-शराब की दुकानों की हुई चेकिंग, दिए गए अवैध रूप से मदिरापान ना करने के निर्देश
-
REPORT BY:AAJNATIONAL NEWS DEASK || EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
शराब की दुकानों की हुई चेकिंग, आबकारी निरीक्षकों को कड़े निर्देश
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक सेक्टर-3 ने मंगलवार को सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर एवं प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर के साथ अपने सेक्टर के पॉलिटेक्निक, भूतनाथ, लेखराज मार्केट पर संचालित की जा रही मदिरा की दुकानों की सघन चेकिंग कर उसके आसपास तलाशी अभियान चलाया।जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक सेक्टर-11 भी सिकंदरपुर देशी, बियर, बंथरा मॉडल शॉप,बंथरा विदेशी, कटी बगिया देशी, विदेशी, बियर, हरौनी विदेशी दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा गोपनीय रूप से खरीदारी की। शराब दुकानों के आस-पास और लखनऊ कानपुर रोड पर ढाबों की चेकिंग कर अवैध रूप से मदिरापान ना करने के लिए लोगो को निर्देश दिया। वही जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली त्यौहार को लेकर जिले की सभी मदिरा की दुकानों पर सतर्क निगरानी रखने के सभी आबकारी निरीक्षकों को कड़े निर्देश गए हैं।