Breaking News

अंबेडकरनगर:जिलाधिकारी ने कटेहरी में मतदान केंद्रो का किया निरीक्षण,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:DIPAK SING||EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

अंबेडकरनगर।विधानसभा उप निर्वाचन के अंतर्गत 277 कटेहरी विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र कटेहरी के विभिन्न मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ,मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक आनंद कुमार शुक्ला, एसडीएम टांडा शशि शेखर,बीडीओ टांडा भी मौजूद रहे।इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों का बारीकी से निरीक्षण कर चुनाव से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्राम अलनपुर,महेशपुर,अमीनपुर, माहवारी,ऐनवा खास आदि ग्रामों में बनाए गए मतदेय स्थलों पर स्थित सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।उन्होंने संबंधित बीएलओ व अन्य संबंधित अधिकारियों को सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय, बिजली-पानी व साफ–सफाई आदि सहित निर्वाचन संबंधित समस्त आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।यदि किसी को कोई समस्या आती है तो वह समय रहते अपने नोडल अधिकारी या रिटर्निंग अधिकारी को अवगत कराए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने मतदान केंद्रों का जायजा लेकर पुलिस अधिकारियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत में चुनाव ड्यूटी में लगाए गए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक-दूसरे के साथ सहयोग की भावना से मा. निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए बेहतर तरीके से कार्य करने और निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान समस्त मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची को भी पढ़ा गया तथा मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित भी किया गया।

जनता जातिवाद और परिवार वाद से ऊपर उठकर वोट करे:प्रदेश प्रवक्ता

भारतीय जनता पार्टी भारत ही नहीं विश्व का इकलौता राजनीतिक दल है जहां पर कार्यकर्ताओं की योग्यता और क्षमता के अनुसार पद और दायित्व सौंपा जाता है। कटेहरी में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में पार्टी नेतृत्व ने धर्मराज निषाद को प्रत्याशी बनाया है जो निर्विवाद छवि के व्यक्ति हैं जबकि समाजवादी पार्टी ने अपने नीतियों के अनुसार परिवारवाद को बढ़ावा देते हुए यहां से प्रत्याशी का चयन किया है। ऐसे में कटेहरी की महान जनता जातिवाद परिवार बाद से ऊपर उठकर विकास भारतीय संस्कृति राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के साथ ही भय मुक्त समाज के लिए पार्टी प्रत्याशी धर्मराज को कमल के बटन को दबाकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत कीजिए। उक्त बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरीशचंद्र श्रीवास्तव ने भीटी मंडल अंतर्गत नारायणपुर गांव में आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए कही पार्टी प्रवक्ता ने आगे कहा कि समाजवाद की बात करने वाले परिवार बाद के आगे सोच नहीं पाते हैं। इसलिए आप सबको बहुत ज्यादा बताने की आवश्यकता नहीं है।आप सब भली भांति सब कुछ जानते हैं क्योंकि इसके पहले भी धर्मराज निषाद कटहरी विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुके हैं। चौपाल को संबोधित करते हुए पार्टी प्रत्याशी ने आए हुए जनता जनार्दन को प्रणाम करते हुए कहा कि जैसा आप सब जानते हैं की हमारा दरवाजा सबके लिए हमेशा खुला रहता है पहले भी खुला था आज भी खुला है आगे भी खुला रहेगा इसलिए कटहरी में विकास की गंगा बहने के लिए आप सब कमल के फूल वाले बटन को दबाकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की भी यही मंशा है जिससे देश और प्रदेश से आतंकवाद का सफाया हो सके।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने किया जबकि आए हुए जनता के प्रति आभार प्रगट करते हुए विधानसभा संयोजक रमा शंकर सिंह ने सबके प्रति आभार प्रगट किया। चौपाल के आयोजक ग्राम प्रधान महेश वर्मा,ग्राम प्रधान भिऊरा पवन सिंह, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, ब्लॉक प्रमुख कटहरी मौसम वर्मा, रमन सिंह,अरविंद सिंह,भोला सिंह, राम बुझारत शर्मा, सुनील अग्रहरि, पूर्व प्रधान राम प्यारे,सितारा देवी, उमेश मिश्र, ग्राम प्रधान विपुल उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

अकबरपुर पुलिस ने दर्ज किया मारपीट का मुकदमा

दीपावाली की रात को पटाखा दागने के विवाद में हुई मारपीट में पुलिस ने चार के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण अकबरपुर कोतवाली के हाजीपुर मरूई गांव का है। प्राप्त तहरीर के अनुसार गांव निवासी राम प्रताप पुत्र रामदास दीवाली की शाम को पटाखा आदि दाग खुशी मना रहे थे। इसी पटाखा को लेकर पड़ोसी जितेंद्र पुत्र राम अधीन, गौरव पूत्र पतिराम तथा दीपक और अतुल पुत्रगण राम मूरत और राम प्रताप के बीच विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि उक्त चारो विपक्षी पुत्री करिश्मा और पुत्र सचिन की लाठी- डंडा और लातघुसो से पिटाई कर दिया। जब तक बीच बचाव को अन्य लोग आते तब तक जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस जांच कर और समझा बुझाकर चली गई। पीड़ित की तहरीर पर उक्त चारो के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

https://aajnational.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *