-निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों का किया जायेगा अनुपालन,जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में किया प्रेसवार्ता
- REPORT BY:DIPAK SINGH
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
अंबेडकर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ की उपस्थिति में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद अंबेडकर नगर के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 277 कटेहरी विधानसभा के निर्वाचन की घोषणा के उपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता की। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 277कटेहरी के उप निर्वाचन के विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना 18 अक्टूबर,नाम निर्देशन हेतु अंतिम 25 अक्टूबर,नाम निर्देशन की जांच का 28 अक्टूबर,नाम वापसी हेतु अंतिम 30 अक्टूबर,मतदान 13 नवंबर,मतगणना 23 नवंबर को होगी तथा 25 नवंबर के पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जाएगा।उन्होंने यह भी अवगत कराया कि माननीय आयोग के निर्देशानुसार संपूर्ण जनपद में अधिसूचना प्रभावी है।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशःअनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया।प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 15 अक्टूबर की मतदाता सूची के अनुसार 277कटेहरी विधानसभा में कुल 400875 मतदाता है,जिसमें 210568 पुरुष,190306 महिला तथा एक थर्ड जेंडर मतदाता हैं।जेंडर रेशियो 904, ईपी रेशियों 65.06% है। इसमें 7667(1.91%) मतदाता 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के हैं।कटेहरी विधानसभा में कुल 280 मतदान केन्द्रों के अंतर्गत 425 मतदेय स्थल है, सभी मतदेय स्थलों की डिजिटल मैपिंग की जा चुकी है सभी मतदेय स्थलों पर एएमएफ(AMF–Assured Minimum Facility)/मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।विधानसभा कटेहरी में चिन्हित दिव्यांगों मतदाताओं की संख्या 3381 है जिसमें 2125 पुरुष,1256 महिला मतदाता हैं। 85 प्लस मतदाताओं की संख्या 2560 है जिन्हें घर पर मतदान की सुविधा दी जाएगी। राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर से मतदान पार्टियां रवाना की जाएंगी,राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर अंबेडकर नगर में स्ट्रांग रूम बनाया गया है जहां पर मतदान पार्टियों की वापसी होगी तथा मतगणना स्थल भी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर अंबेडकर नगर को बनाया गया है।
आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु 3 वीडियो निगरानी टीमें,9 फ्लाइंग स्क्वायड,9 स्टैटिक सर्विस टीमें,2 वीडियो अवलोकन टीमें, एक मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति,3 लेखा टीमें,एक नोडल व्यय अनुवीक्षण समिति तथा एक लिकर मॉनिटरिंग टीम गठित कर दी गई है।आदर्श आचार संहिता के क्रियान्वयन हेतु आदर्श आचार संहिता टीम की भी तैनाती की जा चुकी है और आदर्श आचार संहिता से संबंधित समस्त कार्रवाई की जा रही है। 32 अंतर्जनपदीय वैरियर एवं 40 वैरियर जनपद के अंदर बनाए जाएंगे।कलेक्ट्रेट में टेलीफोन एवं वायरलेस की सुविधा से युक्त निर्वाचन कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कॉल सेंटर द्वारा मतदाताओं से वार्तालाप की व्यवस्था की जाएगी। कंट्रोल रूम का नंबर–05271–244440, हेल्पलाइन नंबर–1950, ई–मेल ऐड्रेस – dmamb@up.nic.in तथा admambedkarnagar@gmail.com है।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ महेश चंद्र द्विवेदी सहित इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधु मौजूद थे ।
महिला थानाध्यक्ष ने वैवाहिक जोड़े का सुलह समझौता कराकर लौटाई खुशियां
पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर नारी सशक्तिकरण अभियान के दृष्टिगत महिला थाना में आवेदिका सपना पत्नी तुलसीराम निवासी बाकरगंज रोशनगढ़ थाना मया बाजार जनपद अयोध्या द्वारा 9 अक्टूबर को प्रार्थना पत्र दिया गया।जिसमे दोनों पति पत्नी के मध्य काफी समय से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों को समझाया गया। मुझ थानाध्यक्ष महिला प्रियंका पांडेय द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए व हेल्प डेस्क कर्मचारी महिला आरक्षी प्रिया मिश्रा व सविता द्वारा दोनों पक्षों की मध्यस्थता कराई गई। दोनों को काफी समझाने के बाद दोनों साथ रहने को तैयार हुए ।दोनों का दिनांक 16.10.24 को सुलह कराया गया।दोनों को एक साथ खुशी खुशी विदा किया गया।