Breaking News

LUCKNOW:नगर विकास मंत्री और महापौर पहुंचें डेंगू प्रभावित क्षेत्र,क्लिक करें और भी खबरें

  • डेंगू पीड़ितों से मिलकर जाना हाल-चाल

  • REPORT BY:PREM SHARMA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा और लखनऊ की महापौर  सुषमा खर्कवाल ने शनिवार को  डेंगू प्रभावित क्षेत्रों जोन-01 के बालूअड्डा और गोमतीनगर के विकासखंड पहुंचकर वहां की साफ सफाई का औचक निरीक्षण किया और डेंगू पीड़ितों से मिलकर उनका हाल-चाल लिया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी।
नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा निरीक्षण के लिए पहले बालूअड्डा पहुंचे, वहां पर प्रयाग नारायण रोड के मकान नंव 02 में डेंगू पीड़ित ए.के.शर्मा, मकान नंव 28 में अजय सिंह और बृजेश सिंह से मुलाकात कर उनका हाल-चाल लिया। बालू अड्डा के संजय गांधी नगर के मकान नंव 4/103 में ओम प्रकाश शर्मा की पुत्री अनुष्का, मकान नंव 3/14 में अजय श्रीवास्तव जी से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल लिया। मंत्री जी बालूअड्डा के निवासियों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता हेतु पैम्फलेट भी वितरित किए और क्षेत्र में साफ सफाई को लेकर जागरूक रहने को कहा।उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को भी बेहतर साफ सफाई कराने तथा क्षेत्र में एंटीलार्वा का छिड़काव कराने व फागिंग कराने के निर्देश दिए। मंत्री जी ने वहां पर 10 सफाई कर्मियों को स्वच्छता किट देकर स्वच्छता कार्यों को बेहतर तरीके से करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बालूअड्डा तिराहे पर लगी पानी की टंकी की टोटियों से लगातार बह रहे पानी को रोकने के लिए टोटियों को बदलने का भी निर्देश दिया। इसके पश्चात् नगर विकास मंत्री गोमतीनगर के विकास खण्ड 05 में पहुंचकर वहां के मकान नंव 5/51 में डेंगू पीड़ित एच.एन. अग्रवाल जी और सविता गर्ग जी से मिले और उनका हाल-चाल लिया। उन्होंने क्षेत्र के निवासियों से मिलकर डेंगू से बचाव के लिए पैम्फलेट बांटे और उनकी समस्याएं सुनी तथा क्षेत्र की साफ सफाई के बारे में जानकारी ली। क्षेत्रवासी मंत्री जी के कार्यों की प्रशंसा की। मंत्री जी ने वहां पर 20 सफाई मित्रों को स्वच्छता किट देकर सम्मानित कर सफाई कार्याे के लिए प्रोत्साहित किया। नगर विकास मंत्री ने गोमतीनगर के दयाल पार्किंग के पास आधुनिक सुविधाओं से युक्त 350 टन क्षमता के निर्माणाधीन बिन फिक्स कॉम्पैक्टर के प्रगति कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन हेतु निर्मित इस डंपिंग यार्ड को मार्च 2025 तक में पूरा कराने के निर्देश दिए। नगर विकास मंत्री ने कहा की नगरीय निकायों में नियमित साफ सफाई के लिए निकाय अधिकारी और सफाई कार्मिक प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। नगरों में डेंगू,चिकनगुनिया और मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम तथा संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण के लिए नियमित रूप से एंटीलार्वा का छिड़काव और फॉगिंग कराई जा रही है, जहां कहीं पर भी डेंगू के केस मिल रहे, वहां पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं और बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अभियंता महेश वर्मा और निगम व जोन के ज़ोनल अधिकारी मौजूद रहे।

लखनऊ को वैश्विक नगर बनाने के लिए विकास कार्यों में तेजी लाए: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री

प्रदेश की राजधानी लखनऊ की ऐतिहासिक समस्याओं के समाधान के लिए व शहर को वैश्विक नगर बनाने के लिए कराए जा रहे विकास कार्यों में गति लाई जाए। नगर में कहीं पर भी जलभराव न हो, सीवर की समस्या न रहे, इसके स्थाई समाधान के लिए प्रोजेक्ट बनाकर कार्य किया जाए। सभी प्रमुख नालों को ढकने के लिए भी प्रोजेक्ट बनाया जाए। जल निकासी के लिए पूरे शहर का ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाए, जिससे कहीं पर भी जलभराव न हो, नगरीय योजनाओं के विकास कार्यों के लिए किसी भी प्रकार से धनराशि की कमी नहीं आने दी जाएगी।
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने शनिवार को लखनऊ नगर निगम के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए यह महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर के बेहतर व्यवस्थापन के लिए एलडीए, पीडब्ल्यूडी और रेलवे से समन्वय बनाकर कार्य कराया जाए। नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी प्रयास किए जाए। जैसे कि फैजुल्लागंज के जलभराव के स्थाई समाधान के लिए 40 से 50 करोड़ रुपए की लागत से नाले का निर्माण कराया जा रहा।नगर विकास मंत्री ने शहर के खुले नालों को ढकने के लिए भी अतिशीघ्र प्रोजेक्ट बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वैश्विक नगर योजना और सीएम ग्रिड योजना अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों को मानक के अनुरूप पूर्ण गुणवत्तापूर्ण से कराया जाए, जिससे कहीं पर भी किसी को शिकायत का मौका न मिले। नगर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, मैनपॉवर और मशीनों की कमी न हो। उन्होंने शहर के सभी कूड़ा स्थलों को साफ कर बेंडिंग जोन बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने लालबाग और कैसरबाग की सड़कों में हो रहे अतिक्रमण को भी मुक्त कराने को कहा। उन्होंने कहा कि शहर में सुगम आवागमन के लिए सड़कों में कहीं पर भी आक्रमण नहीं होना चाहिए।बैठक में महापौर लखनऊ श्रीमती सुषमा खर्कवाल, मुख्य अभियंता महेश वर्मा तथा लखनऊ नगर निगम के अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे।

दीपावली एवं गोवर्धन पर्व के दृष्टिगत विशेष साफ-सफाई अभियान

दीपावली एवं गोवर्धन पर्व पर नगर निगम लखनऊ द्वारा लगातार डोर टू डोर कलेक्शन, रहवासिये क्षेत्र, व्यवसायिक क्षेत्र, पब्लिक एरिया, टैक्सी स्टेशन, बस स्टेशन इत्यादि जगहोें पर रोड स्वीपिंग कराकर शहर को स्वच्छ एंव सुन्दर करने का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम कर्मचारियों द्वारा लगातार तीनों शिफ्टों में काम करके लोगों के घरों से निकलने वाले पुराने कपड़े, गत्ते, प्लास्टिक, मलबा इत्यादि का उठान भी किया जा रहा है। लखनऊ स्वच्छता अभियान के तहत लगायी गयी डोर टू डोर कलेक्शन प्राइमरी गाड़ियों की भी मानिटरिंग लगातार जी0पी0एस0 ट्रेकिंग के माध्यम से एल0एस0ए0 कन्ट्रोल रूम में की जा रही, ताकि पर्व की समाप्ति के बाद प्रत्येक घर से कूड़ा उठान प्रति दिन हो जाये।
प्राइमरी कूड़ा उठान के लिए कुल एल0एस0ए0 की 610 गाडियां एवं नगर निगम की 275 गाडियों द्वारा प्रतिदिन कूड़ा उठान का कार्य कर रही है। नगर निगम कन्ट्रोल रूम पर आये कुल 131 शिकायत का निस्तारण फील्ड लेबल टीम द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें मुख्यतः शिकायतें कू़ड़ा उठान, फागिंग, एन्टी लारवॉ से सम्बन्धित है, जिसका निस्तारण करा दिया गया है। सेकेण्डरी कूड़ा उठान के लिए प्रत्येक पी0सी0टी0एस0 पर हाईवा एवं डम्पर मैप करके प्रत्येक कूड़ा पड़ाव स्थल को साफ 141 कराया गया है। लखनऊ में चल।रहे स्वच्छता अभियान के तहत 630 गाड़ियों को डोर टू डोर एवं कमर्शियल प्रतिष्ठान उठाने लिए लगाया है। सेकेंडरी पड़ाव घरों को 05 हुक लोडर, 10 आर सी, 46 हाइवा, 5 ट्रैक्टर एवं 15 जे सी बी लगाकर साफ किया गया। लखनऊ के 05 जोन के सभी पड़ाव घरों को साफ किया गया एवं अन्य पड़ाव घरों पर भी कूड़ा पाए जाने पर निरंतर सफाई की जा रही है।

वेबीनार मे उठा ओवर बिलिंग, नए कनेक्शन और स्मार्ट प्रीपेड मीटर का मुद्दा
किसी भी नियम विरूद्ध मामले की उपभोक्ता परिषद को दे जानकारी

विद्युत उपभोक्ता परिषद की तरफ से चलाई जाने वाले प्रादेशिक साप्ताहिक वेबीनार में पूरे प्रदेश से बडी संख्या में विद्युत उपभोक्ताओं ने जुडकर बिलिंग संबंधी कनेक्शन संबंधी व किसाने की समस्याओं से संबंधित अपनी समस्याओं पर चर्चा की गई। स्मार्ट प्रीपेड मीटर के चेक मीटर पर भी विस्तार से उपभोक्ता परिषद ने उपभोक्ताओं को अवगत कराया। नोएडा, गाजीपुर, बलिया, मैनपुरी, लखनऊ, प्रतापगढ सहित अनेको जनपदों के विद्युत उपभोक्ताओं ने किसानों की समस्याओं व ओवर बिलिंग की दिक्कतों से उपभोक्ता परिषद को अवगत कराया। उपभोक्ताओं के प्रति अभियंताओं की उदासीनता पर भी चर्चा हुई। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने प्रदेश के सभी अपने विद्युत उपभोक्ताओं से कहॉ कि जहां पर भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा रहे हैं। वहां-वह इस बात का मिलान जरूर कर लें कि उनके क्षेत्र में 5 प्रतिशत पुराने मीटर स्थापित किया जा रहा अथवा नहीं। सभी विद्युत उपभोक्ता केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई गाइडलाइन के तहत स्वतः अपने पुराने मीटर और नए स्मार्ट प्रीपेड मीटर की रीडिंग का मिलान कर यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर कहीं तेज यां भार जंपिंग या फिर घटिया क्वालिटी का तो नहीं है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत चेक मीटर निशुल्क 3 महीने तक उपभोक्ता के परिसर पर रहेगा। सभी विद्युत उपभोक्ता इसकी रिपोर्ट अपने पास तैयार रखें। जहां चेक मीटर लगा है वहां पर पुराने मीटर और नए स्मार्ट प्रीपेड मीटर की रीडिंग में कितना अंतर आ रहा है। अथवा अंतर नहीं आ रहा है। यदि कहीं भी घटिया क्वालिटी की शिकायत मिलेगी तो उसे पर विद्युत नियामक आयोग और पावर कारपोरेशन प्रबंधन से बात की जाएगी। वेबीनार में जुडे 90 प्रतिशत विद्युत उपभोक्ताओं ने कहा उनके क्षेत्र में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम तो शुरू हो गया है। लेकिन उसके समानांतर पुराने मीटर को चेक मीटर के रूप में स्थापित नहीं किया जा रहा है।
उपभोक्ता परिषद ने सभी को केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई गाइडलाइन से अवगत कराते हुए कहा आपके क्षेत्र में जब कोई भी मीटर कंपनी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए तो उसे केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत अवगत कराते हुए अपने अधिकार को उसे प्राप्त करें। कहीं कोई दिक्कत हो तो उपभोक्ता पर सबको अवगत कराए। उपभोक्ता परिषद ने टैरिफ व विद्युत वितरण संहिता संबंधी महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी वेबीनार में जुडे अपने विद्युत उपभोक्ताओं को दी और नोएडा क्षेत्र के डूब क्षेत्र से जुडे विद्युत उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द बिजली का नया कनेक्शन मिले पर भी चर्चा की और प्रबंधन सहित ऊर्जा विभाग से बात करने की योजना बनाई। उपभोक्ता परिषद के वेबीनार में प्रमुख रूप से अपनी बात रखने वालों में योगेंद्र कुमार दुबे विनय चौबे अनूप कुमार मौर्य बी के गुप्ता संदीप कुमार सानू कुमार विमल दीक्षित सहित अनेकों उपभोक्ताओं ने अपनी बात रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *