Breaking News

LUCKNOW:आबकारी टीम की छापेमारी में बीस लीटर देशी शराब बरामद, मुकदमा दर्ज  

-शराब की दुकानों की हुई चेकिंग, दिए गए अवैध रूप से मदिरापान ना करने के निर्देश

  • REPORT BY:AAJNATIONAL NEWS DEASK || EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

लखनऊ। राजधानी में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी को रोकने के लिए चलाये गए विशेष प्रवर्तन अभियान को लेकर आबकारी टीमों ने कई स्थानों पर छापेमारी कर दबिश दी। इस दौरान बीस लीटर अवैध शराब बरामद कर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की गईं।जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह तथा अरविन्द बघेल ने राजधानी के थाना बंथरा के गांव रतौली खटोला और गदौली के  संदिग्ध घरों और खेतों तथा बगीचों और  तालाबों के किनारे स्थित संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर छापेमारी कर मौक़े से करीब  20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर  आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।इस मौके पर प्रधान आबकारी सिपाही जितेन्द्र, अंकुर सिंह, सुनील गोंड, सरवन और अखिलेश आदि मौजूद रहे।

शराब की दुकानों की हुई चेकिंग, आबकारी निरीक्षकों को कड़े निर्देश 

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि  विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत  आबकारी निरीक्षक सेक्टर-3 ने मंगलवार को सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर एवं प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर के साथ अपने सेक्टर के  पॉलिटेक्निक, भूतनाथ, लेखराज मार्केट पर  संचालित की जा रही मदिरा की दुकानों की सघन चेकिंग कर उसके आसपास तलाशी अभियान चलाया।जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक सेक्टर-11 भी  सिकंदरपुर देशी, बियर, बंथरा मॉडल शॉप,बंथरा  विदेशी, कटी बगिया देशी, विदेशी, बियर, हरौनी विदेशी  दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा गोपनीय रूप से खरीदारी की। शराब दुकानों के आस-पास और लखनऊ कानपुर रोड पर ढाबों की  चेकिंग कर अवैध रूप से मदिरापान ना करने के लिए लोगो को निर्देश दिया। वही जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि  दीपावली त्यौहार को लेकर जिले की सभी मदिरा की दुकानों पर सतर्क निगरानी रखने के सभी आबकारी निरीक्षकों को कड़े निर्देश गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *