-पुलिस कमिश्नरेट के 92 पूजा स्थलों पर होगा आयोजन, सभी तैयारियां पूरी,शहर के सभी घाटों और आयोजन स्थलों का पुलिस अफसर कर चुके निरीक्षण, खुद पुलिस आयुक्त ने देखी प्रमुख स्थलों की व्यवस्थाएं
-निरीक्षण में पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारी रहे शामिल,आयोजन कमेटी के साथ बैठक कर निपटाई गईं सभी समस्याएं,सभी नहरों और नदी घाटों पर लगाया गया पर्याप्त पुलिसबल,पीएसी की मोटर बोट और गोताखोरों हुए मुस्तैद
-
REPORT BY:AAJNATIONAL NEWS DEASK || EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ। राजधानी में दशहरा, धनतेरस, दीपोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने के बाद अब कमिश्नरेट पुलिस कल सात नवंबर गुरुवार को होने वाले महापर्व छठ पूजा के आयोजन के लिये अपनी कमर कस ली है। पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर और सभी जोन के डीसीपी महापर्व के लिये व्यवस्थाएं दुरूस्त करने को लेकर निरीक्षण पर निकले,स्थलों पर जहां सुधार की जरूरत दिखी वहां निर्देश दिये जहां कमी दिखी वहां संबधित को फटकार लगाकर जल्द सुधार करने का अल्टीमेटम भी दिया।सात नवंबर गुरुवार को लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के त्योहार के लेकर नगर निगम ने जहाँ साफ सफाई और विद्युत विभाग ने बिजली तो कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही भीड़ मैनेजमेंट के लिये पूरी तैयारी कर ली है। मंगलवार देर रात तक तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद बुधवार सुबह से ही पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने छठ पूजा के कई आयोजन स्थलों को संबधित जोन के डीसीपी व अन्य अधिकारियों के साथ खुद मौके पर देखा। इसी के साथ वहां पर लाइटिंग, बैरीकेडिंग आदि के मजबूत इंतजाम के साथ गोताखोरों और मोटर बोट की व्यवस्थाओ को भी चॉक चौबंद किया । छठ पूजा का आयोजन पूर्वी जोन में 39, पश्चिमी जोन में 13, उत्तरी जोन में 13, दक्षिणी जोन में 19 और मध्य जोन में 8 स्थानों पर और पूरे कमिश्नरेट में 92 स्थलों पर छठ पूजा का आयोजन होगा। इन सभी स्थानों पर लोग छठ पूजा करेंगे। वही इन स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी जुटेगी। पुलिस आयुक्त ने बुधवार शाम तक सभी प्रकार की तैयारियां पूरी करने के लिये निर्देश दिये। साथ ही कहा कि कहीं कोई कसर न रहे नहीं तो कारवाई के लिये तैयार रहें। अधिकारियों ने थानाक्षेत्र ठाकुरगंज-गऊघाट, कुड़ियाघाट, थानाक्षेत्र वजीरगंज-लल्लूमल घाट, शहीद स्मारक, थानाक्षेत्र चौक- पक्कापुल, थानाक्षेत्र हसनगंज-हनुमान सेतु, थानाक्षेत्र महानगर-निशातगंज, खाटू श्याम मंदिर घाट, थानाक्षेत्र गौतमपल्ली-गोमती बैराज, थानाक्षेत्र कैण्ट-पिपराघाट, थानाक्षेत्र बीकेटी मां चन्द्रिका देवी घाट का निरीक्षण किया। इन आयोजन स्थलों पर अन्य स्थलों से अधिक भीड़ रहती है।छठ पूजा के लिये सभी आयोजन स्थलों की सुरक्षा में पर्याप्त पुलिस बल को लगाया गया है। इसके साथ ही पुलिस ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से भी मंदिरों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुख्ता करेगी। आयोजन को लेकर 7 एसीपी, 38 निरीक्षक, 227 उपनिरीक्षक, 31 महिला उपनिरीक्षक, 97 मुख्य आरक्षी, 283 आरक्षी तथा 231 महिला आरक्षी को डयूटी पर लगाया गया है। इसके अलावा 2 कंपनी पीएसी, एक प्लाटून फ्लड राहत बल को लगाया गया है।पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर की माने तो छठ पर्व पर घाटों पर अस्थाई शौचालय, सफाई, कीटनाशक का छिड़काव और महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम जैसी सुविधाओं का विशेष प्रबंध किया जाएगा।छठ पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सकों की टीम सहित एंबुलेंस उपलब्ध होगी।पूजा के दौरान घाटों पर पानी के बहाव की उचित व्यवस्था होगी, और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गहरे पानी में जाने से रोकने हेतु बैरिकेडिंग, जल पुलिस, स्टीमर और मोटर बोट की व्यवस्था की जाएगी।श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर फिसलन से बचने के लिए घाटों पर स्थायी और अस्थाई सीढ़ियों का निर्माण नगर निगम द्वारा किया जाएगा।महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और सादे वस्त्रों में महिला पुलिस की तैनाती की जाएगी ताकि छेड़छाड़, चेन स्नेचिंग और बच्चों के गुम होने की घटनाओं पर नियंत्रण रखा जा सके।हर घाट पर कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें घाट प्रभारी नियुक्त रहेंगे।छठ पूजा के आयोजकों और समितियों के साथ बैठक कर उन्हें प्रेरित किया जाएगा कि श्रद्धालुओं के भीड़ पर नियंत्रणके लिए एक व्यक्ति के साथ एक सहायक ही लेकर आने की सलाह दी जाए।घाटों पर दीप जलाने और पटाखे जलाने से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए फायर टेंडर, अग्निशमन उपकरण और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
घाटों की सुरक्षा का मजबूत प्लान, हर ओर रहेगी मुस्तैदी
पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने बताया कि घाटों की सुरक्षा के उन्होंने मजबू प्लान तैयार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस और आयोजन कमेटी के बीच संवाद के लिये वाट्सएप ग्रुप बनाया है। वही स्नान और आयोजन वाले सभी स्थलों पर पुलिस और पीएसी तैनात रहेगी। इसके आलावा सभी पीएसी की मोटरबोट और गोताखोरों को एक्शन मोड में रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि अच्छी व्यवस्था देने के लिये माइक्रोलेवल से सुरक्षा तैयारी करने के निर्देश – सभी आयोजन स्थलों पर पार्किंग व्यवस्था, बैरीकेडिंग आदि व्यवस्थाएं पूरी -घाटों पर गोताखोरों के मोबाइल नंबर व संबंधित थाना इंचार्ज का नंबर अंकित -सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी करके पुख्ता सुरक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम घाटों पर प्रकाश व सफाई की पर्याप्त व्यवस्था करवा रहा है।