होंने अलीगंज वार्ड तथा लाल बहादुर शास्त्री -2 वार्ड का भी निरीक्षण किया। लाल बहादुर शास्त्री -2 में लोगों ने मंत्री को एक मांग पत्र सौपा जो क्षेत्र में जलजमाव, स्ट्रीट लाइट, सर्वाेदय नगर चौराहे की बेरीकेटिंग एवं एसटीपी की क्षमता बढ़ाने से संबंधित थी। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि इन सभी मांगो पर गंभीरता से परीक्षण करते हुए उनके समाधान का प्रयास किया जाएगा।श्री खन्ना कहा कि सभी जोनों के जोनल अधिकारी अपने-अपने जोन में नियमित निरीक्षण करें और सफाई व्यवस्था एवं नालियों की सफाई को सुनिश्चित कराएं। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि खाली पड़े प्लाटों को चिन्हित कर उनके मालिकों को नोटिस देकर उनकी बाउंड्री वॉल कराई जाए। उन्होंने कहा कि खाली पड़े प्लाटों पर कूड़ा एवं गंदगियां होती हैं, जिससे बीमारियां फैलती हैं और मच्छर इत्यादि पैदा होते हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए घनी आबादी वाले वार्डों में एंटीलार्वा एवं फांगिग नियमित रूप से करायी जाए। साथ ही शुद्ध पेय जल की आपूर्ति के लिए जल की गुणवत्ता को भी सुनिश्चित किया जाय। निरीक्षण के दौरान लखनऊ नगर निगम की मेयर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा सहित नगर निगम के अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
शहरी विकास परियोजनाओं की प्रमुख सविच ने की समीक्षा
लखनऊ की शहरी विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के उद्देश्य से नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में लखनऊ नगर निगम द्वारा संचालित विभिन्न प्रमुख शहरी परियोजनाओं की स्थिति की गहन समीक्षा की गई और इनके क्रियान्वयन की चुनौतियों पर चर्चा की गई।बैठक में सिटी फ्लावर फेस्टिवल, मैंगो पार्क, शक्ति वन, क्लाइमेट म्यूजियम, वेस्ट तो वंडर पार्क, वर्किंग वीमेन हॉस्टल, डिजिटल लाइब्रेरी, मनोरथा गौशाला, सी.एम. ग्रिड्स, कुरिया घाट, साहित्य पार्क, गुलाला घाट, भैंसाकुंड विश्राम घाट, राइफल शूटिंग क्लब, जोनल ऑफिस, सीनियर केयर सेंटर, फ़ूड हब एवं अन्य परियोजनाओं की समीक्षा की गयी एवं समय सीमा पर कार्य पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए।
बैठक का आयोजन नगर विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, मंडलायुक्त की उपस्थिति में किया गया, जिसमें लखनऊ नगर निगम के आयुक्त, मिशन निदेशक, लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, और उत्तर प्रदेश जल निगम के प्रबंध निदेशक सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।बैठक में कुकरैल नदी एवं किला मोहम्मद नाला के पुनरुद्धार में किये गए कार्यों की समीक्षा की गयी एवं योजना के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों को गुणवत्ता एवं समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस बैठक में अधिकारियों द्वारा शहरी परियोजनाओं की प्रगति पर गहन चर्चा की गई और यह सुनिश्चित किया गया कि परियोजनाओं की समयसीमा का पालन हो। बैठक में अधिकारियों ने परियोजनाओं के लिए आवश्यक वित्तीय और तकनीकी संसाधनों पर भी विचार किया, जिससे इन परियोजनाओं को तय समय पर पूरा किया जा सके।नगर विकास विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि लखनऊ की शहरी परियोजनाओं का क्रियान्वयन तीव्र गति से किया जाए और नागरिकों को बेहतरीन शहरी सुविधाएं प्रदान की जा सकें।
निकाय कर्मी कार्यबंदी के लिए हो रहे लामबंद
प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर नगर विकास मंत्री तक निकाय कार्मियों की मांगों के निस्तारण की गुहार लगा चुका निकाय कर्मचारी महासंघ 26 से कार्यबंदी के आन्दोलन के लिए लामबंद हो चुका है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा ने बताया कि महासंघ की लखनऊ,कानपुर, गाजियाबाद, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, आदि इकाईयो द्वारा फील्ड, उद्यान, सफाई, कार्यालय तथा जोन कार्यालय पर जनजागरण कर अपील करते हुए निकाय कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान न होने पर कर्मचारी वर्ग ने भी चिन्ता जताई है। उत्तर प्रदेश सरकार व नगर विकास विभाग द्वारा समय रहते न किए जाने पर मजबूरन 26 अक्टूबर से कार्यबन्दी का निर्णय का आम कर्मचारियों व सभी संगठनों ने स्वागत करते हुए समर्थन व्यक्त किया हैा।
महासंघ प्रदेश की निकायों में कर्मचारी संदेश यात्रा के माध्यम से प्रदेश भर के निकाय कर्मचारियों को एक जुट करने हेतु पिछले दो माह से जनजागरण कर रहा है। महासंघ ने अपनी आन्दोलन की नोटिस में 25 अक्टूबर तक नगर विकास द्वारा बैठक आदि के माध्यम से समस्याओं पर निर्णय नहीं लिया गया तो महासंघ 26 अक्टूबर से अनिश्चित कालीन कार्य बन्दी की जायेगी। इसकी लिखित सूचना उच्च स्तर पर उपलब्ध करा दी गई है। कर्मचारियो को लामबंद करने के लिए महासंघ पदाधिकारियों ने आज लखनऊ के जोन 7 व जोन 4 में कर्मचारियों के साथ सेवा सम्बधी व अन्य लम्बित मांगों के समाधान कराने में किए जाने वाले आन्दोलन में लखनऊ सहित प्रदेश की सभी निकायों से भी अपील की गयीं। आज के जनजागरण में प्रदीप सिंह, रामकुमार रावत, सै.कैसर रजा, गोमती त्रिवेदी, आरपी सिंह, विजयशंकर पान्डेय, अनुज गुप्ता, नवीन साहू, मो.अय्यूब, मोहम्मद हनीफ,संजय चन्द्रा, विजय यादव, अब्दुल रशीद, दीपक शर्मा, ईला पांडेय, अमित सिंह, अखिलेश सिंह, गुरु प्रसाद सिंह, आयुष पंत, सुनीता भट्ट, जितेंद्र सिद्धार्थ, पंकज अवस्थी, अमरेन्द्र दीक्षित, अमित कश्यप, सुधाकर मिश्र आदि कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे। महासंघ ने लखनऊ सहित प्रदेश की सभी इकाइयों के अन्य संगठनों से 26 अक्टूबर से होने वाली कार्यबन्दी में बढ-चढ कर सहयोग किए जाने की अपील की है।http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved