- REPORT BY:DIPAK SING||EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
अंबेडकर नगर:सुनीता श्रीवास्तव सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ की अध्यक्षता में जनपद अंबेडकर नगर में महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम बसखारी रोड स्थित सर्किट हाउस में किया गया, जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, जमीनी विवाद, हत्या आदि से संबंधित कुल 35 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें से 10 प्रकरण का त्वरित निस्तारण कराया गया, शेष को पुलिस विभाग को हस्तांतरित किया गया और कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए l इसके अतिरिक्त माननीय सदस्य द्वारा विभागीय योजनाओं की समीक्षा भी की गईl समीक्षा बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह,डिप्टी सीएमओ डॉक्टर एमके सिंह,मुख्य सेविका तारावती,सहायक श्रम आयुक्त युक्त राज बहादुर यादव, प्रभारी महिला थाना शिवांगी त्रिपाठी, सीओ भीटी लक्ष्मी कांत मिश्र, सीओ सिटी देवेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।जनसुनवाई समाप्त होने के उपरांत माननीय सदस्यलिए द्वारा जेल का निरीक्षण भी किया गयाl जहां पर उन्होंने महिला बंदियों की समस्याएं सुनी।
प्रदेश मन्त्री के छोटे भाई का निधन,लोगों ने व्यक्त किया शोक संवेदना
भाजपा पिछड़ा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष एवं स्वर्णकार समाज संघ के प्रदेश मन्त्री शत्रुघ्न सोनी के छोटे भाई श्रवण कुमार सोनी (48) की सोमवार को हृदय गति रूक जाने से उनका निधन हो गया। उनके भाई निधन की दुखद सूचना मिलने पर स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायन सेठ और जिले के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी,व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल,भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि,पूर्व नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र,भाजपा नगर महामंत्री विकाश निषाद,व्यापारी मनीष सोनी,आत्माराम गुप्ता आदि ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया और मृतक की आत्मा के शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
डीएम ने राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव के साथ किया बैठक
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉक्टर सदानंद गुप्ता की उपस्थिति में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश व प्रभारी मंत्री अंबेडकर नगर गिरीश चंद्र यादव द्वारा मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम अंबेडकर नगर में प्रस्तावित ‘महाकुंभ 2025 के जल वितरण कार्यक्रम’ एवं ’ मुख्यमंत्री उद्यमी विकास योजना’ के लाभार्थियों को ऋण वितरण कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यक्रम के सकुशल आयोजन के संबंध में समस्त तैयारी को अपेक्षित समय में पूर्ण करने केनिर्देश दिए।इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए/डीसी एनआरएलएम,उपयुक्त उद्योग, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला कार्यक्रम अधिकारी,जिला पंचायती राज अधिकारी,अपर जिला सूचना अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।